उत्तर प्रदेश

Amethi Murder Case: अमेठी में दलित शिक्षक और उनके परिवार की हत्या का मामला, पोस्टमार्टम जारी

Amethi Teacher Murder Case: अमेठी जिले के गौरीगंज में एक दलित शिक्षक सुनील कुमार, उनकी पत्नी पूनम और दो मासूम बेटियों की देर शाम गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई. हत्या को लेकर पूरे इलाके में कई तरह की बातें कही जा रही हैं इस बीच शवों का पोस्टमार्टम जारी है.

गौरीगंज में तीन डॉक्टरों का पैनल शवों का पोस्टमार्टम कर रहा है. वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है. पोस्टमार्टम हाउस के बाहर मृतकों के परिजन और पुलिस बल मौजूद हैं.

घर में घुसकर की गई थी हत्या

इस पूरे मामले में देर रात चंदन वर्मा के खिलाफ धारा 103-1 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. जानकारी के अनुसार, 18 अगस्त को रायबरेली में मृतक की पत्नी पूनम का चंदन के साथ विवाद हुआ था. बताया जा रहा है कि, बदमाशों ने रात के समय सरकारी शिक्षक सुनील कुमार के घर में घुसकर उन्हें ,उनकी पत्नी और दो मासूम बेटियों को गोली मारकर हत्या कर दी थी.

एक ही परिवार के चार लोगों की मौत की खबर से इलाके में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही सुनील कुमार को रायबरेली के ऊंचाहार से अमेठी ट्रांसफर हुआ था. बदमाशों के गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में लोग घबरा गए. वारदात के बाद स्थानीय लोग सुनील कुमार, उनकी पत्नी और दोनों बच्चियों को सीएचसी सिंहपुर लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया.

सीएम योगी ने व्यक्त की संवेदना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान ले अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने का आदेश दिया है. सीएम योगी ने घटना पर शोक जाहिर करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा, “जनपद अमेठी में हुई घटना घोर निंदनीय और अक्षम्य है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. दुख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. इस घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, उन पर कठोरतम कानूनी कार्रवाई होगी.”

आईएएनएस

Recent Posts

फुटबॉल के विकास के लिए बाईचुंग भूटिया एकेडमी ने साउथेम्प्टन एफसी के साथ किया करार

सेंट्स अकादमी ने अब तक गैरेथ बेल, थियो वॉलकॉट, एलन शियरर, जेम्स वार्ड-प्रोज, ल्यूक शॉ,…

2 mins ago

चिटफंड कंपनी से जुड़े मामले में ईडी की 4 राज्यों में छापेमारी, पंजाब के रियल एस्टेट सेक्टर में मची खलबली

ED Raids: पंजाब, पश्चिम बंगाल में चिटफंड कंपनी जुड़े मामले में ईडी की 4 राज्यों…

22 mins ago

अयोध्या: राम मंदिर के शिखर का निर्माण कार्य शुरू, 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य

Ayodhya Ram Mandir: शारदीय नवरात्र के अभिजीत मुहूर्त में राम मंदिर के शिखर निर्माण का…

38 mins ago

अपने क्या सच में अपने होते हैं?

Bharat Express Analysis: आए दिन हमें यह देखने को मिलता है कि किसी बुजुर्ग को,…

50 mins ago

Women’s T20 World Cup में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगी हरमनप्रीत कौर: कोच अमोल मजूमदार

डब्ल्यूपीएल के आगमन के बाद यह भारत का पहला टी20 विश्व कप है, इस टूर्नामेंट…

57 mins ago