Israel Attack Lebanon: लेबनान के आधिकारिक सूत्रों ने सरकारी समाचार एजेंसी (एनएनए) के हवाले से बताया कि इजरायली ड्रोनों ने दक्षिणी लेबनान के बिंट जेबिल जिले के रामयेह गांव के पास तीन हवाई हमले किए. एनएनए ने बताया, “इजरायली मानवरहित विमानों ने दक्षिणी सीमा क्षेत्र के मध्य क्षेत्र में स्थित रामयेह के बाहरी इलाके में वादी अल-मजलाम को निशाना बनाकर लगातार तीन हमले किए.”
एनएनए ने मंगलवार को हुए एक हमले की रिपोर्ट दी, जिसमें एक इजरायली ड्रोन ने लेबनान की दक्षिणी सीमा पर स्थित ऐतरौन गांव के पास एक नागरिक वाहन को निशाना बनाया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक बच्चे समेत तीन अन्य घायल हो गए.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इजरायल ने अभी तक हमले की रिपोर्ट पर कोई टिप्पणी नहीं की है. अमेरिका और फ्रांस की मध्यस्थता से हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच युद्धविराम 27 नवंबर, 2024 से प्रभावी है, जिसने गाजा में युद्ध के कारण एक वर्ष से अधिक समय से चले रहे सीमा पार संघर्ष को समाप्त कर दिया.
युद्धविराम के बावजूद, इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह से “खतरों” को संबोधित करने की आवश्यकता का हवाला देते हुए दक्षिणी लेबनान में कभी-कभार हमले करना जारी रखा है. इजरायल ने पूर्ण वापसी के लिए 18 फरवरी की समय सीमा के बाद भी लेबनानी सीमा पर पांच प्रमुख स्थानों पर अपनी स्थिति बनाए रखी है.
इससे पहले मार्च में इजरायली हवाई हमलों ने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में एक इमारत को निशाना बनाया था, जो 27 नवंबर को युद्धविराम पर सहमति के बाद से इस तरह का पहला हमला था. इजरायली सेना ने कहा कि उसने लेबनान की राजधानी के पास शिया आतंकवादी समूह के गढ़ दहिएह में हिजबुल्लाह से संबंधित “ड्रोन स्टोरेज फैसिलिटी” को निशाना बनाया.
हमले से पहले, इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनी जारी की थी, जिसमें नागरिकों को साइट के आसपास 300 मीटर के दायरे से बाहर निकलने की सलाह दी गई थी. आईडीएफ के अरबी भाषा के प्रवक्ता अविचाय अद्राई ने उस स्थान को चिह्नित करते हुए एक नक्शा पोस्ट किया और तत्काल लोगों को वहां से निकालने का आग्रह किया.
ये भी पढ़ें: नीला राजेंद्र कौन हैं, जिन्हें NASA की नौकरी से निकाला गया, Donald Trump ने दिए क्या आदेश?
-भारत एक्सप्रेस
सुप्रीम कोर्ट ने संजीव भट्ट की जमानत याचिका खारिज की, उम्रकैद की सजा पर रोक…
दिल्ली हाई कोर्ट ने सीएजी को अजमेर शरीफ दरगाह के ऑडिट पर रोक लगाने का…
परशुराम जयंती का सनातन धर्म में विशेष महत्व है. मान्यता है कि भगवान परशुराम (Bhagwan…
अहमदाबाद के चंडोला तालाब क्षेत्र में बांग्लादेशी घुसपैठियों के अवैध निर्माणों पर प्रशासन ने बुलडोजर…
दिल्ली हाई कोर्ट ने डीडीए को निर्देश दिया है कि तैमूर नगर नाले पर बने…
Padma Award 2025: बीते दिन राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में 71 हस्तियों को पद्म पुरस्कार…