उत्तर प्रदेश

‘हम बंटे थे तो कटे थे, इसी कारण 500 वर्ष तक अयोध्या में इंतजार करना पड़ा’, CM योगी ने किया एकता बनाए रखने का आह्वान

CM Yogi Adityanath Speech: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मिर्जापुर के गोपालपुर, विकासखंड पहाड़ी में 765 करोड़ की 127 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने हिंदुओं में एकता कायम रखने की बात कही. आमजन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि- बंटिए मत, बल्कि एकजुट होकर विकास और सुरक्षा के माहौल में आगे बढ़िए.

सीएम योगी ने मिर्जापुर में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित करते हुए विद्या शक्ति पोर्टल का भी शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने जगमगाती अयोध्या का जिक्र किया. उन्होंने कहा, “भाइयों बहनों आप देखते होंगे कि अब अयोध्या धाम भी जगमगा रहा है. भगवान रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण हो चुका है, लेकिन ऐसी स्थिति क्यों हुई कि अयोध्या में पांच सौ वर्ष तक इंतजार करना पड़ा. प्रभु रामलला के भव्य मंदिर को तोड़कर आक्रांताओं ने क्यों गुलामी का ढांचा खड़ा कर दिया था. उसका कारण एक ही है, हम बंटे थे, इसलिए कटे थे. इसलिए बंटना मत, बल्कि एकजुट रहिए.”

सीएम ने अपराधियों को चेताया— अब कोई उपद्रव नहीं

सीएम योगी ने कहा, “2017 के पहले माफिया समानांतर सरकार चलाते थे. खनन, पशु, संगठित अपराध, भूमाफिया हावी थे. जब उनका काफिला निकलता था तो सामान्य जनप्रतिनिधि सहम जाते थे, प्रशासन सैल्यूट करता था. कोई माफिया पर हाथ डालने की हिम्मत नहीं करता था, आज माफिया गिड़गिड़ा रहे हैं कि जान बख्श दो, ठेली लगाकर पेट भर लेंगे, लेकिन किसी को छेड़ेंगे नहीं. अब बेटी-व्यापारी की सुरक्षा से खिलवाड़, किसान की जमीन पर कब्जा, गरीब की झोपड़ी को उजाड़ने का दुस्साहस कोई नहीं कर सकता.”

‘यूपी अब विकास की नई धारा के साथ आगे बढ़ रहा’

सीएम योगी ने सपा सरकार के कार्यकाल पर निशाना साधते हुए कहा कि जाति का नंगा खेल खेलने वाले लोग माफिया व दुर्दांत अपराधियों, दंगाइयों के सामने नाक रगड़ते थे. आज जब प्रदेश विकास की नई धारा के साथ बढ़ रहा है तो यह फिर से बैरियर बनकर खड़ा होना चाहते हैं. ऐसे लोग वर्तमान के साथ भावी पीढ़ी के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं. ऐसे माफिया को फिर से सिर उठाने का अवसर नहीं मिल पाए. दस वर्ष पहले मिर्जापुर जनपद में कनेक्टिविटी का अभाव था, गरीबों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता था. मां विंध्यवासिनी धाम के पवित्र मंदिर और त्रिकोण के रूप में विख्यात शक्तिपीठों की क्या स्थिति थी. सड़कों के क्या हालात थे. गुंडाराज व माफियाराज किसी से छिपा नहीं है. दस वर्ष में बदलते भारत, साढ़े सात वर्ष में उत्तर प्रदेश व मिर्जापुर को सभी ने देखा होगा.

‘अब मिर्जापुर किसी के सामने हाथ नहीं फैलाएगा’

उन्होंने कहा कि अब मिर्जापुर जनपद भी किसी के सामने हाथ नहीं फैलाएगा, क्योंकि मां विंध्यवासिनी का पावन धाम दिव्य-भव्य रूप ले चुका है. इससे पहले योजनाओं को स्वीकृति देने में भेदभाव होता था, लेकिन हमने जाति-खेमे के आधार पर बांटने का प्रयास नहीं किया. पांच वर्ष पहले मां विंध्यवासिनी धाम की गलियां संकरी थी. नवरात्रि के दौरान भय लगता था, लेकिन तीन अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले नवरात्रि में दिव्य-भव्य धाम के दर्शन होंगे. पिछली सरकारों ने यही काम किया होता तो जनआस्था को सम्मान मिलता. अब मिर्जापुर के पास भी मेडिकल कॉलेज है, वरना बीएचयू और प्रयागराज के बीच में कुछ नहीं था. यहां मां विंध्यवासिनी के नाम पर विश्वविद्यालय भी बनने जा रहा है. अगले सत्र में पाठ्यक्रम भी प्रारंभ होगा. जनपद फोरलेन की कनेक्टिविटी से जुड़ गया है.

कार्यक्रम में युवाओं को बांटे गए स्मार्टफोन और टैबलेट

कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के तहत 1,500 से अधिक युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित किए गए. सीएम योगी ने मत्स्य आहार प्लांट की स्थापना के लिए पहली किस्त के रूप में लगभग चार करोड़ रुपए का चेक भी प्रदान किया.

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

कुवैत यात्रा के समापन पर PM Modi को कुवैत के प्रधानमंत्री ने दी विशेष विदाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…

4 mins ago

भारत के बिना दुनिया वास्तव में आगे नहीं बढ़ सकती: पूर्व जर्मन राजदूत वाल्टर जे. लिंडनर

वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…

34 mins ago

Mahakumbh 2025: CM योगी के निर्देश पर महाकुंभ में स्वच्छता के विशेष इंतजाम, स्पेशल ऑफिसर करेंगे संतों और श्रद्धालुओं की हिफाजत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…

1 hour ago

UP में फिर चली IPS तबादला एक्सप्रेस, कई जिलों के कप्तान इधर से उधर..!

ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…

1 hour ago

World’s Most Expensive Cities: दुनिया में रहने के लिए इस साल कौन-से शहर सबसे महंगे? Forbes से जानिए

लीडिंग कंसल्टिंग फर्म मेरसर (Mercer) द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए कॉस्‍ट ऑफ…

2 hours ago