आस्था

ज्योतिष की सबसे बड़ी भविष्यवाणी: 4 जून को किसकी बनेगी सरकार और कौन होगा भारत का अगला प्रधानमंत्री? जानिए सबकुछ

Lok Sabha Election 2024 Result Astrology Prediction: लोकसभा चुनाव के आखिरी और सातवें चरण का चुनाव 1 जून (शनिवार) को होने वाला है. इस चरण के चुनाव में संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी शामिल है, जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उम्मीदवार हैं. एक जून को आखिर चरण का चुनाव खत्म होने के बाद 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे लेकिन उससे पहले लोग जानना चाह रहे हैं कि आखिर अबकी बार किसकी सरकार बनेगी? आइए पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की कुंडली का विश्लेषण करते हुए बताते हैं कि किसकी बनेगी इस बार सरकार.

प्रधानमंत्री मोदी की कुंडली

लग्न कुंडली के अनुसार मोदी जी की कुंडली वृश्चिक लग्न की है. इनकी कुंडली के स्वामी मंगल देव हैं. मोदी जी की लग्न व जन्म राशि वृश्चिक ही है. ऐसे में कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं की बात करते हैं.

1. मंगल व चंद्रमा लग्न में स्थित है वहां मंगल देव रोचक नाम का पंच महापुरुष योग बनते हैं. साथ ही चंद्रमा के साथ नीच भंग राजयोग भी बनाते हैं.

2. मंगल देव छठे व पहले घर के स्वामी हैं और लग्न में बैठे हैं. इसलिए दुश्मन कभी भी इनसे जीत नहीं पाएंगे.

3. सप्तमेश शुक्र देव दशम भाव में बैठा है. उनके साथ चतुर्थ भाव के स्वामी शनि देव भी दशम भाव में बैठे हैं. अर्थात न्याय से जुड़ी बातें हमेशा करेंगे.

4. गुरु व शुक्र केंद्र में आमने-सामने बैठे हैं. इसका मतलब जो जैसी भाषा में समझेगा उसको वह वैसे ही समझाएंग. अर्थात जैसे को तैसा. ये हमेशा जनहित में देश हित में ही कार्य करेंगे.

4. चतुर्थ व दर्शन भाव को शनि देव प्रभावित कर रहे हैं. अतः हमेशा न्याय संगत व तर्कसंगत बातें करेंगे.

5. एकादश भाव में सूर्य-बुध से बुधादित्य योग का भी निर्माण हो रहा है. अतः नरेंद्र मोदी हमेशा राजा की तरह रहेंगे व देश को एक सम्मानजनक स्थिति में पहुंचा देंगे.

मई 2023 से मंगल में बृहस्पति की अंतर्दशा 21 अप्रैल 2024 तक चलेगी. मंगल की महादशा 29 नवंबर 2021 से 29 नवंबर 2028 तक रहेगी. अतः मंगल की दशा में भी नरेंद्र मोदी को बहुत लाभ होगा. भारतीय सेना का सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ेगा. रोचक पंच महापुरुष योग के कारण मोदी जी की छवि एक निडर नेता की होगी.

गुरु की अंतर्दशा के कारण दुनिया के सभी नेता मोदी जी को अपना नेता मानने लगेंगे. दशम भाव में शुक्र के कारण चुनौतियां तो बहुत मिलेंगी लेकिन मोदी जी इन सब पर बृहस्पति के कारण विजय पाएंगे. 2028 तक मंगल की महादशा के कारण भारत की सेना पूरे विश्व में एक सम्मानजनक स्थिति में होगी.

पीएम मोदी के लिए आने वाला समय कैसा होगा?

मंगल में बृहस्पति की अंतर्दशा के कारण आने वाले लोकसभा चुनाव में मोदी जी की पार्टी की भारी विजय होगी व एक बार फिर से मोदी जी तीसरी बार लगातार प्रधानमंत्री बनेंगे. अप्रैल 2024 से जून 2025 तक मोदी जी देश हित में बड़े फैसला करेंगे. जून 2025 से 2026 तक मोदी जी को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत आ सकती हैं. जिसमें इन्हें अपने पेट का विशेष ध्यान रखना होगा. कुल मिलाकर के अगर हम देखें तो नवंबर 2028 तक निशकंटक राजसत्ता के योग है. विपक्ष या दुश्मन कितना भी प्रबल हो लेकिन 2028 के अंत तक मोदी जी का कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे. अंत में एक बार फिर से माननीय प्रधानमंत्री जी को अनेक बधाइयां.

