विशेष

जानें कौन थे स्वतंत्रता संग्राम के जनक और क्यों चला था राजद्रोह का मुकदमा? लोकप्रिय थे उनको ये दो अखबार

Bal Gangadhar Tilak: अंग्रेजों से भारत को आजाद कराने के लिए न जाने कितने ही वीर सपूतों ने अपने प्राणों को न्योछावर किया है. तब जाकर कहीं आज हम आजाद भारत में सांस ले पा रहे हैं. भारतीय इतिहास के पन्नों को जब हम पलटते हैं तब स्वतंत्रता सेनानियों की वीर गाथाएं देखने को मिलती हैं और इसमें सबसे अधिक चर्चा बाल गंगाधार तिलक की होती है. उनको स्वतंत्रता संग्राम का जनक माना जाता है. गुरुवार यानी आज उनकी पुण्यतिथि है. इस मौके पर आइए जानते हैं, उनके जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें-

जानें कब शुरू हुआ बाल गंगाधर के जीवन में संघर्ष

16 साल की उम्र में बाल गंगाधर तिलक के माता-पिता का देहांत हुआ और इसी के बाद से उनके जीवन का संघर्ष शुरू हुआ. बाल गंगाधर तिलक का विवाह सत्यभामा नाम की लड़की से साल 1871 में हुआ था. मालूम हो कि बाल गंगाधर तिलक का जन्म महाराष्ट्र के रत्नागिरी में 13 जुलाई 1856 को हुआ. उनके पिता का नाम गंगाधर रामचंद्र तिलक था. पिता संस्कृत विषय के प्रख्यात विद्वान थे. माता का नाम पार्वती बाई गंगाधर तिलक था. बाल गंगाधर तिलक ने पुणे के डेक्कन कॉलेज से संस्कृत और मैथ्स में डिग्री ली. इसके बाद उन्होंने मुंबई के कॉलेज से एलएलबी पास की.

ये भी पढ़ें-जानें कहां से आया हिजाब शब्द और इस्लाम में क्या हैं इसके मायने?

इस वजह से छोड़ दिया था स्कूल में पढ़ाना

बाल गंगाधार तिलक अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद पुणे के एक स्कूल में बच्चों को पढ़ाने लगे थे. वह स्कूल में मैथ्स और अंग्रेजी पढ़ाते थे. हालांकि, उनके पढ़ाने के स्टाइल से अन्य शिक्षकों के साथ विवाद हुआ तो उन्होंने आगे स्कूल में पढ़ाना छोड़ दिया. स्कूल में भारतीय छात्रों के साथ हो रहे भेदभाव को लेकर वह विरोध करते थे.

शिक्षा स्तर सुधारने का किया प्रण

इतिहासकार बताते हैं कि जब तिलक स्कूल से निकले तो उन्होंने ठान लिया था कि शिक्षा के स्तर को सुधारना है. इसलिए उन्होंने दक्कन शिक्षा सोसायटी की स्थापना की. उन्होंने दो समाचार पत्रों, जैसे मराठा दर्पण और केसरी नाम से दो अखबार निकाले. उन्होंने ब्रिटिश सरकार से पूर्ण स्वराज देने की मांग की. इस मुद्दे को अपने अखबार में कई बार प्रकाशित किया. उनका अखबार काफी लोकप्रिय था लेकिन, इसी कारण उन्हें कई बार जेल भी जाना पड़ा. वह लोगों के बीच काफी चर्चित होते जा रहे थे जिससे अंग्रेजों के डर सताने लगा था.

इसलिए चलाया गया था राजद्रोह का मुकदमा

1896-97 के बीच महाराष्ट्र में प्लेग महामारी फैली और इससे निपटने के लिए महामारी अधिनियम 1897 के प्रावधानों के खिलाफ तिलक ने लेख लिखा था. इसी के बाद उनके ऊपर राजद्रोह का मुकदमा चलाया गया था. बता दें कि इस लेख में उन्होंने कमिश्नर वाल्टर चार्ल्स रैंड पर हमला बोला था और उनके लेख का असर ये हुआ था कि दो युवाओं चापेकर बंधुओं ने रैंड की हत्या कर दी थी. इस पर ब्रिटिश सरकार ने तिलक को हत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था.

