Today Horoscope 22 February 2024: ज्योतिष शास्त्र के जानकार आचार्य मनोज नय्यर के जानिए आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal) और दिन के खास उपाय.
चतुर्थ भाव में बैठे स्वराशि चंद्रमा आज घर में खुशियों का माहौल बना रहे हैं. घर में आज मेहमानों का आगमन रहेगा. अतिथि सत्कार में आज आप व्यस्त रहेंगे.
भाग्यशाली संख्या- 2
भाग्य का मीटर- 85%
लग्नेश शुक्र का आज शत्रु मंगल के साथ युति करना आपको बहुत इमोशनल बना रहा है. जो लोग प्रेम में हैं उन्हें आज कोई भी निर्णय बहकावे में आकर नहीं लेना. अन्यथा को लांछन भी लग सकता है.
भाग्यशाली संख्या- 8
भाग्य का मीटर- 45%
राशि स्वामी नवम भाव में स्थित हैं. आज आप अपने पिता को पूर्ण सहयोग और समर्पण कर रहे हैं. किसी किन्नर की सेवा करना आज आपके लिए लाभकारी है.
भाग्यशाली संख्या- 6
भाग्य का मीटर- 60%
राशि स्वामी चंद्रमा लग्न में बैठकर आपके चेहरे की सौम्यता को बढ़ा रहे हैं. आज आप मन और मस्तिष्क दोनों से प्रसन्न हैं. दिन की शुरुआत किसी बुजुर्ग महिला के आशीर्वाद से करें.
भाग्यशाली संख्या- 9
भाग्य का मीटर- 75%
छठे भाव में बैठे मित्र मंगल आज आपको शत्रुओं पर विजय दिलवा रहे हैं. जो छात्र किसी प्रतियोगी में बैठेंगे आज सफलता उनके कदम चूमेगी. सूर्य देव की आज आराधना करें.
भाग्यशाली संख्या- 8
भाग्य का मीटर- 80%
लग्न में बैठे केतु आज मन में बुरे विचार ला रहे हैं.आज मन को एकाग्र रखें. गायत्री मंत्र का जाप करना आज आपके लिए विशेष फलकारी है.
भाग्यशाली संख्या- 3
भाग्य का मीटर- 45%
राशि स्वामी का चतुर्थ भाव में बैठना आज घर में खुशियों का माहौल बना रहा है. जो लोग मीडिया के क्षेत्र से जुड़े हैं आज उन्हें अपने कार्यक्षेत्र में बड़ी सफलता प्राप्त होगी.
भाग्यशाली संख्या- 1
भाग्य का मीटर- 90%
छठे भाव में मित्र बृहस्पति की स्थिति आज आपके लिए धन का प्रबंध करेगी. जो लोग व्यापार के लिए कोई लोन लेना चाहते हैं आज प्रयास करें, उन्हें सफलता प्राप्त होगी.
भाग्यशाली संख्या- 4
भाग्य का मीटर- 80%
तृतीय भाव में बैठे सूर्य आज आपको अभिमानी बना रहे हैं. आज आप छोटे भाई-बहनों को दंड भी दे सकते हैं, जो परिवार में कटुता बढ़ाएगा. संयम से रहें.
भाग्यशाली संख्या- 2
भाग्य का मीटर- 40%
मित्र शुक्र की स्थिति चेहरे पर वो सौम्यता ला रहे हैं विपरीत लिंगी आप आप पर मोहित हुए बिना नहीं रह पाएंगे. जो लोग किसी साथी की तलाश में हैं. आज उनको एक नया साथी मिल सकता है. दिन शुभ है.
भाग्यशाली संख्या- 6
भाग्य का मीटर- 85%
12 वें भाव में बैठे शत्रु मंगल आज आपको एक्सीडेंट का योग बना रहे हैं. वाहन को बहुत सावधानी से चलाएं. वरना आपको पश्चाताप उठाना पड़ सकता है.
भाग्यशाली संख्या- 5
भाग्य का मीटर- 45%
सप्तम भाव में केतु की स्थिति जीवनसाथी के साथ संबंध विच्छेद करा सकती है. बहुत संयम से दिन को निकालें. गणपति जी की आज आराधना करें.
भाग्यशाली संख्या- 7
भाग्य का मीटर- 40%
जिनका भी आज जन्मदिन है वो आज यथा शक्ति गरीबों को पीली मूंग की दाल दान करें. यदि आज आप ऐसा करते हैं तो पूरा वर्ष खुशियां और सफलताएं आपको प्राप्त होंगी.
जिनकी भी शादी की सालगिरह है, वे धर्म स्थान में जाकर लोगों को गीता भेंट करें. आज आप ऐसा करेंगे, दोनों का प्रेम आपस में बढ़ेगा, परिवार में खुशियां आएंगी और जीवन में सुमंगल ही सुमंगल होगा.
बैंगन का सेवन आज बिल्कुल भी ना करें. ये आज आपके लिए अनिष्टकारी है.
आज घर की पहली रोटी गोमाता को भेंट करें. यदि आज के दिन यह कार्य आप करते हैं तो आपका पूरा दिन बहुत ही योगकारी मंगलकारी और कल्याणकारी गुजरेगा.
-भारत एक्सप्रेस
इस मामले में लालू प्रसाद यादव सहित उनके परिवार के पांच सदस्य आरोपी है. इसमें…
राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश 'भाईजी' ब्रह्माकुमारीज संस्था के मीडिया प्रभाग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इंदौर…
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत सनी लियोनी को हर महीने…
winter care for pregnant women: सर्दी में प्रेग्नेंसी के दौरान विटामिन डी की कमी हो…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है लेकिन BCCI ने टीम को सुरक्षा…
बाजार का रुख सकारात्मक रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,223 शेयर हरे निशान में…