Bharat Express

Israel-Hamas Seasefire: हमास बोला- इजरायली सेना वेस्ट बैंक में घुसकर फिलिस्तीनियों को मार रही, बंधकों को हम अब नहीं छोड़ेंगे

2023 Israel–Hamas ceasefire: इजरायल और हमास में सीजफायर के बावजूद कई जगहों पर खून-खराबा जारी है.हमास की अगुवाई वाले फिलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इजरायली सैनिकों ने कब्जे वाले वेस्ट बैंक में 6 फलस्तीनी नागरिकों को मार डाला है. वेस्ट बैंक में 2 फिलिस्तीनियों को मारकर खंभे पर लटकाया गया.

israel hamas war

israel hamas war

Israel-Hamas war Latest Updates: पश्चिम एशिया में इजरायल और हमास के बीच जारी जंग को 50 दिन हो चुके हैं. दोनों ओर से मारा-मारी में 13 हजार से ज्‍यादा लोगों की जान चले जाने के बाद वहां सीजफायर और बंधकों को छोडने पर सहमति बनी. हमास ने 49 दिन बाद इजरायल से बंधक बनाए गए 25 लोगों को छोड़ा, जिनमें 12 नागरिक थाईलैंड के थे. वहीं, इजरायल ने भी 39 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया. हालांकि, उसके बाद अब हमास ने अन्‍य बंधकों को छोडने से इनकार कर दिया है. हमास का आरोप है कि सीजफायर के बावजूद इजरायल ने हमले जारी रखे, जिसमें कई फिलिस्तीनियों को बेरहमी से मार डाला गया. ऐसे में अब इजरायल के अन्‍य बंधकों को छोडने का सवाल ही नहीं उठता.

बता दें कि हमास ने बीते 7 अक्‍टूबर को इजरायल पर अचानक आतंकी हमला किया था, जिसमें 1400 से अधिक लोगों की जान चली गई. हमास ने 250 से ज्‍यादा लोगों बंधक भी बनाया था. उनको छुडाने के लिए इजरायली डिफेंस फोर्सेस ने एडी चोटी का जोर लगा दिया. इजरायली डिफेंस फोर्सेस ने गाजा में ताबडतोड हवाई हमले किए. साथ टैंकों और तोपों से हमास के 700 से ज्‍यादा ठिकाने तबाह कर दिए. इजरायली हमलों में गाजा के अंदर 12 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद हमास पीछे हटने लगा. तब देानों पक्षों में चार दिनों के लिए युद्धबंदी यानी कि सीजफायर लागू हुआ. अब हमास के अगुवाई वाले स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इजरायली सैनिकों ने शनिवार को कब्जे वाले वेस्ट बैंक में 6 फलस्तीनी नागरिकों को मार डाला.

Israel Hamas War4

जेनिन में घुसी इजरायली सेना, कर रही जानलेवा हमले: हमास

फिलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इजरायल पर आरोप लगाया गया है कि वेस्ट बैंक एरिया के उत्तर में फलस्तीनी सशस्त्र समूहों के गढ़ जेनिन के पास कबातिया में एक 25 वर्षीय डॉक्टर की उसके घर के बाहर हत्या कर दी गई. न्‍यूज एजेंसी एएफपी के हवाले से कहा गया कि इजरायली सेना जेनिन के सार्वजनिक अस्पताल और इब्न सिना क्लिनिक को घेर रही थी और कुछ सैनिक एम्बुलेंस की तलाशी ले रहे थे. फिलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि जेनिन में बड़ी संख्या में बख्तरबंद वाहनों के साथ इजरायली सेना ने घुसपैठ की है और उसकी गोलीबारी में चार लोगों की जान चली गई है.

यह भी पढ़िए: गाजा में इजरायल ने की युद्ध विराम की घोषणा, हमास 50 महिलाओं और बच्चों को करेगा रिहा, बदले में 4 दिन रुकेगी जंग

वेस्ट बैंक में IDF ने 2 फिलिस्तीनियों को मारकर खंभे पर लटकाया

फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि वेस्ट बैंक में लगभग 230 फिलिस्तीनियों को इजरायली निवासियों और सैनिकों ने मौत के घाट उतार दिया है. शुक्रवार की रात भीड़ ने वेस्ट बैंक में 2 फिलिस्तीनियों को गोली मारकर बिजली के खंभे से लटका दिया. हमास का आरोप है कि उनकेा इजरायली सेना ने मरवाया. टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, उन पर इजरायल के लिए जासूसी करने के आरोप लगे थे. इजरायली अधिकारियों का कहना है कि पिछले माह 7 अक्टूबर को हमास द्वारा इजरायल पर सीमा पार से किए गए हमलों के बाद से ही वेस्ट बैंक में लगातार हिंसा में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read