अंतरिक्ष की दुनिया रहस्यों से भरी हुई है. इन रहस्यों से पर्दा उठाने के लिए वैज्ञानिक दिन-रात अध्ययन में जुटे हुए हैं. इसी बीच अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने चौंकाने वाला दावा किया है, जिसमें कहा गया है कि चांद लगातार पृथ्वी से दूर होता जा रहा है.
स्पेस एजेंसी नासा के अनुसार, चंद्रमा पृथ्वी से हर साल 3.8 सेंटीमीटर की दर से दूर हो रहा है. प्राचीन काल में चंद्रमा समय मापने का एक प्रमुख हिस्सा था. इसका इस्तेमाल हमारे पूर्वजों द्वारा कैलेंडर के रूप में करते थे, लेकिन अब नासा के इस दावे ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं, जिसमें ये भी माना जा रहा है कि जिस गति से चंद्रमा पृथ्वी से दूर हो रहा है, उसके हिसाब से करीब डेढ़ अरब साल पहले चंद्रमा पृथ्वी से काफी नजदीक रहा होगा.
यूनिवर्सिटी ऑफ क्यूबेक में प्रोफेसर जोशुआ डेविस, विस्कॉन्सिन-मैडिसन विश्वविद्यालय के अनुसंधान सहयोगी मार्ग्रीट लैंटिन्क ने इस पर रिसर्च किया है. उनके इस शोध के अनुसार, चंद्रमा और पृथ्वी के बीच बढ़ रही दूरी की इस खोज में कई दिलचस्प जानकारियां निकल सकती हैं. वैज्ञानिकों के अनुसार, मिलनविच चक्र चंद्रमा के पृथ्वी से दूर जाने का एक अहम कारण हो सकता है. ये चक्र Earth के ऑर्बिट के आकार और उसके अक्ष में एक बहुत ही छोटे डेविएशन को भी दर्शाता है.
बता दें कि ये चक्र ही चंद्रमा और पृथ्वी के बीच की दूरी को भी निर्धारित करते हैं. वैज्ञानिकों के अनुसार चंद्रमा 2.46 अरब साल पहले पृथ्वी से 60,000 किमी की दूरी पर था, जो वर्तमान दूरी से कम है. इसका मतलब है कि धरती को रोजाना 17 घंटे सूरज की रोशनी मिलती है.
-भारत एक्सप्रेस
भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…
वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…
ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…
लीडिंग कंसल्टिंग फर्म मेरसर (Mercer) द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए कॉस्ट ऑफ…