इतिहास का सबसे छोटा युद्ध जो महज 38 मिनट में हो गया था खत्म, जानें क्या थी वजह
By Akansha
UP T20 League 2023: देश के जाने-माने उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रुप उत्तर प्रदेश T-20 लीग के मैच के एसोसिएट स्पॉन्सर बनी है. क्रिकेट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे हैं. ये मैच 16 सितंबर तक होने हैं. अडानी ग्रुप से जुड़े स्पॉन्सर्स के मुताबिक, वे एक मैच में सुपर-6 छक्के के अवार्ड देंगे.
अडानी ग्रुप के अधिकारियों ने कहा कि वे उत्तर प्रदेश T-20 लीग के मैच के एसोसिएट स्पॉन्सर हैं. उन्होंने मैच का शेड्यूल शेयर करते हुए प्राइज मनी का ब्यौरा भी दिया. उनके मुताबिक, सेमीफाइनल का पहला मैच 15 सितंबर को दोपहर 3:30 खेला जाएगा. उसके बाद दूसरा सेमीफाइनल मैच 15 सितंबर को ही शाम 7:30 बजे होगा. अंत में फाइनल मैच 16 सितंबर को सुबह 7:30 बजे खेला जाएगा.
मैच 10: गोरखपुर लायंस बनाम कानपुर सुपरस्टार – 4 सितंबर, दोपहर 3:30 बजे
मैच 11: काशी रुद्र बनाम लखनऊ फाल्कन्स – 4 सितंबर, शाम 7:30 बजे
मैच 12: नोएडा सुपर किंग्स बनाम मेरठ मावेरिक्स – 5 सितंबर, दोपहर 3:30 बजे
मैच 13: काशी रुद्र बनाम गोरखपुर लायंस – 5 सितंबर, शाम 7:30 बजे
मैच 14: नोएडा सुपर किंग्स बनाम काशी रुद्रास – 6 सितंबर, दोपहर 3:30 बजे
मैच 15: लखनऊ फाल्कन्स बनाम मेरठ मावेरिक्स – 6 सितंबर, शाम 7:30 बजे
मैच 16: नोएडा सुपर किंग्स बनाम कानपुर सुपरस्टार – 7 सितंबर, दोपहर 3:30 बजे
मैच 17: लखनऊ फाल्कन्स बनाम गोरखपुर लायंस – 7 सितंबर, शाम 7:30 बजे
मैच 18: कानपुर सुपरस्टार्स बनाम मेरठ मावेरिक्स – 8 सितंबर, दोपहर 3:30 बजे
मैच 19: नोएडा सुपरकिंग्स बनाम गोरखपुर लायंस – 8 सितंबर, शाम 7:30 बजे
मैच 20: मेरठ मावेरिक्स बनाम काशी रुद्रास – 9 सितंबर, दोपहर 3:30 बजे
मैच 21: लखनऊ फाल्कन्स बनाम कानपुर सुपरस्टार – 9 सितंबर, शाम 7:30 बजे
मैच 22: नोएडा सुपर किंग्स बनाम लखनऊ फाल्कन्स – 10 सितंबर, दोपहर 3:30 बजे
मैच 23: गोरखपुर लायंस बनाम मेरठ मावेरिक्स – 10 सितंबर, शाम 7:30 बजे
मैच 24: काशी रुद्रास बनाम कानपुर सुपरस्टार्स – 11 सितंबर, दोपहर 3:30 बजे
मैच 25: मेरठ मावेरिक्स बनाम नोएडा सुपर किंग्स – 11 सितंबर, शाम 7:30 बजे
मैच 26: लखनऊ फाल्कन्स बनाम काशी रुद्र – 12 सितंबर, दोपहर 3:30 बजे
मैच 27: कानपुर सुपरस्टार्स बनाम गोरखपुर लायंस – 12 सितंबर, शाम 7:30 बजे
मैच 28: गोरखपुर लायंस बनाम काशी रुद्रास – 13 सितंबर, दोपहर 3:30 बजे
मैच 29: मेरठ मावेरिक्स बनाम लखनऊ फाल्कन्स – 13 सितंबर, शाम 7:30 बजे
मैच 30: काशी रुद्र बनाम नोएडा सुपर किंग्स – 14 सितंबर, शाम 7:30 बजे
मैच 31: सेमीफाइनल 1 – 15 सितंबर, दोपहर 3:30 बजे
मैच 32: सेमीफाइनल 2 – 15 सितंबर, शाम 7:30 बजे
मैच 33: फाइनल – 16 सितंबर, सुबह 7:30 बजे
— भारत एक्सप्रेस
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट…
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के…
इस मामले में लालू प्रसाद यादव सहित उनके परिवार के पांच सदस्य आरोपी है. इसमें…
राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश 'भाईजी' ब्रह्माकुमारीज संस्था के मीडिया प्रभाग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इंदौर…
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत सनी लियोनी को हर महीने…
winter care for pregnant women: सर्दी में प्रेग्नेंसी के दौरान विटामिन डी की कमी हो…