Ladli Behna Yojana Benefits: केंद्र सरकार देश के लोगों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती है. इनमें से बहुत सी योजनाएं महिलाओं के लिए होती है. सरकार महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए इन योजनाओं को चलाती है. केंद्र सरकार के अलावा देश के अलग-अलग राज्यों की सरकारें भी महिलाओं के लिए कई तरह की योजनाएं लेकर आती है.
इन्ही में से एक लाडली बहन योजना का नाम भी शामिल है. इस योजना के तहत सरकार महिलाओं को हर महीने आर्थिक राशि देती है. सरकार की ओर से महिलाओं को हर महीने खाते में पैसे भेजे जाते हैं. वहीं अब इस योजना को लेकर खबर आ रही है कि योजना में लाभ की राशि बढ़कर 5 हजार रुपये किया जा सकता है. सरकार की ओर से इसे लेकर बड़ा ऐलान किया गया है.
मध्य प्रदेश की बुधनी विधानसभा में 13 नवंबर को उपचुनाव होने जा रहे हैं. बता दें कि बुधनी विधानसभा सीट से मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव जीता था. लेकिन लोकसभा चुनावों में शिवराज सिंह चौहान की जीत के बाद बुधनी विधानसभा की सीट खाली हो गई थी.
अब इस सीट पर 13 तारीख को कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला होगा. इस उपचुनाव के प्रचार के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश की महिलाओं के लिए ‘लाडली बहन योजना’ को लेकर एक बड़ा ऐलान भी किया है. उन्होंने योजना के तहत 5 हजार रुपए तक की राशि बढ़ाने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें:अगर आप भी November में करने वाले हैं सफर तो हो जाएं सावधान, जाने से पहले चेक कर लें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार 9 नवंबर को आयोजित सभा में कहा था कि लाडली बहन योजना के तहत महिलाओं को दिए जाने वाले 1250 रुपये के मासिक लाभ को बढ़ाया जाएगा और इसे 3000 किया जाएगा फिर इसके बाद से 5000 रुपये किया जाएगा. मुख्यमंत्री मोहन यादव के इस ऐलान के बाद महिलाओं लाभ ले रही महिलाओं में खुशी की लहर दौड़ गई है.
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत सरकार प्रदेश की लाखों महिलाओं को लाभ दे रही है. योजना में लाभ लेने के लिए सरकार ने कुछ पात्रताएं तय की हैं. योजना में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से ताल्लुक रखने वाली महिलाओं को लाभ दिया जाता है. योजना के तहत जिन महिलाओं के परिवार की सालाना इनकम तो 2.50 लाख रुपये से कम है. उन्हें लाभ मिलता है. जिन महिलाओं के परिवार में कोई भी आयकरदाता नहीं है. उन्हें लाभ मिलता है. तो उसके साथ ही 5 एकड़ से कम कृषि भूमि होने वाले परिवारों की महिलाओं को भी लाभ मिलता है.
-भारत एक्सप्रेस
दिल्ली हाईकोर्ट ने असद्दीन ओवैसी की अगुवाई वाली एआईएमआईएम को राहत देते हुए उसकी निवार्चन…
PM Modi Pays Tribute to Gandhi Ji: प्रधानमंत्री मोदी ने गुयाना की दो दिवसीय यात्रा…
दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) एवं दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को निर्देश दिया…
आतंकवाद-वित्तपोषण से संबंधित मुकदमे का सामना कर रहे जम्मू कश्मीर से लोकसभा सदस्य इंजीनियर रशीद…
पीएम मोदी ने गुयाना की संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया, जो उनके वैश्विक…
घरेलू और ए-स्तरीय क्रिकेट में अपने निरंतर प्रदर्शन से प्रभावित करने वाले 24 वर्षीय खिलाड़ी…