आस्था

Mystery Of Paatal lok: इन जगहों को माना जाता है पाताल लोक का द्वार, बढ़ते ही जा रही है यह चीज

Mystery Of Paatal lok: रामचरितमानस और कई धार्मिक ग्रंथों में कई जगहों पर पाताल लोक (Paatal lok) का जिक्र मिलता है, माना जाता है कि धरती के नीचे कहीं पताल लोक बसा हुआ है. मौजूदा दौर में भी कई लोगों ने इसे खोजने का प्रयास किया है.

वैज्ञानिकों के अलावा आर्कियोलॉजिस्ट और धर्म के जानकार भी पाताल लोक की खोज में लगे हुए हैं. माना जाता है कि पाताल लोक (Paatal lok) धरती की सतह के काफी नीचे बसा हुआ है.

वैसे काल्पनिक तौर पर अगर हम पाताल लोक के बारे में सोचें तो ऐसी जगह का ख्याल आता है, जहां खतरनाक जीव जंतु और दुष्ट आत्माएं निवास करती हैं.

रामचरितमानस में भी बाली को पाताल लोक का राजा माना गया है. इसके अलावा हिंदू धर्म में कई बार इस तथ्य का जिक्र आता है की धरती से लेकर पाताल तक केवल इन्हीं (अलग-अलग) राजा का राज था. हाल में ही हुई कुछ खुदाई में निकली गुफाओं को देखकर माना जाता है कि वहां से पाताल लोक का रास्ता जा सकता है.

इसे भी पढ़ें: Mystery of Ashwathama: क्या अश्वत्थामा आज भी धरती पर अपना इलाज ढूंढ रहे हैं, आखिर क्यों कहा जाता है कि वह अमर हैं

हकीकत में है पताल लोक !

भगवान विष्णु ने राजा बलि को पाताल लोक का राजा बताया था. और ऐसा माना जाता था कि वह सुतल नामक पाताल के राजा थे, जोकि वर्तमान में केरल राज्य के नीचे पड़ता है.

आपने पृथ्वी पर पाताल द्वार, पाताल भैरवी, पताल दुर्ग, पातालपानी, पाताल भुवनेश्वर आदि कई ऐसे नामों को सुना होगा, जिससे इस बात का अंदाजा मिलता है कि पाताल लोक (Paatal lok) कोई काल्पनिक जगह नहीं बल्कि हकीकत हो सकता है.

तो इन जगहों से जाया जो सकता है पाताल लोक !

आपने यह भी सुना होगा कि नर्मदा नदी पताल नदी है. इससे एक अंदाजा यह भी लगाया जाता है कि धरती पर कुछ ऐसी जगहें हैं. जहां से पाताल लोक में पहुंचा जा सकता है.

इसे भी पढ़ें: Dashavatara Temple: विष्णु के इस दशावतार मंदिर को माना जाता है दुनिया के सबसे पुराने मंदिरों में से एक

रहस्य तब और बढ़ जाता है जब संसार के अलग-अलग देशों में भी पाताल लोक से जुड़ी कुछ बातों का पता चलता है. पृथ्वी पर कुछ ऐसी गुफाएं भी मिली हैं, जिनका एक सिरा तो दिखता है, लेकिन दूसरे सिरे का अंत कहां पर है यह पता ही नहीं चलता.

इन गुफाओं में पिथौरागढ़ की पाताल भुवनेश्वर गुफा और जोधपुर के पास स्थित एक गुफा ऐसी ही है. पिथौरागढ़ में तो देवी देवताओं की कई मूर्तियां भी बनी हुई है. इन मूर्तियों के पास ही एक ऐसा खंभा है, जोकि लगातार बढ़ते ही जा रहा है.

क्या बंगाल में हैं पाताल लोक के निवासी ?

इसके अलावा माना जाता है कि बंगाल में भी कुछ रहस्यमई जगहें ऐसी हैं जहां से पाताल लोक जाया जा सकता है. बंगाल की खाड़ी के आस पास ही नाग लोक होने का जिक्र मिलता है.

अगर हम यहां जाएं तो पाएंगे कि यहां प्राचीन काल से ही एक नाग संप्रदाय नामक प्रजाति भी रहती है. शायद यह संप्रदाय पुरातन पाताल लोक का निवासी हो.

इसे भी पढ़ें: Maa Baglamukhi Temple: मां बगलामुखी दिलाती हैं शत्रुओं पर विजय, इन जगहों पर हैं माता के मंदिर

देवताओं ने रखा था पाताल में अमृत

समुद्र किनारे के जिन इलाकों में दूर तक रेगिस्तान का बसेरा रहता था, प्राचीन काल में उसे भी पताल माना जाता था. पाताल लोक के विषय में एक और बात यह भी मानी जाती है कि देवताओं ने राक्षसों का खात्मा करते हुए जब अमृतपान किया था, तब उन्होंने अमृत पीने के बाद उसके बचे हुए भाग को पाताल में ही रख दिया था.

इसलिए जमीन के नीचे से हमेशा अग्नि निकलती रहती है. यही कारण है कि से शैवालों के रूप में धरती के नीचे आग जलती रहती है. धार्मिक ग्रंथो, मिथकों और घटनाओं का एक दूसरे से तारतम्य जोड़ने पर ऐसा लगता है कि पाताल लोक धरती पर कहीं न कहीं तो वास्तव में है.

Rohit Rai

Recent Posts

Election Result Live Updates: महाराष्ट्र और झारखंड में मतगणना जारी, रुझानों में महायुति की बंपर बढ़त

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद पूरे देश की निगाहें इन दो राज्यों पर…

1 hour ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने RSS सदस्य शांतनु सिन्हा पर दर्ज मानहानि के मामले में BJP नेता अमित मालवीय को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…

10 hours ago

अफगानिस्तान में महिलाएं क्यों नारकीय जीवन जीने के लिए अभिशप्त हैं?

महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…

10 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने चांदनी चौक के आसपास के क्षेत्रों से अवैध गतिविधियों को हटाने का दिया निर्देश

पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…

11 hours ago

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

12 hours ago