खेल

IPL 2024, GT Vs RCB Highlights: आरसीबी ने गुजरात टाइटंस को उसके घर में दी पटखनी, प्लेऑफ की रेस में अब भी बरकरार

IPL 2024, GT Vs RCB Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 45वां मैच गुजरात टाइटंस (GT) और रॉयल चैलेंजर्स  बेंगलुरु  (RCB) के बीच खेला गया. जिसमें आरसीबी ने गुजरात को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. रविवार 28 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस जीतकर आरसीबी ने गेंदबाजी चुनी. गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 200 रन बनाए और आरसीबी को जीत के लिए 201 रनों का टारगेट दिया. जिसे आरसीबी ने 16 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

आरसीबी ने गुजरात टाइटंस को 9 विकेट से हराया

आईपीएल के इस सीजन में आरसीबी को अब तक खेले गए 10 मैचों में यह तीसरी जीत मिली है. वहीं गुजरात टाइटंस को दस मैच में छठी हार मिली है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत के हीरो विल जैक्स और विराट कोहली रहे. दोनों खिलाड़ियों ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की. विल जैक्स ने 41 गेंदों में तूफानी शतक जड़ दिया. जैक्स ने इस पारी के दौरान 5 चौके और 10 छक्के लगाए और टीम को जीत दिलाकर लौटे. इधर, विराट कोहली ने भी नाबाद 70 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए. कोहली और जैक्स ने दूसरे विकेट के लिए 166 रनों की बेहतरीन पार्टनरशिप हुई. गुजरात टाइटंस के लिए साई किशोर को फाफ डु प्लेसिस (24) के रूप में एकमात्र सफलता मिली.

आरसीबी की पारी का स्कोरकार्ड (206/1, 16 ओवर्स)

खिलाड़ी रन गेंदबाज विकेट पतन
फाफ डु प्लेसिस 24 साई किशोर 40-1
विराट कोहली 70*
विल जैक्स 100*

गुजरात टाइटंस ने दिया था 201 रनों का टारगेट

गुजरात टाइटंस ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 20 ओवर में 200 रन बनाए. टीम को पहले ही ओवर में ऋद्धिमान साहा (5) के रूप में पहला झटका लगा. इसके बाद सातवें ओवर में कप्तान शुभमन गिल भी 16 रन बनाकर आउट हो गए. शाहरुख खान ने 30 गेंदों में 58 रनों की बेहतरीन पारी खेली. टीम के लिए साई सुदर्शन ने 49 गेंदों में सर्वाधिक 84 रनों की पारी खेली. तीसरे विकेट के लिए शाहरुख खान और सुदर्शन के बीच 86 रनों की पार्टनरशिप हुई. डेविड मिलर ने नाबाद 26 रन बनाए. आरसीबी के लिए स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल ने एक-एक विकेट चटकाए.

गुजरात टाइटंस का स्कोरकार्ड (200/3, 20 ओवर्स)

खिलाड़ी रन गेंदबाज विकेट पतन
ऋद्धिमान साहा 05 स्वप्निल सिंह 6-1
शुभमन गिल 16 ग्लेन मैक्सवेल 45-2
शाहरुख खान 58 मोहम्मद सिराज 131-3
साई सुदर्शन 84*
डेविड मिलर 26*

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस- ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताने वाले गैरी कर्स्टन बने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच, जेसन गिलेस्पी को भी मिली जिम्मेदारी

-भारत एक्सप्रेस

Vikash Jha

Recent Posts

Google Chrome और Apple iTunes यूजर्स के लिए भारत सरकार ने क्यों जारी की चेतावनी, जानें वजह

भारत सरकार के अधीन काम करने वाली कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT) ने एप्पल के…

3 mins ago

PM Modi Road Show In Kashi: PM मोदी का बनारस में भव्य रोड शो, CM योगी समेत कई मंत्री हुए शामिल, उमड़े हजारों लोग

Lok Sabha Election 2024: वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो चल रहा है.…

7 mins ago

हिमाचल प्रदेश के दो जजों ने कॉलेजियम को लेकर खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, जल्द होगी सुनवाई

हिमाचल प्रदेश के दो जजों ने कॉलेजियम को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.…

10 mins ago

‘साफ छवि वाले उम्मीदवारों के लिए वोट करें, उनके लिए नहीं…’, अन्ना हजारे ने अरविंद केजरीवाल की आलोचना की

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने मतदाताओं से साफ-सुथरे रिकॉर्ड वाले उम्मीदवारों को चुनने का आग्रह…

1 hour ago

रैली में राहुल गांधी से शख्स ने कर डाला उनकी शादी को लेकर सवाल, जवाब में मुस्कुरा कर बोले- ‘जल्द ही…’

शख्स के सवाल पर उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने उन्हें जवाब देने के लिए…

1 hour ago

सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर, VVPAT से निकलने वाली पर्चियों की 100% मिलान की मांग वाली याचिका से जुड़ा है मामला

वीवीपैट से निकलने वाली पर्चियों की 100 फीसदी मिलान की मांग वाली याचिका को सुप्रीम…

2 hours ago