खेल

बुमराह ने सर्वोच्च रेटिंग वाले भारतीय टेस्ट गेंदबाज अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी की

भारत के तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने ब्रिस्बेन में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद आईसीसी पुरुष टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान मज़बूत कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बारिश से प्रभावित तीसरे टेस्ट में 94 रन देकर नौ विकेट लेने वाले बुमराह ने 14 अतिरिक्त रेटिंग अंक अर्जित किए, जिससे उनके कुल अंक करियर के सर्वोच्च 904 हो गए.

अपनी रेटिंग के साथ, बुमराह ने दिसंबर 2016 में पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड की बराबरी की और आईसीसी इतिहास में संयुक्त रूप से सर्वोच्च रेटिंग वाले भारतीय टेस्ट गेंदबाज़ बन गए. मेलबर्न में खेले जाने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में एक और टेस्ट के साथ, बुमराह के पास अश्विन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने का मौका है.

चौथे स्थान पर पहुंचे ट्रेविस हेड

दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा और ऑस्ट्रेलिया के जोश हेज़लवुड वर्तमान में क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं, लेकिन अंकों के मामले में बुमराह से काफी पीछे हैं.

ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड भारत के खिलाफ चल रही सीरीज में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए पुरुष टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. एडिलेड में शतक लगाने के बाद गाबा में 152 रनों की उनकी वीरतापूर्ण पारी ने उन्हें 825 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंचा दिया है.

शीर्ष दस में पहुंचे स्टिव स्मिथ

हेड के हमवतन स्टीव स्मिथ के तीसरे टेस्ट में शतक ने उन्हें एक बार फिर शीर्ष दस में पहुंचा दिया है. दूसरी ओर, भारत की पहली पारी में भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के शानदार प्रदर्शन ने उन्हें दस स्थान ऊपर 40वें स्थान पर पहुंचा दिया है.

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में गेंद से चार विकेट और 42 रन बनाने के बाद शीर्ष 10 ऑलराउंडरों में अपनी जगह वापस हासिल कर ली है.

हेनरिक क्लासेन ने लगाई छलांग

वनडे प्रारूप में, पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज में हेनरिक क्लासेन के तीन सनसनीखेज अर्धशतकों ने उन्हें 743 अंकों के साथ पुरुष वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में 13वें स्थान से पांचवें स्थान पर पहुंचा दिया है. इसी सीरीज में सैम अयूब के दो शानदार शतकों ने, जिसे पाकिस्तान ने 3-0 से जीता, 70वें स्थान से संयुक्त 23वें स्थान पर पहुंचाकर 603 अंक अर्जित किए.

22 वर्षीय अयूब ने सीरीज में अपने गेंदबाजी योगदान के बाद वनडे रैंकिंग में ऑलराउंडरों में अमेरिका के स्टीवन टेलर के साथ संयुक्त 42वें स्थान पर पहुंचकर प्रभावशाली 113 स्थान चढ़कर शानदार प्रदर्शन किया. अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में छह विकेट लेने के बाद वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में 43 स्थान चढ़कर 58वें स्थान पर पहुंचकर महत्वपूर्ण प्रगति की. उमरजई ने वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में भी पांच स्थान चढ़कर तीसरा स्थान हासिल किया. बांग्लादेश के वेस्टइंडीज के सफल मल्टीफॉर्मेट दौरे का समापन टी20 सीरीज में 3-0 की जीत के साथ हुआ और रैंकिंग उनके प्रभुत्व को दर्शाती है. महेदी हसन 13 पायदान चढ़कर टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष 10 में शामिल हो गए हैं, अब वे 10वें स्थान पर हैं.


ये भी पढ़ें- ICC ने घोषित किया Champions Trophy 2025 का शेड्यूल, 23 फरवरी को होगा भारत-पाकिस्तान का मैच


वेस्टइंडीज के रोस्टन चेस ने भी प्रभावित किया है, वे 11 पायदान चढ़कर 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं. अन्य बांग्लादेशी खिलाड़ियों में रिशाद हुसैन शामिल हैं, जो 21 पायदान चढ़कर 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं, और हसन महमूद 23 पायदान चढ़कर 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जिससे रैंकिंग में उनकी टीम की उपस्थिति और मजबूत हुई है.

-भारत एक्सप्रेस

आईएएनएस

Recent Posts

कोयला घोटाला: धन शोधन के आरोप में ACL और निदेशक आरोपमुक्त

राऊज एवेन्यू कोर्ट ने ACL और उसके निदेशकों को धन शोधन के मामले में आरोपमुक्त…

5 hours ago

Small Businesses In India: छोटे व्यापारों से अक्टूबर 2023 से सितंबर 2024 के बीच 12 करोड़ से ज्यादा लोगों को मिला रोजगार

ASUSE द्वारा पेश किए गए आंकड़े देखकर आपको भी खुशी होगी. आंकड़े यह दर्शाते हैं…

6 hours ago

UP के ADG कानून व्यवस्था एवं STF चीफ अमिताभ यश ने कुम्भ मेला की परखी सुरक्षा व्यवस्था, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

40 करोड़ सम्भावित श्रद्धालुओं की सुरक्षा का खाका खींचते हुए ADG ने कुंभ मेला के…

6 hours ago

MahaKumbh में पहली बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अंडर वॉटर ड्रोन होगा तैनात, 24 घंटे करेगा पानी के भीतर हर गतिविधियों की निगरानी

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पहली बार अंडर वॉटर ड्रोन तैनात किया जाएगा,…

6 hours ago

उत्तर प्रदेश: संभल में ASI की टीम ने देखी पृथ्वीराज चौहान की बावड़ी

संभल में एएसआई की टीम ने पृथ्वीराज चौहान की बावड़ी, फिरोजपुर किला और तोता-मैना की…

8 hours ago

‘देश की बड़ी नदी परियोजनाओं के पीछे बाबासाहेब का विजन’, केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास कर बोले PM मोदी

मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड की तस्वीर और तकदीर बदलने वाली केन-बेतवा लिंक…

8 hours ago