Shardiya Navratri 2022: शारदीय नवरात्र का दूसरा दिन माता के दूसरे स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी को समर्पित है. ऐसी मान्यता है कि देवी ब्रह्मचारिणी की पूजा करने से सभी कार्य सफल होते हैं और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. तो आइए जानते हैं कैसे करें मां ब्रह्मचारिणी की पूजा और उनका मंत्र जाप.
पौराणिक कथाओं के मुताबिक, मां ब्रह्मचारिणी का जन्म पार्वती के रूप में पर्वतराज के घर में पुत्री के रूप में हुआ था. भगवान शिव से शादी के लिए नारद जी ने मां पार्वती को व्रत रखने की सलाह दी थी. भगवान शिव को पाने के लिए देवी मां ने निर्जला, निराहार होकर कठिन तपस्या की थी. हजारों साल तपस्या करने के बाद ही मां पार्वती को तपश्चारिणी या ब्रह्मचारिणी नाम से जाना जाता है.
मां दुर्गा के दूसरे अवतार मां ब्रह्मचारिणी के स्वरूप की हम बात करें, तो उन्होंने दाहिने हाथ में जप की माला और बाएं हाथ में कमंडल रहता है. देवी ब्रह्मचारिणी साक्षात ब्रह्म का स्वरूप है यानी तपस्या का रूप है.
नवरात्र के दूसरे दिन मां दुर्गा के दूसरे रूप की पूजा की जाती है. इस दिन सुबह के समय उठकर सभी कामों से निवृत्त होकर स्नान आदि करके साफ-सुथरे वस्त्र पहनें. इसके बाद मां दुर्गा का मनन करें. अगर आपने कलश की स्थापना की है, तो उसकी पूजा विधिवत तरीके से करें. इसके बाद मां दुर्गा और उनके स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी की पूजा करें. सबसे पहले माता को जल अर्पित करें. इसके बाद फूल, माला, रोली, सिंदूर चढ़ाए. फिर एक पान में सुपारी, लौंग, इलायची , बताशा और सिक्का रखकर चढ़ाए. फिर भोग में मिठाई आदि चढ़ाए. इसके बाद घी का दीपक और धूप बत्ती जलाएं और दुर्गा चालीसा के साथ दुर्गा सप्तशती का पाठ भी करें. इसके बाद हाथ में एक फूल लेकर मां का ध्यान करें और उनके मंत्रों का जाप करें. अंत में फूल मां के चरणों में चढ़ाएं और विधिवत तरीके से आरती करें.
–भारत एक्सप्रेस
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने बताया कि अमृत भारत संस्करण 2.0 को देखकर…
Maha Kumbh के इस भव्य आयोजन में 16 जनवरी को शंकर महादेवन, रवि, 17 को …
सचिवालय ने दिल्ली हाईकोर्ट को सूचित किया है कि फरवरी में विधानसभा का कार्यकाल समाप्त…
Tahir Hussain ने कहा है कि उसे अंतरिम जमानत दिया जाए जिससे वह चुनाव लड़…
गुरुवार (9 जनवरी) शाम को डोनाल्ड ट्रम्प ने मामले को अपमानजनक बताया, लेकिन सुप्रीम कोर्ट…
Video: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर में शुक्रवार को हुए भारत एक्सप्रेस के मेगा कॉन्क्लेव…