उत्तर प्रदेश

One District One Medical College: UP में 5 नए मेडिकल कॉलेजों को मान्यता, MBBS की सीटें 600 और बढ़ीं, कुल संख्‍या 11200 हुई

UP News: भाजपा सरकार उत्‍तर प्रदेश में ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन मेडिकल कॉलेज’ के सपने को पूरा करने में जुट गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने उत्‍तर प्रदेश में पांच और नए मेडिकल कॉलेजों को मान्यता देते हुए एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू करने के लिए हरी झंडी दे दी है. यहां कानपुर देहात और ललितपुर में मेडिकल कॉलेज की सीटों को बढ़ाकर 50 से 100 कर दिया गया है. इसी के साथ प्रदेश में एमबीबीएस की 600 और सीटों में बढ़ोत्तरी हुई है.

सूबे में पांच और नए मेडिकल कॉलेजों को मान्यता मिलने के साथ ही वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2024-25 एमबीबीएस पाठ्यक्रम की नयी सीटों की संख्या 1200 पहुंच गई है. इससे पहले सूबे के सात नए मेडिकल कॉलेजों को मान्यता दे दी गई थी. जिसमें पांच मेडिकल कॉलेज में 100-100 एमबीबीएस सीटों और कानपुर देहात और ललितपुर मेडिकल कॉलेज में 50-50 सीटों पर एमबीबीएस की मान्यता दी गई थी.

उत्‍तर प्रदेश में नए मेडिकल कॉलेज खोलने को लेकर सीएम योगी ने कुछ समय पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से बात की थी. इसके बाद कुछ कॉलेजों के प्रधानाचार्य ने मान्यता के लिए एनएमसी में अपील दायर की थी. जिसमें पहली अपील में प्रदेश के सात मेडिकल कॉलेजों को मान्यता दी गई थी.

यूपी में अब MBBS की कुल 11200 सीटें

अब उत्‍तर प्रदेश में एमबीबीएस की कुल 11200 सीटें हो गई हैं. इनमें सरकारी मेडिकल कॉलेजों की 5150 और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की 6050 एमबीबीएस की सीटें शामिल है. डीजीएमई किंजल सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से प्रदेश के पांच जिले औरैया, चंदौली, गोंडा, लखीमपुर खीरी और कौशांबी के स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालयों की 100 एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश की अनुमति और कानपुर देहात, ललितपुर की 50-50 सीटों के स्थान पर 100-100 एमबीबीएस पाठ्यक्रम की सीटों पर प्रवेश की अनुमति के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के समक्ष दोबारा अपील की गई थी. इसी क्रम में इन सभी मेडिकल कॉलेजों में 100-100 एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश के लिए अनुमति दे दी गई है.

इन जिलों में भी बढ़ीं एमबीबीएस की सीटें

वहीं, इससे पहले बिजनौर, बुलंदशहर, कुशीनगर, पीलीभीत, कानपुर देहात, ललितपुर और सुल्तानपुर के स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालयों की 100-100 एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश के लिए एनएमसी के समक्ष अपील की थी. ऐसे में एनएमसी ने पांच जिलों बिजनौर, बुलंदशहर, कुशीनगर, पीलीभीत और सुल्तानपुर के स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालयों की 100-100 सीटों पर एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश की अनुमति दी थी, जबकि कानपुर देहात और ललितपुर के स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालयों की 50-50 सीटों पर एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश की अनुमति दी थी.

डीजीएमई ने बताया कि एनएमसी एक्ट 2019 की धारा 28 (6) के तहत यदि पहली अपील करने के बाद भी एनएमसी द्वारा एलओपी प्रदान नहीं की जाती है, तो उक्त धारा के तहत 30 दिन के अंदर दोबारा अपील की जा सकती है. इसी नियम के तहत दोबारा अपील की गई थी.

– भारत एक्‍सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

शॉर्ट सर्किट नहीं बल्कि इस वजह से लगी झांसी के अस्पताल में आग, सामने आई नई जानकारी

अस्पताल में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई. शुरुआत में माना…

1 minute ago

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की गोपनीयता को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट का खास निर्देश

Delhi High Court: हाई कोर्ट ने यह टिप्पणी प्रतिबंधित इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP) से…

12 minutes ago

झांसी हादसा: प्रधानमंत्री राहत कोष से अनुग्रह राशि देने का का ऐलान, मृतकों के परिजन को मिलेंगे 2-2 लाख रुपये

Jhansi Hospital Fire: झांसी के मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में हुए हादसे पर प्रधानमंत्री…

41 minutes ago

सूर्य-गोचर से बना शनि का अशुभ संयोग, इन 5 राशियों के लोग रहें सतर्क

Surya Gochar in Scorpio: सूर्य का वृश्चिक राशि में प्रवेश हो चुका है. सूर्य के…

2 hours ago

IND vs SA T20: संजू सैमसन और तिलक वर्मा का धुआंधार शतक, अर्शदीप की घातक गेंदबाजी से भारत ने 3-1 से जीती सीरीज

IND vs SA T20: संजू सैमसन और तिलक वर्मा की रिकॉर्ड साझेदारी और अर्शदीप सिंह…

2 hours ago

झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया दुख

Jhansi Hospital Fire: झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू, पीएम मोदी…

2 hours ago