इस तरह मिली लोकमान्य की उपाधि

इस मामले की सुनवाई और सजा से उन्हें ‘लोकमान्य’ (जनता का प्रिय नेता) की उपाधि मिली. इस मामले में तिलक को 18 महीने जेल की सजा सुनाई गई, जहां उन्होंने पहली बार स्वराज के अपने विचारों को विकसित किया. गरम दल के ये नेता दिन 1 अगस्त 1920 को दुनिया से विदा हो गए. इनके अंतिम संस्कार में लाखों की तादाद में लोग जुटे जिनमें महात्मा गांधी भी शामिल हुए थे.

क्रांतिकारियों के पक्ष में लेख लिखने पर हो गए थे गिरफ्तार

इतिहासकार बताते हैं कि 30 अप्रैल 1908 को खुदीराम बोस और प्रफुल्ल चंद चाकी ने जज किंग्सफोर्ड को अपना निशाना बनाते हुए एक बम विस्फोट किया था. इसमें दो ब्रिटिश महिलाओं की मौत हो गई थी. अग्रेंजों ने खुदीराम बोस को गिरफ्तार कर उन पर मुकदमा चलाया था. इस गिरफ्तारी के बाद बाल गंगाधर तिलक की जिंदगी बदल गई थी क्योंकि उन्होंने दोनों क्रांतिकारियों के पक्ष में अपने अखबार ‘केसरी’ में एक लेख प्रकाशित किया था. उनके इस लेख ने अंग्रेजों को इस तरह से परेशान कर दिया था कि 3 जुलाई 1908 को उनको गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें 6 साल की सजा दी गई थी. उन्हें बर्मा के मंडले जेल में रखा गया था. यहां पर उन्होंने 400 पन्‍नों की किताब ‘गीता रहस्य’ लिखा था.

महात्मा गांधी ने तिलक के लिए कही थी ये बात

बता दें कि तिलक के निधन पर महात्मा गांधी ने श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें आधुनिक भारत का निर्माता कहा था. वह भारतीय इतिहास, संस्कृत, गणित जैसे विषयों के प्रख्यात चिंतक थे. उन्होंने 1916 में ‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा.’ का नारा दिया था.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

दिल्ली कोर्ट ने अमानतुल्ला खान की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर ED को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

आप विधायक अमानतुल्ला खान को ओखला स्थित उनके आवास पर ईडी की छापेमारी के बाद…

8 hours ago

पूजा खेडकर की मुश्किलें बढ़ीं, दिल्ली हाईकोर्ट ने झूठे हलफनामे के मामले में जारी किया नोटिस

यूपीएससी ने अपने आवेदन में आरोप लगाया है कि खेडकर ने अग्रिम जमानत याचिका में…

8 hours ago

बिहार में शराबबंदी हटाना चाहिए या नहीं? PK ने कराया सर्वे, रिजल्ट ने किया हैरान

पार्टी के बनने से पहले प्रशांत किशोर लगातार घोषणाएं भी कर रहे हैं. ऐसा ही…

8 hours ago

झारखंड के सभी पूर्व CM मिलकर मुझे पद से हटाने में जुटे हैं: हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन ने कहा कि अगले 5 वर्ष में हर घर को मजबूत करने का…

9 hours ago

IND vs BAN, 1st Test: अश्विन के शतक और जडेजा के साहस से भारत मजबूत

IND vs BAN, 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो…

10 hours ago

Ernst & Young: 26 वर्षीय CA की मौत की जांच कराएगी केंद्र सरकार, मां का पत्र- कंपनी के ‘वर्कलोड’ से गई मेरी बेटी की जान

अर्नस्ट एंड यंग (EY) में काम करने वाली CA अन्ना सेबास्टियन की हाल ही में…

11 hours ago