बस और बोलेरो की टक्कर.
प्रयागराज में बड़ा सड़क हादसा हो गया. प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर शुक्रवार देर रात बोलेरो कार और बस में आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 19 लोग घायल हो गए. यह सभी छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रहने वाले थे. बोलेरो सवार सभी 10 श्रद्धालु संगम स्नान के लिए मेला क्षेत्र में आ रहे थे.
हादसा प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर मेजा इलाके में रात ढाई बजे हुआ. टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा टूट गया. पूरी बोलेरो पिचक गई. सभी मृतक बोलेरो में सवार थे. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रहने वाले थे.
बोलेरो सवार सभी 10 श्रद्धालु संगम स्नान के लिए मेला क्षेत्र में जा रहे थे. हादसे में बस में सवार 19 श्रद्धालु भी जख्मी हुए हैं, जो संगम स्नान के बाद वाराणसी जा रहे थे. सभी घायलों को सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया गया है. बस में सवार सभी श्रद्धालु मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं.
-भारत एक्सप्रेस
गृह मंत्रालय में कल देर रात अहम बैठक हुई. गृह सचिव ने राज्यों के प्रधान…
Khalistani Terrorism: एनआईए ने 2016 नाभा जेल ब्रेक केस में फरार खालिस्तानी आतंकी कश्मीर सिंह…
Medical Negligence: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने SRN अस्पताल की हालत की जांच के लिए दो न्यायमित्र…
ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर भाजपा प्रवक्ता तुहिन सिन्हा ने कहा कि यह भारत की आतंक…
सुदेश कटारिया ने कहा कि हरियाणा का विकास मॉडल केवल आधुनिकता नहीं बल्कि सामाजिक समानता…
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' से घबराकर पाकिस्तान अमेरिका के…