Israel Hamas War: हमास के हमलों के बाद इजरायल और हमास के बीच पिछले 18 दिनों से युद्ध जारी है. इजरायल लगातार हमास पर हमले कर रहा है. नतीजा ये है कि गाजा में मौत का तांडव हो रहा है. ऐसे में अब डरा हुआ हमास सौदेबाजी करने पर उतर आया है. हमास ने इजरायल के सामने शर्त रख दी है कि अगर इजरायलल फिर से फ्यूल की आपूर्ति शुरू करता है तो वह 50 बंधकों को रिहा कर देगा. हालांकि इजरायल ने इस शर्त को ठुकराते हुए हमास के खात्मे वाली जंग का ऐलान कर दिया है.
बता दें कि इजरायल ने युद्ध के बाद से ही तेल आपूर्ति बंद कर चुका है. इसके चलते गाजा में त्रासदी हो रही है, नतीजा ये है कि हमास ने 50 बंधकों को छोड़ने की बात कही है. हालांकि इजरायल ने स्पष्ट किया है कि अब तेल आपूर्ति तभी शुरू होगी, जब हमास सभी 220 बंधकों को छोड़ देगा. हमास के बाद से ही इजरायल ने गाजा को होने वाली तेल, बिजली पानी भोजन सभी की आपूर्ति बाधित कर दी है जिसके चलते हमास के लिए अब युद्ध लंबा खींचना मुश्किल होता जा रहा है.
गौरतलब है कि हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया था. इस हमले में अब तक करीब 1400 लोगों की मौत हो गई है. इतना ही नहीं, हमास के आतंकियों ने बड़ी संख्या में लोगों को बंधक बना लिया था. हमास के लड़ाकों से इजरायली सेना से अनेकों बंधकों को छुड़ा लिया लेकिन अभी भी 220 नागरिक हमास के कब्जे में हैं. इनमें से 50 को छोड़ने के बदले हमास फ्यूल आपूर्ति की मांग कर रहा था. इजरायल ने शर्त को सिरे से खारिज कर दिया है.
यह भी पढ़ें-“इजरायल को आत्मरक्षा का अधिकार”, कैसे बदल गया ‘ड्रैगन’ का स्टैंड?
द टाइम्स ऑफ इजरायल ने बताया है कि इजरायल और हमास के बीच 50 बंधकों के लिए कतर औऱ इजिप्ट के माध्य से बातचीत चल रही है. हालांकि इजरायल हमास की शर्त को मानने को तैयार नहीं है. दूसरी ओर इजरायली सेना लगातार गाजा पर मिसाइलों के जरिए हमला कर रही है. इजरायली एयरफोर्स ने गाजा पट्टी में अब तक 400 से ज्यादा ठिकानों को निशाने पर ले लिया है.
-भारत एक्सप्रेस
Tahir Hussain ने कहा है कि उसे अंतरिम जमानत दिया जाए जिससे वह चुनाव लड़…
गुरुवार (9 जनवरी) शाम को डोनाल्ड ट्रम्प ने मामले को अपमानजनक बताया, लेकिन सुप्रीम कोर्ट…
Video: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर में शुक्रवार को हुए भारत एक्सप्रेस के मेगा कॉन्क्लेव…
Video: यूपी के प्रयागराज में शुक्रवार को हुए भारत एक्सप्रेस के मेगा कॉन्क्लेव ‘महाकुंभ: माहात्म्य…
एलन मस्क के बायोग्राफर Seth Abramson ने लिखा, मैं एक मस्क बायोग्राफर हूं जो पिछले…
Video: प्रयागराज में भारत एक्सप्रेस के मेगा कॉन्क्लेव ‘महाकुंभ: माहात्म्य पर महामंथन’ में प्रयागराज के…