Sawan Mangla Gauri Vrat 2024: सावन मास का मंगला गौरी व्रत महिलाओं के लिए अत्यंत खास माना गया है. भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित इस व्रत के प्रभाव से पति की लंबी उम्र होने की मान्यता है. यही वजह है कि हर साल सावन के प्रत्येक मंगलवार को शादीशुदा महिलाएं मंगला गौरी का व्रत रखती हैं. वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल सावन में चार मंगला गौरी व्रत पड़ेंगे. इस साल पहला मंगला गौरी व्रत 23 जुलाई को रखा जाएगा. इसके बाद क्रमशः 30 जुलाई, 06 और 13 अगस्त को भी मंगला गौरी व्रत रखा जाएगा. आइए जानते हैं कि महिलाएं किस प्रकार मंगला गौरी का व्रत रखें ताकि उनके पति को लंबी आयु का वरदान प्राप्त हो सके.
सावन में शिवजी की कृपा पाने के लिए जिस प्रकार सोमवार का महत्व है, ठीक उसी तरह अखंड सौभाग्य की कामना को लेकर महिलाएं मंगला गौरी व्रत रखती हैं. मंगला गौरी व्रत की परंपरा बहुत पुरानी है. मान्यता है कि जो महिलाएं विधिपूर्वक इस व्रत को रखती हैं, उन्हें मां पार्वती के आशीर्वाद से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है. कहा जाता है कि मंगला गौरी व्रत के प्रभाव से पति की आयु लंबी होती है.
मंगल गौरी व्रत नियम के मुताबिक, सावन सावन में पड़ने वाले मंगलवार को ब्रह्म मुहूर्त में उठकर दैनिक कर्म यानी स्नान इत्यादि से निवृत हो जाएं. इसके बाद साफ वस्त्र पहनकर मंगला गौरी व्रत का संकल्प लें. इतना करने के बाद पूजा स्थल पर माता पार्वती की प्रतिमा या चित्र स्थापित करें. पूजन के दौरान माता गौरी को सोलह श्रृंगार की वस्तुएं अर्पित करें. माता पार्वती को श्रृंगार की वस्तुएं अर्पित करने के साथ ही उन्हें 16 लड्डू और 16 मालाएं अर्पित करें. फिर, माता पार्वती के सामने धूप-दीप इत्यादि जलाकर उन्हें भोग लगाएं. भोग लगाने के बाद माता पार्वती की आरती करें.
सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।
शरण्येत्र्यंबके गौरी नारायणी नमोस्तुते।।
कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारं भुजगेंद्रहारम्।
सदावसतं हृदयारविन्दे भवं भवानी सहितं नमामि।।
धर्म शास्त्रों के जानकारों के मुताबिक, मंगला गौरी व्रत कुंवारी कन्याएं भी रख सकती है. मान्यता है कि कुंवारी कन्याएं अगर इस व्रत को विधि पूर्वत रखकर उसका उद्यापन करती हैं तो उन्हें मनोनुकूल वर की प्राप्ति होती है. कहा जाता है कि मंगला गौरी का व्रत रखने से घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है.
यह भी पढ़ें: कब से शुरू हो रहा है सावन? नोट कर लें सोमवार व्रत की तिथियां
भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…
वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…
ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…
लीडिंग कंसल्टिंग फर्म मेरसर (Mercer) द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए कॉस्ट ऑफ…