दुनिया

Bangladesh Election: बांग्लादेश में आज हो रहे आम चुनाव पर दुनिया के ताकतवर देशों की निगाहें, शेख हसीना ने भारत को बताया भरोसेमंद दोस्त

Bangladesh Election: बांग्लादेश के लिए आज का दिन काफी अहम है. बांग्लादेश में आज 2024 के आम चुनाव हो रहे हैं. सुबह आठ बजे से शाम चार बजे मतदान होगा. वहीं प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आज ढाका में अपना वोट डाला. 17 करोड़ की जनसंख्या वाले बांग्लादेश में वर्तमान में शेख हसीना की सरकार है.

बांग्लादेश की मुख्य विपक्षी पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) ने जहां इन चुनावों से बायकॉट कर रखा है वहीं पूरी दुनियां की निगाहें इन चुनावों पर हैं. शेख हसीना अगर यह चुनाव जीतती हैं तो चौथी बार देश की सत्ता उनके पास होगी. इसके लिए उन्होंने पूरा जोर लगा रखा है. बांग्लादेश में आज 2024 के आम चुनाव के लिए हो रहे मतदान पर प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा, “हमारा देश संप्रभु और स्वतंत्र है. हमारी आबादी बड़ी है. हमने लोगों के लोकतांत्रिक अधिकार स्थापित किए हैं. मैं यह सुनिश्चित करना चाहती हूं कि इस देश में लोकतंत्र कायम रहे.”

पूरी दुनिया की निगाहें

बांग्लादेश के चुनावों में अमेरिका समेत दुनिया के ताकतवर देशों की दिलचस्पी भी बनी हुई है. दरअसल, इसका कारण बांग्लादेश की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है जोकि आज 400 अरब डॉलर को पार कर चुकी है.

शेख हसीना ने भारत को बताया भरोसेमंद दोस्त

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत को संदेश देते हुए कहा, “भारत हमारा भरोसेमंद दोस्त है. हमारे मुक्ति संग्राम के दौरान, उन्होंने हमारा समर्थन किया. 1975 के बाद, जब हमने अपना पूरा परिवार खो दिया. उन्होंने हमें आश्रय दिया. इसलिए भारत के लोगों को हमारी शुभकामनाएं.”

सरकार ने वोट डालने लायक बनाया माहौल

पीएम हसीना ने यह भी रेखांकित किया कि उनकी सरकार ने ऐसा माहौल बनाया है जहां लोग बाहर आकर मतदान करने में सक्षम हैं. उन्होंने कहा, “बांग्लादेश के लोगों को मेरा हार्दिक धन्यवाद. कई बाधाएं थीं लेकिन हमारे देश के लोग अपने मतदान के अधिकार और मतदान की आवश्यकता के बारे में बहुत जागरूक हैं. हम ऐसा माहौल बनाने में सक्षम थे जहां लोग बाहर आकर वोट करने में सक्षम थे.”

विपक्षी पार्टी पर हिंसा भड़काने का आरोप

उन्होंने बांग्लादेश की विपक्षी पार्टी, बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) पर देश में हिंसा भड़काने का भी आरोप लगाया और कहा कि वे लोगों के विकास के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा, “बीएनपी और जमात ने कई आगजनी और कई अन्य हिंसक गतिविधियां कीं, जैसे ट्रेन जलाना, वाहन जलाना, लोगों की आवाजाही को रोकना. मैं कहूंगी कि वे लोकतंत्र में विश्वास नहीं करते हैं, वे देशभक्त नहीं हैं और वे लोगों का विकास हो इसके खिलाफ हैं. इसके अलावा, वे नहीं चाहते कि लोकतंत्र जारी रहे”

इसे भी पढ़ें: हे भगवान! हवा में ही खुल गया विमान का दरवाजा, पायलट ने ऐसे कराया लैंड

42,000 से अधिक मतदान केंद्र

मुख्य विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी द्वारा हसीना के इस्तीफे की मांग के बहिष्कार के बीच बांग्लादेश में लगभग 170 मिलियन लोग 12वें राष्ट्रीय चुनाव के दौरान 299 सांसदों को चुनने के लिए मतदान करेंगे. देश के चुनाव आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार के चुनावों के लिए 42,000 से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां कुल 119.6 मिलियन पंजीकृत मतदाता वोट डालने के पात्र हैं. लगभग 120 मिलियन पात्र मतदाताओं में से लगभग आधी महिलाएं हैं, जबकि पहली बार वोट देने वालों की संख्या लगभग 15 मिलियन है.

Rohit Rai

Recent Posts

Leopard Attack In Lakhimpur Kheri: बाप के हाथ से बेटे को खींच ले गया तेंदुआ, पेड़ पर बैठकर बनाया निवाला

लखीमपुर खीरी में रहने वाले मुन्नर अली ने बताया कि वे साइकिल से मिट्टी ढो…

26 mins ago

दिल्ली में 5600 करोड़ रुपये के ड्रग्स से जुड़े मामले की जांच शुरू करने की तैयारी में ED

ED दिल्ली में पकड़े गए 5600 करोड़ रुपए के ड्रग्स से जुड़े मामले की जांच…

59 mins ago

दिल्ली दंगे मामले में बड़ा फैसला: कड़कड़डूमा कोर्ट ने 11 आरोपियों को संदेह के आधार पर बरी किया

कोर्ट ने दिल्ली दंगे के एक मामले में जिन लोगों को बरी किया है उनपर…

1 hour ago

PM Internship Scheme क्या है? ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

PM Internship Scheme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक पीएम इंटर्नशिप योजना को…

1 hour ago

PM Modi Maharashtra Visit: PM मोदी ने की पोहरादेवी मंदिर में पूजा, बंजारा महिलाओं ने ऐसे किया उनका स्‍वागत

पीएम मोदी ने अपने थाणे और वर्धा दौरे के दौरान महाराष्‍ट्र में अनेक परियोजनाओं का…

2 hours ago

दिल्ली दंगा साजिश मामला: कड़कड़डूमा कोर्ट ने आरोपियों को लगाई फटकार, कहा- अनावश्यक देरी नहीं होनी चाहिए

कड़कड़डूमा कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश समीर बाजपेयी ने यह भी कहा कि आरोपियों की…

2 hours ago