यूटिलिटी

1 अक्टूबर से देश में होंगे ये 10 बड़े बदलाव, जानें आपकी जेब पर क्या पड़ेगा असर

October Rules Change: अक्टूबर का महीना देश में कई बड़े बदलावों को लेकर आने वाला है. इस महीने कई नियम लागू होने जा रहे हैं जो आम आदमी के दैनिक जीवन को सीधे तौर पर प्रभावित कर सकते हैं. दरअसल अक्टूबर में बैंकों की छुट्टियां, एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव, मोबाइल यूजर्स के लिए नियमों में होने वाले बदलाव शामिल हैं. इसके अलावा इस महीने इनकम टैक्स से जुड़े कई नियमों में भी बदलाव होंगे. आइए जानते हैं कि 1 अक्टूबर से देश भर में क्या-क्या बदलाव होने वाला है.

1. हर महने की पहली तारीख को एसपीजी सिलेंडर की कीमत में बदलाव होता है, ऐसे में अक्टूबर की पहली तारीख को सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है.

2. एक अक्टूबर से देश में TRAI मोबाइल यूजर्स के लिए खास नियम लागू करेगा. TRAI के इस बदलाव से अब यूजर्स अपने क्षेत्र में उपलब्ध नेटवर्क की जानकारी पा सकेंगे. साथ ही इस बदलाव से मोबाइल यूजर्स को स्पैम कॉल कम आएंगे. हालांकि, ये नियम 1 सितंबर से लागू किए जाने थे लेकिन TRAI ने इसे एक महीने के लिए बढ़ा दिया.

3. अक्टूबर में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. आरबीआई के आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, इस महीने गांधी जयंती, दशहरा समेत दो शनिवार और चार रविवार के दिन बैंक में छुट्टी रहेगी.

4. एक अक्टूबर से सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश को लेकर भी नए नियम लागू होने वाले हैं. नए निमय के मुताबिक, अब वैसे माता-पिता ही इस योजना को खोल या बंद कर सकते हैं जो लाभुक के कानूनी तौर पर अभिभावक हैं. नए नियम के तहत अगर दो या उससे अधिक खाते खोले गए हैं, तो उन खातों को बंद कर दिया जाएगा.

5. एक अक्टूबर से पैन और आधार से जुड़े नियमों में भी बदलाव होंगे. नए नियम के तहत अब कोई भी पैन अलॉमेंट के लिए आवेदन फॉर्म और अपने इनकम टैक्स में अपने आधार एनरॉलमेंट आईडी का उल्लेख नहीं कर पाएगा.

6. एक अक्टूबर से शेयरों के बाय और बैक पर भी डिविडेंट की तरह शेयर होल्डर लेवल के टैक्स लागू होंगे. इसके अलावा किसी भी कैपिटल गेन या लॉस को कैलकुलेट करते वक्त इन शेयरों की अधिग्रहण लागत को ध्यान में रखा जाएगा.

7. इस साल के आम बजट में घोषणा की गई थी कि 1 अक्टूबर से फ्लोटरिंग बॉन्ड सहित केद्र सरकार और राज्य सरकार के कुछ चुनिंदे बॉन्ड्स को 10 फीसदी की दर से टीडीएस काटा जाएगा.

8. टीडीएस के सेक्शन 19DA, 194H, 194-IB और 194M के तहत भुगतान के लिए TDS दरें कम दर दी गई हैं. एक अक्टूबर से अब इन सेक्शन के लिए टीडीएस दर 5 फीसदी से घटाकर 2 फीसदी कर दी जाएगी. जबकि, ई-कॉमर्स ऑपरेटरों के लिए टीडीएस रेट 1 फीसदी से घटाकर 0.01 फीसदी कर दिया गया है.

9. एक अक्टूबर से डायरेक्ट टैक्स विवाद से विश्वास योजना स्कीम को लागू किया जाएगा. इस योजना के तहत जो टैक्स पेयर्स 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2024 के बीच निपटान का विकल्प चुनते हैं, उन्हें या तो विवादित टैक्स राशि का पूरा भुगतान करना होगा या विवादित ब्याज, जुर्माना या शुल्क का 25 फीसदी भुगतान करना होगा.

10. फ्यूचर एंड ऑप्शन (F&O) ट्रेडिंग पर सिक्योरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स को क्रमशः 0.02 फीसदी और 0.1 फीसदी तक बढ़ा दिया है. इसके अलावा शेयर बायबैक से हुई कमाई पर बेनिफिशियरी की टैक्सेबल इनकम के मुताबिक टैक्स लगाया जाएगा. यह बदलाव 1 अक्टूबर 2024 से लागू किया जाएगा.

-भारत एक्सप्रेस

Dipesh Thakur

Recent Posts

अडानी फाउंडेशन की ओर से मनाया गया सुपोषण में पोषण उत्सव, स्वास्थ्य के बारे में लोगों को किया गया जागरूक

पूरे माह विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लगभग 6000 से अधिक लाभार्थियों को पोषण के…

2 mins ago

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी को आपराधिक मानहानि के मामले में राहत, सुनवाई पर लगी रोक

सुप्रीम कोर्ट ने आज दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आपराधिक…

17 mins ago

Pakistan Economic Crisis: एक झटके में डेढ़ लाख सरकारी नौकरियां खत्म, IMF की सहायता से भी राहत नहीं

हाल ही में, IMF से बेलआउट पैकेज की किस्त पाने के लिए पाकिस्तान ने कई…

43 mins ago

शेयर मार्केट में मचा हाहाकार, सेंसेक्स 1,272 अंक फिसला, निवेशकों के डूबे 4 लाख करोड़ रुपये

ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फिन सर्विस, फार्मा, एफएमसीजी, रियल्टी, एनर्जी, प्राइवेट बैंक और इन्फ्रा सबसे…

1 hour ago

थाईलैंड, कंबोडिया, म्यांमार, वियतनाम गए 30,000 भारतीय कहां गायब हो गए? क्या इनके साइबर गुलामी में फंसने की है आशंका?

कुछ दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में तमाम भारतीयों के ‘साइबर गुलामी’ में फंसने की खबरों…

1 hour ago

Maharashtra: शिंदे सरकार का बड़ा फैसला, गाय को दिया राज्यमाता का दर्जा

सोमवार को शिंदे कैबिनेट में इस मुद्दे पर चर्चा के बाद सरकार ने गाय को…

1 hour ago