दुनिया

19वीं भारत-ईरान विदेश कार्यालय परामर्श बैठक का हुआ आयोजन, चाबहार बंदरगाह सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा

नई दिल्ली में 3 जनवरी को 19वीं भारत-ईरान विदेश कार्यालय परामर्श बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की सह-अध्यक्षता भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री और ईरान के उप विदेश मंत्री डॉ. माजिद तक़्त रवानची ने की.

बैठक के दौरान भारत और ईरान के बीच द्विपक्षीय संबंधों को लेकर व्यापक चर्चा हुई. खासकर चाबहार बंदरगाह पर विशेष ध्यान दिया गया, जो दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण व्यापारिक और सामरिक महत्व रखता है. इसके अलावा, क्षेत्रीय मुद्दों पर भी गहन बातचीत हुई, जिसमें दोनों देशों ने सहयोग और आपसी हितों पर आधारित विचारों का आदान-प्रदान किया. बैठक में बहुपक्षीय सहयोग के क्षेत्रों को भी साझा किया गया, जिससे भारत और ईरान के संबंधों को और मजबूत बनाने के संकेत मिले.

बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं की समीक्षा की, जिनमें चाबहार पोर्ट, कृषि सहयोग, व्यापार और आर्थिक मुद्दे, साथ ही सांस्कृतिक और जन-जन संपर्क शामिल थे.

इन मुद्दों पर हुई चर्चा

चर्चाओं में वर्तमान क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रम भी शामिल थे, जिनमें अफगानिस्तान, पश्चिम एशिया, और दक्षिण काकेशस की स्थिति पर विचार विमर्श हुआ. विदेश सचिव ने चाबहार पोर्ट के महत्व को रेखांकित किया, जो अफगानिस्तान के पुनर्निर्माण और आर्थिक विकास में सहायक है. दोनों पक्षों ने संयुक्त राष्ट्र, ब्रिक्स और शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) जैसे बहुपक्षीय मंचों में सहयोग बढ़ाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया.

सहयोग मजबूत करने पर सहमति

डॉ. माजिद तक़्त रवानची ने अपने दौरे के दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से भी मुलाकात की. इस मुलाकात में द्विपक्षीय मामलों और वर्तमान क्षेत्रीय चुनौतियों पर चर्चा की गई. दोनों देशों ने उच्च-स्तरीय संवाद को जारी रखने और द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की.

भारत और ईरान के बीच यह वार्ता दोनों देशों के सामरिक और कूटनीतिक सहयोग को एक नई दिशा देने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है, खासकर आर्थिक, सुरक्षा और क्षेत्रीय मसलों पर सामूहिक कार्य करने की आवश्यकता को देखते हुए.

ये भी पढ़ें:  H1B Visa: भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा- अमेरिका से हमारी आर्थिक और तकनीकी साझेदारी हो रही मजबूत, संबंधों को मिलेंगी नई ऊंचाइयां

-भारत एक्सप्रेस

मिताली चंदोला, एडिटर, क्राइम एंड इंवेस्टिगेशन

Recent Posts

मॉर्गन स्टेनली ने 10 स्टॉक्स पर दिया “ओवरवेट” रेटिंग, रिलायंस, HAL और ICICI बैंक शामिल

"ओवरवेट" रेटिंग का मतलब है कि मॉर्गन स्टेनली को उम्मीद है कि ये स्टॉक्स आने…

1 hour ago

BPSC 70th PT परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, SP-DM पर भी कार्रवाई की मांग

13 दिसंबर को बिहार में 912 केंद्रों पर बीपीएससी प्री परीक्षा आयोजित की गई थी,…

2 hours ago

महा कुंभ 2025: ‘नेत्र कुंभ’ बना सकता है सबसे ज्यादा नेत्र जांच का विश्व रिकॉर्ड

नेत्र कुंभ की शुरुआत से अब तक करीब 5 लाख से अधिक लोगों की आंखों…

2 hours ago

Delhi-NCR में वायु गुणवत्ता सुधार: CAQM ने GRAP के स्टेज III के तहत प्रतिबंध हटाए, स्टेज I और II की कार्रवाई तेज की

दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सुधार के चलते CAQM ने GRAP के स्टेज III के तहत…

2 hours ago

दिल्ली के जामिया नगर में NIA की छापेमारी: लाओ मानव तस्करी और साइबर दासता मामले में बड़ा खुलासा

जांच के दौरान NIA ने आरोपी के घर से कई डिजिटल उपकरण जैसे मोबाइल फोन,…

2 hours ago