उत्तर प्रदेश

यूपी में इस एक्सप्रेसवे पर बनेगा पहला सोलर पार्क, 1 लाख उपभोक्ता ले सकेंगे बिजली, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर भी विकसित होगा

Solar Park at Bundelkhand Expressway: उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के करीब 1,700 हेक्टेयर में पहला सोलर पार्क विकसित किया जाएगा. इसे उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज़ इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूपीडा) की देखरेख में बीओओ (बिल्ड, ओन एंड ऑपरेट) मॉडल पर विकसित किया जाएगा.

पिछले साल अगस्त में यूपीडा की ओर से प्री-फिजिबिलिटी के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट आमंत्रित किया गया था, जिसमें 9 संस्थाओं की ओर से प्रेजेंटेशन दिया गया था. इनमें से मेसर्स ग्लोबल एनर्जी एलायंस फॉर पीपल एंड प्लैनेट ने इसी साल फरवरी में अपनी विस्तृत रिपोर्ट यूपीडा के अधिकारियों के सामने पेश की थी, जिसे हाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष यूपीडा के अधिकारियों ने प्रस्तुत किया था.

सोलर पार्क के लिए 1,700 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध

मुख्यमंत्री योगी पूरे क्षेत्र को सोलर फार्म के रूप में स्थापित करके इसे सोलर एक्सप्रेसवे बनाना चाहते हैं. रिपोर्ट के अनुसार यूपीडा की ओर से इस सोलर पार्क के लिए 1,700 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध है. ये भूमि इटावा से चित्रकूट तक 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के मुख्य कैरिज-वे और सर्विस रोड के बीच है. मुख्य कैरिज-वे और सर्विस रोड के बीच उपलब्ध भूमि की औसत चौड़ाई 15-20 मीटर है. यहीं पर सोलर पार्क निर्मित किया जाएगा.

सोलर पार्क पर 2,500 करोड़ की लागत आएगी

इस पूरे क्षेत्र में सोलर रेडिएशन दर 5 से 5.5 केडब्ल्यूएच प्रति स्क्वायर मीटर प्रतिदिन है। रिपोर्ट के मुताबिक यहां सोलर पार्क को विकसित करने में तकरीबन 2,500 करोड़ से अधिक की लागत आएगी. इसके लिए कंपनियों को 25 साल के लीज पर भूमि आवंटन की व्यवस्था होगी. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के दोनों किनारों पर विकसित होने वाले सोलर पार्क से 450 किलोवॉट ऊर्जा का उत्पादन हो सकेगा, जो करीब 1 लाख उपभोक्ताओं की आवश्यक्ता को पूरा कर सकेगा.

इंडस्ट्रियल कॉरिडोर भी विकसित किया जा रहा

इटावा से चित्रकूट तक लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर बांदा और जालौन में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर भी विकसित किया जा रहा है. इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए इस एक्सप्रेसवे के किनारे 25,000 से अधिक वृक्षों को लगाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री योगी ने दिए हैं. इसके किनारों पर पीपल, पाकड़, बरगद, गूलर और नीम के वृक्ष लगाए जाएंगे.

नोएडा की तर्ज पर नया शहर बसाने की कवायद

वहीं, बुंदेलखंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा करीब 36,000 एकड़ में नोएडा की तर्ज पर नया शहर बसाने की कवायद भी तेज गति से आगे बढ़ रही है, जिसे 2028 तक विकसित करने का लक्ष्य सीएम योगी ने तय किया है.

– भारत एक्‍सप्रेस

Bharat Express Desk

Recent Posts

सीमावर्ती राज्यों में Civil Defence को लेकर गृह मंत्रालय की अहम बैठक, BharatExpress पर देखें वीडियो

गृह मंत्रालय में कल देर रात अहम बैठक हुई. गृह सचिव ने राज्यों के प्रधान…

3 hours ago

बड़ी कामयाबी: NIA ने 2016 के नाभा जेल ब्रेक कांड में फरार खालिस्तानी आतंकी दबोचा

Khalistani Terrorism: एनआईए ने 2016 नाभा जेल ब्रेक केस में फरार खालिस्तानी आतंकी कश्मीर सिंह…

4 hours ago

एस आर एन अस्पताल में थीं सभी सुविधाएं…तो मरीज का इलाज निजी नर्सिंग होम में क्यों: हाईकोर्ट

Medical Negligence: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने SRN अस्पताल की हालत की जांच के लिए दो न्यायमित्र…

5 hours ago

हरियाणा का ‘मनोहर मॉडल’ बना सामाजिक समानता की मिसाल, ‘नो पर्ची-नो खर्ची’ से दलित युवाओं को मिला न्याय: सुदेश कटारिया

सुदेश कटारिया ने कहा कि हरियाणा का विकास मॉडल केवल आधुनिकता नहीं बल्कि सामाजिक समानता…

5 hours ago

‘ऑपरेशन सिंदूर’ से घबराया PAK अमेरिका के सामने गिड़गिड़ाया, सीजफायर का फैसला PM मोदी अपनी शर्तों पर किया: जीतन राम मांझी

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' से घबराकर पाकिस्तान अमेरिका के…

5 hours ago