दुनिया

Breastfeeding की दर में सुधार से हर साल बच सकती है 8 लाख से ज्यादा बच्चों की जान: WHO

ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को स्तनपान के लिए प्रेरित कर स्तनपान दरों में सुधार लाया जाए तो हर साल 8,20,000 से अधिक बच्चों की जान बचाई जा सकती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और यूनिसेफ (UNICEF) ने ताजा आंकड़ों का हवाला देते हुए यह बात कही है.

विश्व स्तनपान सप्ताह (1 अगस्त – 7 अगस्त) के मौके पर जारी एक बयान में संयुक्त राष्ट्र (United Nations) के दोनों शीर्ष संगठनों ने कहा कि जब माताओं को अपने बच्चों को स्तनपान कराने के लिए आवश्यक सहायता दी जाती है तो इसका सीधा असर स्तनपान दरों पर पड़ता है.

आंकड़े क्या कहते हैं

नवीनतम उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, स्तनपान दरों में सुधार से हर साल 8,20,000 से अधिक बच्चों की जान बचाई जा सकती है. अच्छी खबर यह है कि पिछले 12 साल में दुनिया भर में छह महीने तक केवल मां का दूध पीने वाले शिशुओं की संख्या को केवल स्तनपान करने वाले छह महीने से कम उम्र के शिशुओं की संख्या 10 प्रतिशत से अधिक बढ़ी है.

स्वस्थ शुरुआत का लाभ

इसका मतलब है यह है कि दुनिया भर में 48 प्रतिशत शिशु जन्म के बाद पहले छह महीने तक मां का दूध पी रहे हैं, जिससे जीवन में कई तरह की स्वस्थ शुरुआत का लाभ उन्हें मिल रहा है. स्तनपान से लाखों शिशुओं की जान बच रही है.

बयान में कहा गया है, ‘हमारा लक्ष्य 2025 तक स्तनपान को कम से कम 50 प्रतिशत के आंकड़े तक पहुंचाने का है. हालांकि इस महत्वपूर्ण छलांग में कई चुनौतियां हैं जिनका समाधान आवश्यक है.’

बीमारियों से बचाव

WHO और यूनिसेफ ने कहा, ‘बच्चे की शुरुआती वृद्धि और विकास के लिए स्तनपान बेहद जरूरी है. मां के दूध में मौजूद एंटीबॉडी शिशुओं को जीवन में होने वाली हर तरह की बीमारियों से बचाता है. यह छोटे बच्चों के लिए सुरक्षित पौष्टिक और सुलभ भोजन स्रोत की गारंटी देता है. इससे बचपन में होने वाली बीमारियों और कुछ प्रकार के कैंसर तथा गैर-संचारी रोगों के जोखिमों से भी बचा जा सकता है.’

इस विश्व स्तनपान सप्ताह में ‘अंतर को पाटना : सभी के लिए स्तनपान सहायता’ थीम के तहत यूनिसेफ और डब्ल्यूएचओ ने माताओं तथा शिशुओं के जीवित रहने तथा फलने-फूलने के अधिकारों की रक्षा के लिए स्तनपान सहायता में सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया.

स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ

बयान में बताया गया है कि अनुमानत: दुनिया की आधी से ज्यादा आबादी यानी 4.5 अरब लोगों को जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं का पूरा लाभ नहीं मिल पाता है, इसलिए कई महिलाओं को अपने बच्चों को बेहतर तरीके से स्तनपान कराने के लिए जरूरी सहायता नहीं मिल पाती है. इसमें महिला को स्तनपान के दौरान उचित शिक्षा के साथ उनके लिए स्वास्थ्य सलाह और परामर्श भी बेहद जरूरी है.

डेटा संग्रह

विश्वसनीय डेटा संग्रह स्वास्थ्य सेवा असमानताओं से निपटने और माताओं तथा परिवारों को समय पर प्रभावी स्तनपान सहायता प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण है. वर्तमान में केवल आधे देश ही स्तनपान दरों पर डेटा एकत्र करते हैं.

जब स्तनपान का समर्थन किया जाता है तो महिलाओं द्वारा अपने शिशुओं को स्तनपान कराने की संभावना दोगुने से अधिक होती है. यह एक साझा जिम्मेदारी है. परिवार, समुदाय, स्वास्थ्य सेवाकर्मी, नीति निर्माता और अन्य निर्णयकर्ता सभी इसमें केंद्रीय भूमिका निभाते हैं.

World Breastfeeding Week

विश्व स्तनपान सप्ताह हर साल अगस्त के पहले सप्ताह में मनाया जाता है, जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ और कई स्वास्थ्य मंत्रालयों तथा नागरिक समाज संगठनों द्वारा समर्थन दिया जाता है. 2024 का थीम Closing the gap: Breastfeeding support for all है.

स्तनपान बच्चे के स्वास्थ्य और जीवन को सुनिश्चित करने के सबसे प्रभावी तरीकों में से एक है. हालांकि डब्ल्यूएचओ की सिफारिशों के विपरीत 6 महीने से कम उम्र के आधे से भी कम शिशुओं को ही स्तनपान कराया जाता है.

स्तनपान करने वाले बच्चे बुद्धि परीक्षणों में बेहतर प्रदर्शन करते हैं, उनका वजन अधिक होने या मोटापे की संभावना कम होती है और बाद में शुगर होने की संभावना कम होती है. स्तनपान कराने वाली महिलाओं में स्तन और ओवेरियन के कैंसर का जोखिम भी कम होता है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

दिल्ली हाईकोर्ट ने AIMIM की मान्यता रद्द करने की याचिका को किया खारिज

दिल्ली हाईकोर्ट ने असद्दीन ओवैसी की अगुवाई वाली एआईएमआईएम को राहत देते हुए उसकी निवार्चन…

4 hours ago

PM Modi ने गुयाना में Mahatma Gandhi को दी श्रद्धांजलि, 21वां अवसर जब परदेश में राष्ट्रपिता को नमन किया

PM Modi Pays Tribute to Gandhi Ji: प्रधानमंत्री मोदी ने गुयाना की दो दिवसीय यात्रा…

5 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने DDA और MCD को राजधानी में सीमा निर्धारण और सर्वेक्षण के दिए निर्देश

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) एवं दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को निर्देश दिया…

5 hours ago

टेरर फंडिंग मामले में राशिद इंजीनियर के खिलाफ राऊज एवेन्यू कोर्ट में होगी सुनवाई

आतंकवाद-वित्तपोषण से संबंधित मुकदमे का सामना कर रहे जम्मू कश्मीर से लोकसभा सदस्य इंजीनियर रशीद…

5 hours ago

PM Modi In Guyana: अफ्रीकी संसद में PM मोदी का विशेष संबोधन, बोले- हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ

पीएम मोदी ने गुयाना की संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया, जो उनके वैश्विक…

6 hours ago

भारतीय टीम में शामिल होने के बाद पडिक्कल ने कहा, ‘मुझे अब तक विश्वास नहीं हो रहा’

घरेलू और ए-स्तरीय क्रिकेट में अपने निरंतर प्रदर्शन से प्रभावित करने वाले 24 वर्षीय खिलाड़ी…

6 hours ago