राहुल गांधी की कुंडली

राहुल गांधी की कुंडली के स्वामी शनि देव है क्योंकि इनकी कुंडली मकर लग्न की है और शनि देव चतुर्थ भाव में नीच होकर बैठे हैं. इसका अर्थ यह है कि इनका मकान संपत्ति के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है और इनको स्वास्थ्य के लिए भी लड़ना पड़ सकता है. शनि के नीच होना उनकी वाणी को असरदार नहीं बनाएगा. अर्थात् वे अगर किसी से भी कुछ बात करेंगे तो उनकी बातें ज्यादा प्रभावशाली नहीं रहेगी.

राहुल गांधी की कुंडली में चंद्र देव 11वें घर में वृश्चिक राशि में बैठते हैं जो कि नीच के हैं. इसका मतलब यह है कि इनका जो चंद्रमा होगा वह सप्तम भाव का स्वामी है जो कि नीचे होकर 11 घर में बैठता है अर्थात उनके विवाह में विलंब रहेगा या विवाह होगा ही नहीं. इनके लिए गठबंधन भी ठीक नहीं रहेगा क्योंकि गठबंधन अगर यह किसी भी पक्ष करेंगे तो उसको नुकसान ही होगा. यानी, पार्टनरशिप उनके लिए शुभ नहीं रहेगी जबकि अकेले दम पर ही अच्छा करेंगे.

पंचम भाव का स्वामी शुक्र सप्तम भाव में आकर बैठता है इसका मतलब यह है कि राहुल गांधी जी के लव अफेयर तो हो सकते हैं लेकिन वह शादी तक नहीं पहुंचेंगे. अर्थात इन्हें अकेले जीवन जीना पड़ सकता है.

चतुर्थ भाव का स्वामी मंगल छठवें घर में बैठता है अर्थात इनको शासन सत्ता का सहयोग मिलना मुश्किल है और हो सकता है कि उनके शत्रुओं की संख्या भी ज्यादा हो जिसकी वजह से इनका मन परेशान रह सकता है.

चंद्रमा की नीचता के कारण और चंद्रमा के केंद्रम दोष में फंसे रहने के कारण अलगाववाद में विश्वास रखेंगे और एकाकी जीवन इनको पसंद आएगा. कभी-कभी इनको डिप्रेशन की भी शिकायत हो सकती है. अचानक मूड में परिवर्तन आ सकते हैं. वैसे बुध देव के पंचम भाव में बैठने के कारण यह एक युवराज की भांति कार्य करेंगे. दिल के एक साफ इंसान रहेंगे.

अगर हम वर्तमान समय की बात करें तो इस समय राहुल गांधी जी पर शनि की ढैया चल रही है जो कि जुलाई 2025 तक रहने वाली है. इसके अलावा इस समय मंगल में राहु की अंतर्दशा भी चल रही है जो 10 अक्टूबर 2024 तक रहेगी. हालांकि, यह समय उनके लिए अच्छा है. परंतु इनकी कुंडली में कोई भी राजयोग ना होने के कारण यह सत्ता पक्ष में नहीं आ पाएंगे.

मंगल छठवें घर में बैठने के कारण इन पर कोई केस भी चल सकता है जिसके कारण इनको परेशानी उठानी पड़ सकती है. अक्टूबर के बाद जब मंगल में बृहस्पति की दशा आएगी तो उस समय हो सकता है इनको कोई विशिष्ट पद मिल जाए. जिसके कारण उनके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. अर्थात् अक्टूबर 2024 के बाद इनका समय अच्छा रहेगा. विरोधी इनका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे.

