Kanpur Fire News: कानपुर देहात के रनिया में स्थित एक फोम के गद्दे बनाने वाली फैक्ट्री में आज लगने से अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फैक्ट्री में रात की शिफ्ट में 15 कर्मचारी काम कर रहे थे. इस दौरान एक मशीन से चिंगारी निकलने के बाद अचानक आग लग गई, जिसमें तीन लोगों को मौत मौके पर ही हो गई. जबकि, एक व्यक्ति की कानपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, दो लोगों की मौत लखनऊ में उपचार के दौरान हो गई. घटना के बाद फैक्ट्री के तीन निदेशकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. चूंकि, पीड़ितों की तरफ से कोई शिकायत नहीं आई थी, इसलिए फायर विभाग की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है.
दरअसल, दहला देने वाली यह घटना शनिवार (21 सितंबर) की है. कानपुर के चंद्रपुर में अजय अग्रवाल की आरपी पॉलिपैक नाम से एक फोम फैक्ट्री है. सुबह जब फ्रैक्ट्री में काम चल रहा तभी एक मशीन से चिंगारी भड़की. फोम की वजह से आग तेजी से फैल गई. तभी वहां काम कर रहे श्रमिक उसकी चपेट में आ गए. बता दें कि फैक्ट्री बिना अग्निशमन प्रमाणपत्र के चल रही थी.
फैक्ट्री में आग लगने के आधे घंटे बाद वहां दमकर की गाड़ियां पहुंचीं. करीब चार घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका. शाम करीब पांच बजे जले हुए तीन श्रमिकों के शव बरामद किए गए जिसमें सिर्फ हड्डी ही बची थी. इनमें से दो ममेरे भाई बताए जा रहे हैं.
-भारत एक्सप्रेस
सीएम योगी ने रैली में कहा, सपा कार्यकाल में सिर्फ सैफई परिवार और बड़े-बड़े माफिया…
1 नवंबर को समाप्त हुए पखवाड़े में क्रेडिट और डिपॉजिट वृद्धि दर दोनों समान रही…
Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र के हिंगोली में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने गृह मंत्री…
रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर अमेरिका के एक बेहद प्रभावशाली राजनीतिक परिवार से आते हैं. वे…
1857 की क्रांति के समय रोटी से जुड़ा आंदोलन भी हुआ था, जिसने अंग्रेजों को…
उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग ने कहा है कि उनके देश में विभिन्न प्रकार…