दुनिया

Bangladeshi Hindus Situation: बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा की मांग उठाने वाले इस्कॉन के चिन्मय प्रभु गिरफ्तार, देशद्रोह का केस; विरोध में सड़कों पर उतरे लोग

Bangladesh News: बांग्लादेश में बढ़ती हिंदू विरोधी घटनाओं के बीच, इस्कॉन के प्रमुख चिन्मय प्रभु को गिरफ्तार कर लिया गया है. मीडिया में खबरें आ रही हैं कि चटगांव इस्कॉन पुंडरीक धाम के अध्यक्ष चिन्मय कृष्णन दास, जिन्हें चिन्मय प्रभु के नाम से जाना जाता है, को ढाका हवाई अड्डे से पुलिस की जासूसी शाखा के अधिकारियों ने हिरासत में लिया. उन पर राजद्रोह का आरोप लगा है, क्योंकि उन पर राष्ट्रीय झंडे की अवमानना और अपमान करने का आरोप लगाया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीते अक्टूबर महीने में बांग्‍लदेश के चिटगांव जिले में चिन्मय दास समेत 19 अन्य हिंदू संगठनों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. उन पर आरोप लगाया गया है कि ’25 अक्टूबर को चिटगांव में एक रैली के दौरान बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज की अवमानना की गई, जहां इस्कॉन का भगवा झंडा बांग्लादेश के झंडे के ऊपर फहराया गया था. इसलिए उन पर देशद्रोह का केस चलेगा.’

हिंदुओं पर हो रहे हमलों के खिलाफ उठा रहे थे आवाज

चिन्मय प्रभु पिछले कुछ समय से बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ बढ़ते हमलों के खिलाफ आवाज उठा रहे थे. उन्होंने हाल ही में रंगपुर में आयोजित एक प्रोटेस्‍ट में हिंदुओं से अत्‍याचारों के खिलाफ एकजुट होने की अपील की थी. उनका यह प्रयास बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का था, खासकर शेख हसीना की सरकार के पतन के बाद.

अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ घटनाओं में तेजी

बांग्लादेश में पिछले कुछ समय से अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हमले तेज हो गए हैं. छात्र आंदोलनों के दौरान हिंदू समुदाय और उनके धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया गया था. चिन्मय प्रभु ने इन हमलों पर अपनी चिंता जताई थी, और विशेष रूप से चटगांव में स्थित इस्कॉन मंदिरों की सुरक्षा को लेकर भी गहरी चिंता व्यक्त की थी. उन्होंने कहा था कि कई मंदिरों को खतरा था, लेकिन हिंदू समुदाय और मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग मिलकर उनकी रक्षा कर रहे थे.

प्रताडि़त हिंदू भारत की ओर कर रहे हैं पलायन

चिन्मय प्रभु ने यह भी बताया था कि चटगांव में पुलिस और रैपिड एक्शन बटालियन से मदद की गुहार लगाई गई थी, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली थी. इसके चलते कई हिंदू और अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और भारत की ओर पलायन कर रहे हैं.

बांग्लादेश में इस्कॉन के 70 से ज्यादा हिंदू मंदिर

एक रिपोर्ट के अनुसार, इस्कॉन बांग्लादेश के चिन्मय प्रभु को गिरफ्तार करके बांग्लादेशी कट्टरपंथी विरोध प्रदर्शनों को दबाचाना चाहते हैं. क्योंकि, बांग्लादेश में इस्कॉन के 77 से ज्यादा मंदिर हैं. वहां लगभग हर जिले में एक इस्कॉन मंदिर है. उनसे 50 हजार से ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं.

प्रदर्शनों को दबाने के लिए किए गए गिरफ्तार!

बांग्लादेश के हिंदू समुदाय ने अत्याचारों के खिलाफ कई बार विरोध प्रदर्शन भी किए हैं. अक्टूबर महीने में चटगांव में हजारों हिंदू सड़कों पर उतरे थे और उन्होंने अपनी सुरक्षा और अधिकारों की मांग की थी. इस प्रदर्शन में भाग लेने वाले हिंदुओं ने सरकार से तत्काल न्यायिक कार्रवाई और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की थी.

रिहाई के लिए प्रदर्शनकारियों ने ढाका में सड़कें जाम की

चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी ने इस आंदोलन को और तेज कर दिया है, और बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के बीच उनके समर्थन में आवाजें उठने लगी हैं. उनकी रिहाई के लिए प्रदर्शनकारियों ने ढाका में सड़कें भी जाम की. अब देखना होगा कि इस गिरफ्तारी का क्या प्रभाव पड़ता है और बांग्लादेश में हिंदू समुदाय की सुरक्षा को लेकर आगे क्या कदम उठाए जाते हैं.

यह भी पढ़िए: पाकिस्तान में हिंसा, 100 से अधिक घायल, जानें क्या हुआ

  • भारत एक्‍सप्रेस
Bharat Express

Recent Posts

IPL Auction 2025: भुवनेश्वर के लिए RCB खोला खजाना वहीं Faf du Plessis को दिया धोखा! देखें लिस्ट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की मेगा नीलामी का आयोजन 24 और 25 नवंबर को…

46 mins ago

Jharkhand Govt Formation: हेमंत सोरेन 28 तारीख को लेंगे शपथ, जानिए कौन होंगे उनकी कैबिनेट में 5 नए चेहरे

झारखंड चुनाव परिणाम आने के 2 दिन बाद इंडिया अलायंस के विधायकों ने हेमंत सोरेन…

47 mins ago

Judge Aditya Singh: 2018 में सिलेक्शन, 9 बार पोस्टिंग, 2023 में प्रमोशन… वे जज जिन्होंने दिया संभल जामा मस्जिद के सर्वे का आदेश

संभल की मस्जिद के सर्वे का आदेश देने वाले न्यायाधीश आदित्य सिंह मुजफ्फरनगर के रहने…

1 hour ago

POK के लोगों को दहशतगर्द मानता है पाकिस्तान, वहां के गृहमंत्री ने कहा- ‘वो हमारे नागरिक नहीं…’

पाकिस्तान से आजाद होने की छटपटाहट POK (पाक अधिकृत कश्मीर) के लोगों में बढ़ती जा…

2 hours ago

BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी बोले- आदिवासियों की संख्या हो रही कम, नई सरकार SIT गठित कर कराए जांच

झारखंड में एनडीए की हारने के कारण पूछने पर BJP प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि…

2 hours ago