Weekly Vrat Tyohar: मकर संक्रांति से ही शुभ कार्यों की शुरूआत होने लगती है. ऐसे में संक्रांति के बाद पड़ने वाला यह पहला सप्ताह धार्मिक कार्यों के लिहाज से भी बेहद खास है. हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ मास के इस सप्ताह में जहां मौनी अमावस्या, स्नान और व्रत के लिए काफी खास है, वहीं षटतिला एकादशी और प्रदोष व्रत जैसी महत्वपूर्ण तिथियों के चलते इस सप्ताह की महत्ता काफी बढ़ जाती है.
माघ मास के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि के साथ शुरु होने वाले इस सप्ताह का समापन माघ मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को हो रहा है. आइए जानते हैं इस सप्ताह पड़ने वाले व्रत और त्योहारों के बारे में.
षटतिला एकादशी
2023 के माघ मास में इस बार षटतिला एकादशी 18 जनवरी 2023, बुधवार को मनाई जाएगी. नाम के अनुरुप ही इस दिन तिल का दान और इससे बनी वस्तुओं का उपयोग करना शुभ माना जाता है. ज्योतिष के अनुसार 18 जनवरी के दिन पड़ने वाली षटतिला एकादशी पर शुभ मुहूर्त की शुरुआत 17 जनवरी 2023 को शाम 06 बजकर 05 मिनट से ही हो जाएगी.
वहीं इस इस एकादशी का समापन 18 जनवरी 2023 शाम 04 बजकर 03 मिनट पर होगा. वहीं व्रत का पारण 19 जनवरी को सुबह 07 बजकर 15 मिनट से 09 बजकर 29 मिनट के बीच किया जा सकता है. उदयातिथि के मुताबिक षटतिला एकादशी का व्रत 18 जनवरी को रखा जाएगा.
प्रदोष व्रत (कृष्ण पक्ष)
पंचांग के मुताबिक, प्रत्येक महीने की कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है. इस बार यह व्रत 19 जनवरी, गुरुवार 2023 के दिन पड़ रहा है. इस दिन गुरुवार होने के कारण इसे गुरु प्रदोष व्रत के नाम से भी जाना जाता है. गुरु प्रदोष के दिन भगवान शिव की पूरे विधि विधान से पूजा करने पर सभी तरह की मनोकामना पूरी होती है.
इसे भी पढ़ें: Magh Maas 2023: माघ मास की इन 4 तिथियों पर गंगा स्नान से पूरी होगी मनोकामना, प्रयागराज की महिमा अपरंपार
मौनी अमावस्या
माघ मास की अमावस्या को माघ अमावस्या, मौनी अमावस्या और माघी अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है. माघ माह में मौनी अमावस्या के दिन नदियों के किनारे स्थित धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहती है. इस साल मौनी अमावस्या तिथि की शुरुआत 21 जनवरी शनिवार के दिन सुबह 06 बजकर 17 मिनट पर होगी. वहीं इसका समापन 22 जनवरी रविवार को सुबह 2 बजकर 22 मिनट पर होगा.
मायोंग के बारे में कहा जाता है कि यहां के लोग काले जादू में पारंगत…
दिल्ली दंगे के दौरान पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल की हत्या के दो आरोपी…
समाज में उल्लेखनीय योगदान करने वाली 11 विशिष्ट विभूतियों को काशीराज डॉ विभूति नारायण सिंह…
दिल्ली हाईकोर्ट ने विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों के लिए दिल्ली नगर निगम (MCD) के पार्षदों को…
झारखंड के साहिबगंज में 1,250 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के अवैध पत्थर उत्खनन से…
अमेरिका के राष्ट्रपति को सालाना 400,000 डॉलर का वेतन मिलता है, जो लगभग 3.36 करोड़…