दुनिया

Al Qadir Trust Case:: कोर्ट ने इमरान खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, जानें पाक के पूर्व पीएम पर क्या हैं आरोप

Al Qadir Trust Case: पाकिस्तान की एक अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को सोमवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. कोर्ट ने भ्रष्टाचार रोधी संस्थान की इस अपील को खारिज कर दिया कि इमरान खान की रिमांड को बढ़ाया जाए. इस्लामाबाद की अदालत ने अडियाला जेल में अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले की सुनवाई की. पीटीआई प्रमुख विभिन्न मामलों में 26 सितंबर से रावलपिंडी की इसी जेल में बंद हैं.

जेल में सुनवाई के दौरान इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी मौजूद थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जज बशीर ने एनएबी के इस अपील को खारिज कर दिया कि अल-कादिर भ्रष्टाचार मामले में उसे दी गई इमरान खान की रिमांड को बढ़ाया जाए. इसके बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. एनएबी के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, भ्रष्टाचार रोधी निगरानी संस्था की टीम ने रविवार को अडियाला जेल में इमरान खान से दो घंटे से ज्यादा तक पूछताछ की थी.

क्या है अल-कादिर ट्रस्ट मामला?

अल-कादिर ट्रस्ट मामला करीब 50 अरब रुपए के लेन-देन से जुड़ा है जिसे ब्रिटेन की राष्ट्रीय अपराध एजेंसी ने एक पाकिस्तानी कारोबारी से वसूलने के बाद पाकिस्तान को ट्रांसफर किया था. इमरान खान उस वक्त प्रधानमंत्री थे और आरोप है कि उन्होंने इस रकम को राष्ट्रीय कोषागार में जमा करने के बजाय कारोबारी को इस रकम को कुछ साल पहले सुप्रीम कोर्ट द्वारा उस पर लगाए गए 450 अरब रुपए के जुर्माने के आंशिक भुगतान के लिए इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी. कारोबारी ने इसके बदले इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी द्वारा गठित एक ट्रस्ट को पंजाब के झेलम जिले में सोहावा इलाके में अल-कादिर यूनिवर्सिटी की स्थापना के लिए 57 एकड़ जमीन कथित रूप से गिफ्ट की थी.

ये भी पढ़ें: Israel-Hamas Seasefire: हमास बोला- इजरायली सेना वेस्ट बैंक में घुसकर फिलिस्तीनियों को मार रही, बंधकों को हम अब नहीं छोड़ेंगे

आरोपी को दिए गए नोटिस में कहा गया है कि भ्रष्टाचार रोधी संस्था ने एनएबी कानूनों के तहत परिभाषित भ्रष्टाचार और भ्रष्ट आचरण के अपराधों का संज्ञान लिया है. इस मामले में बुशरा बीबी भी आरोपी हैं. नोटिस में कहा गया है कि भ्रष्टाचार रोधी संस्था ने एनएबी कानूनों के तहत परिभाषित भ्रष्टाचार और भ्रष्ट आचरण के अपराधों का संज्ञान लिया है. इस मामले में बुशरा बीबी भी आरोपी हैं. बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व पीएम 5 अगस्त से जेल में हैं जब उन्हें तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया गया था. सितंबर में उन्हें अटक जेल से अडियाला जेल भेज दिया गया था.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलकर दी बधाई

भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…

4 hours ago

कुवैत यात्रा के समापन पर PM Modi को कुवैत के प्रधानमंत्री ने दी विशेष विदाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…

5 hours ago

भारत के बिना दुनिया वास्तव में आगे नहीं बढ़ सकती: पूर्व जर्मन राजदूत वाल्टर जे. लिंडनर

वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…

5 hours ago

Mahakumbh 2025: CM योगी के निर्देश पर महाकुंभ में स्वच्छता के विशेष इंतजाम, स्पेशल ऑफिसर करेंगे संतों और श्रद्धालुओं की हिफाजत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…

6 hours ago

UP में फिर चली IPS तबादला एक्सप्रेस, कई जिलों के कप्तान इधर से उधर..!

ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…

6 hours ago

World’s Most Expensive Cities: दुनिया में रहने के लिए इस साल कौन-से शहर सबसे महंगे? Forbes से जानिए

लीडिंग कंसल्टिंग फर्म मेरसर (Mercer) द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए कॉस्‍ट ऑफ…

6 hours ago