राष्ट्रीय चयन समिति और गौतम गंभीर के बीच एक घंटे तक वर्चुअल बैठक हुई, जिसमें टीम इंडिया के नए मुख्य कोच ने अपने विजन को सामने रखा. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बैठक में श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए टीम पर चर्चा की गई, जिसमें अजीत अगरकर की चयन समिति के सदस्य, गौतम गंभीर और बीसीसीआई सचिव जय शाह शामिल थे.
विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दिए जाने की उम्मीद है. ऐसे में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है, जो टी20 विश्व कप के लिए टीम में नहीं चुने गए थे. यह भी बताया गया कि कप्तान रोहित शर्मा के सीरीज से बाहर रहने की उम्मीद है, लेकिन संकेत है कि वह सीरीज के लिए खुद को उपलब्ध करा सकते हैं.
उप-कप्तान हार्दिक पांड्या के वनडे सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध नहीं होने के कारण केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव को सीरीज में टीम की अगुवाई करने के लिए चुना जा सकता है. पांड्या की फिटनेस को ध्यान में रखकर उनको कप्तानी सौंपे जाने पर सस्पेंस है. भारत और श्रीलंका के बीच सफेद गेंद की सीरीज 27 जुलाई से शुरू होगी, जिसमें तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेले जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Olympic खेलों में ऐसा रहा भारत का इतिहास, व्यक्तिगत खेलों में सिर्फ 2 गोल्ड
-भारत एक्सप्रेस
बीते 20 दिसंबर को जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर और कई वाहनों के बीच…
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के अपर जिले में security forces पर हुए हमले में 16…
रूस के कजान शहर में भीषण ड्रोन अटैक हुआ है. कजान की ऊंची इमारतों पर…
C-section Deliveries: अब लोगों में पेशेन्स नहीं है. लोग जल्दी-जल्दी सब करना चाहते हैं. हालात…
ED ने 5 दिसंबर को मुख्य सतर्कता अधिकारी के रूप में दिल्ली के मुख्य सचिव…
उत्तर प्रदेश के संभल जिले से सपा के सांसद जियाउर्र रहमान बर्क के घर का…