राहुल गांधी जी की कुंडली में कोई भी राजयोग नहीं बनता है जिसकी वजह से शासन सत्ता का उपभोग इनके भाग्य में नहीं है. क्योंकि, इनके चंद्रमा और शनि नीच के हैं. इसलिए ये गरीब बेसहारा और बेजुबान प्राणियों की जितनी सेवा करेंगे उतना उनके जीवन के लिए अच्छा रहेगा. राहुल गांधी जी के आने वाले जीवन के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

4 जून को किसकी बनेगी सरकार?

अगर हम 4 जून के बारे में बात करें तो काउंटिंग सुबह 8:00 बजे शुरू होगी. उस समय की कुंडली मिथुन लग्न की होगी. कुंडली के अनुसार शनि देव भाग्य भाव अर्थात् नवम भाव में होंगे. गोचर का शनि भी कुंभ राशि में विराजमान है. भारतीय जनता पार्टी के लिए शनि बहुत शुभ है. अगर हम मोदी जी की कुंडली का विश्लेषण करें तो मोदी जी के लिए शनि राजयोग बनाता है.

शनि देव मोदी जी को न्याय संगत भी बनाते हैं. चंद्रमा और मंगल की युति एकादश भाव में चंद्र-मंगल महालक्ष्मी योग का निर्माण करती है. इन सभी विश्लेषण को देखते हुए यह पक्का है कि सरकार तो बीजेपी की ही बनेगी. द्वादश भाव में सूर्य देव शुक्र को अस्त कर देते हैं. इसका मतलब यह है जो लोग विलासी हैं वह सत्ता में बिल्कुल नहीं आ पाएंगे.

कह सकते हैं कि जिन लोगों का घोटाले से ज्यादा संबंध है वह सत्ता से दूर रहेंगे. अगर हम आंकड़ों की तरफ देखें तो बीजेपी को इस बार लोकसभा चुनाव में 280 से ज्यादा सीटों पर विजय प्राप्त होगी. अगर हम एनडीए गठबंधन की बात करें तो एनडीए गठबंधन को 340 से ज्यादा सीटों पर बहुमत प्राप्त होगा. इस बार बीजेपी को सीटों का फायदा 2019 की तुलना में दक्षिण व पश्चिम में ज्यादा होगा.

परंतु, उत्तर प्रदेश या कहे उत्तर भारत में बीजेपी को कुछ सीटों पर नुकसान भी होगा जिसके कारण एनडीए गठबंधन 370 के पार जाना मुश्किल रहेगा. वैसे हम सभी की ओर से एक बार फिर तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री के रूप में देखने के लिए शुभकामनाएं. प्रभु जी करें मोदीजी का तीसरा कार्यकाल स्वर्णिम सिद्ध हो.

एस्ट्रोलॉजर डॉ. संजीव शर्मा

Recent Posts

ICC Ranking: हार्दिक पांड्या टी 20 रैंकिंग में संयुक्त रूप से बने नए शीर्ष ऑलराउंडर

पांड्या दो पायदान ऊपर चढ़कर श्रीलंका के लेग-स्पिन ऑलराउंडर वानिंदु हसारंगा के बराबर शीर्ष क्रम…

50 mins ago

‘शहीद अग्निवीर अजय कुमार को लेकर फैलाई जा रही झूठी खबरों पर सेना ने दिया जवाब, एक्स पर पोस्ट के जरिए बताई सच्चाई

सेना ने आगे लिखा है कि भारतीय सेना अग्निवीर अजय कुमार के सर्वोच्च बलिदान को…

1 hour ago

Team India 4 July Full Schedule: टीम इंडिया का ऐसे होगा ग्रैंड वेलकम, पीएम मोदी से मुलाकात से लेकर मुंबई में विजय परेड तक, भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल

भारतीय टीम को गुरुवार को मुंबई में नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक एक विजय…

2 hours ago

पीएम मोदी की वायरल हो रही 27 साल पुरानी तस्वीर, जानें, सिंधु दर्शन पूजा से क्या है कनेक्शन

सिंधु दर्शन पूजा हजारों वर्षों से किया जाने वाला यह प्राचीन अनुष्ठान सप्त सिंधु सभ्यता…

3 hours ago