उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आज से महाकुंभ मेला शुरू हो गया है. इस ऐतिहासिक आयोजन में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और कल्पित सरस्वती के संगम पर पहुंच रहे हैं. इस बार मेला क्षेत्र में करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. पहला शाही स्नान आज पूर्णिमा के अवसर पर होगा. संगम पर श्रद्धालुओं का भारी जमावड़ा पहले ही शुरू हो चुका है.
इस बार महाकुंभ को और खास बनाने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों की पुष्प वर्षा की जाएगी. उद्यान विभाग ने हेलिकॉप्टर से पूरे मेला क्षेत्र पर गुलाब की पंखुड़ियां वर्षा करने की तैयारी की है. हर स्नान पर्व पर लगभग 20 क्विंटल गुलाब की पंखुड़ियां से वर्षा की जाएंगी.
कुंभ मेले के दौरान पर्यटकों के लिए हेलिकॉप्टर राइड की सुविधा भी है. पहले इसका किराया 3,000 रुपये था, जिसे अब घटाकर 1,296 रुपये कर दिया गया है. यह हेलिकॉप्टर राइड 7-8 मिनट की होगी, जिसमें पर्यटक महाकुंभ मेले का हवाई दृश्य देख सकेंगे.
मेला क्षेत्र में पानी और साहसिक खेलों की भी व्यवस्था की गई है. इसके अलावा, 24 से 26 जनवरी तक ड्रोन शो, वॉटर लेजर शो और अन्य मनोरंजन गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी. महाकुंभ के दौरान कई प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे. 16 जनवरी को शंकर महादेवन गंगा पंडाल में गाएंगे, जबकि 24 फरवरी को मोहित चौहान का कार्यक्रम होगा.
यह भी पढ़ें- रिमझिम बूंदा बांदी पर भारी पड़ी आस्था और भक्ति, जारी रहा अखाड़े का छावनी प्रवेश
महाकुंभ मेला 40 दिनों तक चलेगा और इसमें कुल छह शाही स्नान होंगे. पहला शाही स्नान 13 जनवरी को पूर्णिमा के दिन होगा, दूसरा 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर, तीसरा 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर, चौथा 2 फरवरी को बसंत पंचमी पर, पांचवां 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा पर और आखिरी शाही स्नान 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर होगा.
-भारत एक्सप्रेस
Pathanamthitta SP वीजी विनोद कुमार ने कहा कि 25 सदस्यीय पुलिस दल मामलों की जांच…
Mahakumbh 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समस्त श्रद्धालुओं, संतों, महात्माओं, कल्पवासियों और आगंतुकों का किया…
Maha Kumbh में साउथ कोरिया से आए यू-ट्यूबर दल कुंभ के विभिन्न शॉट्स को अपने…
श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने गंगा…
भारतीय आईपीओ बाजार के लिए 2024 एक ऐतिहासिक वर्ष रहा, जिसमें 90 से अधिक कंपनियों…
Obesity Treatment: डेटा और एनालिटिक्स कंपनी ग्लोबलडाटा की रिपोर्ट से पता चला है कि मोटापा-रोकने…