उत्तर प्रदेश

संभल: ऐतिहासिक विरासत को मिट्टी डालकर किया गया था बंद, अब खुदाई में मिली 250 फीट गहरी रानी की बावड़ी

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में इतिहास से जुड़े नए खुलासे लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में चंदौसी के लक्ष्मण गंज क्षेत्र में शनिवार को हुई एक खुदाई के दौरान एक विशालकाय बावड़ी का पता चला है. जानकारी के अनुसार, यह इलाका 1857 के पहले हिंदू बाहुल्य था और यहां सैनी समाज के लोग निवास करते थे. हालांकि, वर्तमान में इस क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय की आबादी अधिक है.

शिकायती पत्र से शुरू हुई जांच

46 साल पुराने एक मंदिर की खोज के बाद स्थानीय प्रशासन को लक्ष्मण गंज क्षेत्र के बावड़ी के बारे में शिकायत पत्र मिला था. इसमें दावा किया गया था कि यहां पहले बिलारी की रानी की ऐतिहासिक बावड़ी मौजूद थी. इस शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए.

शनिवार को राजस्व विभाग की टीम नायब तहसीलदार धीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में नक्शे के साथ मौके पर पहुंची. खुदाई शुरू होते ही जमीन के नीचे से प्राचीन संरचना उभरने लगी.

दिखाई दी विशाल संरचना

नायब तहसीलदार ने बताया कि खुदाई में दो मंजिला इमारत दिखाई दी है. पुराने अभिलेखों में यहां एक बावड़ी, कुआं और तालाब का जिक्र मिलता है. अधिकारियों का कहना है कि इस बावड़ी में सुरंग मिलने की संभावना भी है. अभी मिट्टी हटाकर पूरी संरचना का अध्ययन किया जा रहा है.

संभल में ASI का सर्वे

इसी बीच भारतीय पुरातत्व विभाग (ASI) की टीम शनिवार को संभल के कल्कि मंदिर में पहुंची. टीम ने पांच स्थानों का सर्वेक्षण किया, जिसमें 19 प्राचीन कुएं और 5 तीर्थ स्थल शामिल थे. कल्कि मंदिर में स्थित प्राचीन कृष्ण कूप का भी अध्ययन किया गया.

मंदिर के अंदर गुंबद और अन्य संरचनाओं की तस्वीरें ली गईं. प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से इस सर्वे को गुप्त रखा. इससे पहले, एएसआई की टीम ने शुक्रवार को लाडम सराय के एक मंदिर में प्राचीन पत्थरों का सर्वे किया था.

क्या है आगे की योजना?

अधिकारियों का कहना है कि नक्शे और अभिलेखों के आधार पर बावड़ी की विस्तृत जांच की जाएगी. वहीं, ASI टीम भी क्षेत्र के ऐतिहासिक महत्व की संरचनाओं पर काम जारी रखेगी. संभल में हो रहे ये खुलासे क्षेत्र के समृद्ध इतिहास को सामने लाने में महत्वपूर्ण साबित हो रहे हैं.


इसे भी पढ़ें- योगी आदित्यनाथ की बड़ी पहल, जेवर एयरपोर्ट के विकास के लिए किसानों को ₹4300/वर्गमीटर मुआवजा


-भारत एक्सप्रेस

Ashutosh Kumar Rai

आशुतोष कुमार राय, भारत एक्सप्रेस के साथ बतौर सब एडिटर जुड़े हैं और करीब 7 वर्ष से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले आशुतोष, पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हैं. क्रिकेट, लाइफस्टाइल और राजनीति में खास दिलचस्पी है. देश-दुनिया और राजनीति की लेटेस्ट खबरों, विश्लेषण, इनसाइड स्टोरी और अपडेट्स के लिए आशुतोष को फॉलो करें… X Account: @AshuRai208

Recent Posts

Year Ender 2024: भारत के लिए खेलों में खास रहा वर्ष 2024, दर्ज की ये बड़ी उपलब्धियां

विश्व कप भारतीय क्रिकेट के लिए एक अहम पड़ाव भी साबित हुआ. रोहित शर्मा, विराट…

11 mins ago

The Order of Mubarak Al Kabeer: PM मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान मिला, यह 20वां इंटरनेशनल अवार्ड

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का सबसे बड़ा सम्मान है, प्रधानमंत्री मोदी को यह…

3 hours ago

यूपी सीएम ऑफिस का ‘X’ हैंडल Social Media पर छाया, छह मिलियन हुई फॉलोअर्स की संख्या

यूपी की 25 करोड़ जनता के साथ ही देश में भी योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता…

3 hours ago

Mahakumbh 2025: इस बार महाकुंभ में आधुनिक उपकरणों से होगी स्वच्छता, प्राधिकरण खर्च करेगा 45 से 50 लाख रुपये

महाकुंभ 2025 में आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं, पर्यटकों और स्नानार्थियों को स्वच्छ और सुविधाजनक…

4 hours ago

पीएफ घोटाले में फंसे रॉबिन उथप्पा? अब क्रिकेटर ने तोड़ी चुप्पी

पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) जमा से संबंधित कथित धोखाधड़ी…

4 hours ago

भारत का हरित क्षेत्र 1,445 वर्ग किलोमीटर बढ़ा, इन राज्यों में वन और वृक्ष सबसे ज्यादा बढ़े

मध्य प्रदेश इस क्षेत्र में सबसे आगे है, जिसके पास 85,724 वर्ग किमी का कुल…

4 hours ago