CM Yogi Adityanath Speech: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मिर्जापुर के गोपालपुर, विकासखंड पहाड़ी में 765 करोड़ की 127 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने हिंदुओं में एकता कायम रखने की बात कही. आमजन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि- बंटिए मत, बल्कि एकजुट होकर विकास और सुरक्षा के माहौल में आगे बढ़िए.
सीएम योगी ने मिर्जापुर में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित करते हुए विद्या शक्ति पोर्टल का भी शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने जगमगाती अयोध्या का जिक्र किया. उन्होंने कहा, “भाइयों बहनों आप देखते होंगे कि अब अयोध्या धाम भी जगमगा रहा है. भगवान रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण हो चुका है, लेकिन ऐसी स्थिति क्यों हुई कि अयोध्या में पांच सौ वर्ष तक इंतजार करना पड़ा. प्रभु रामलला के भव्य मंदिर को तोड़कर आक्रांताओं ने क्यों गुलामी का ढांचा खड़ा कर दिया था. उसका कारण एक ही है, हम बंटे थे, इसलिए कटे थे. इसलिए बंटना मत, बल्कि एकजुट रहिए.”
सीएम ने अपराधियों को चेताया— अब कोई उपद्रव नहीं
सीएम योगी ने कहा, “2017 के पहले माफिया समानांतर सरकार चलाते थे. खनन, पशु, संगठित अपराध, भूमाफिया हावी थे. जब उनका काफिला निकलता था तो सामान्य जनप्रतिनिधि सहम जाते थे, प्रशासन सैल्यूट करता था. कोई माफिया पर हाथ डालने की हिम्मत नहीं करता था, आज माफिया गिड़गिड़ा रहे हैं कि जान बख्श दो, ठेली लगाकर पेट भर लेंगे, लेकिन किसी को छेड़ेंगे नहीं. अब बेटी-व्यापारी की सुरक्षा से खिलवाड़, किसान की जमीन पर कब्जा, गरीब की झोपड़ी को उजाड़ने का दुस्साहस कोई नहीं कर सकता.”
‘यूपी अब विकास की नई धारा के साथ आगे बढ़ रहा’
सीएम योगी ने सपा सरकार के कार्यकाल पर निशाना साधते हुए कहा कि जाति का नंगा खेल खेलने वाले लोग माफिया व दुर्दांत अपराधियों, दंगाइयों के सामने नाक रगड़ते थे. आज जब प्रदेश विकास की नई धारा के साथ बढ़ रहा है तो यह फिर से बैरियर बनकर खड़ा होना चाहते हैं. ऐसे लोग वर्तमान के साथ भावी पीढ़ी के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं. ऐसे माफिया को फिर से सिर उठाने का अवसर नहीं मिल पाए. दस वर्ष पहले मिर्जापुर जनपद में कनेक्टिविटी का अभाव था, गरीबों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता था. मां विंध्यवासिनी धाम के पवित्र मंदिर और त्रिकोण के रूप में विख्यात शक्तिपीठों की क्या स्थिति थी. सड़कों के क्या हालात थे. गुंडाराज व माफियाराज किसी से छिपा नहीं है. दस वर्ष में बदलते भारत, साढ़े सात वर्ष में उत्तर प्रदेश व मिर्जापुर को सभी ने देखा होगा.
‘अब मिर्जापुर किसी के सामने हाथ नहीं फैलाएगा’
उन्होंने कहा कि अब मिर्जापुर जनपद भी किसी के सामने हाथ नहीं फैलाएगा, क्योंकि मां विंध्यवासिनी का पावन धाम दिव्य-भव्य रूप ले चुका है. इससे पहले योजनाओं को स्वीकृति देने में भेदभाव होता था, लेकिन हमने जाति-खेमे के आधार पर बांटने का प्रयास नहीं किया. पांच वर्ष पहले मां विंध्यवासिनी धाम की गलियां संकरी थी. नवरात्रि के दौरान भय लगता था, लेकिन तीन अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले नवरात्रि में दिव्य-भव्य धाम के दर्शन होंगे. पिछली सरकारों ने यही काम किया होता तो जनआस्था को सम्मान मिलता. अब मिर्जापुर के पास भी मेडिकल कॉलेज है, वरना बीएचयू और प्रयागराज के बीच में कुछ नहीं था. यहां मां विंध्यवासिनी के नाम पर विश्वविद्यालय भी बनने जा रहा है. अगले सत्र में पाठ्यक्रम भी प्रारंभ होगा. जनपद फोरलेन की कनेक्टिविटी से जुड़ गया है.
कार्यक्रम में युवाओं को बांटे गए स्मार्टफोन और टैबलेट
कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के तहत 1,500 से अधिक युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित किए गए. सीएम योगी ने मत्स्य आहार प्लांट की स्थापना के लिए पहली किस्त के रूप में लगभग चार करोड़ रुपए का चेक भी प्रदान किया.
— भारत एक्सप्रेस
Accidents on Highways: सड़क नियम और क़ानून को सख़्ती से लागू करने की ज़िम्मेदारी केवल…
Border Gavaskar Trophy: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 24 नवंबर को पर्थ पहुंच सकते हैं. वहीं…
Manipur Crisis: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मणिपुर हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन…
Terrorist Attack in Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (केपी) के लोउर कुर्रम इलाके में यात्री…
Most Expensive Passport: दुनिया भर में, पासपोर्ट सबसे महत्वपूर्ण यात्रा दस्तावेज माना है जो आपको…
Kartik Aryan Birthday: फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने एक समय पर खूब…