प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाल ही में हुई अमेरिका की राजकीय यात्रा के दौरान व्हाइट हाउस में आयोजित किए गए स्टेट डिनर में शामिल हुए अरबपति जेम्स क्राउन की सड़क हादसे में मौत हो गई. जेम्स क्राउन रविवार को अपना 70वां जन्मदिन मना रहे थे. तभी एक कार रेसिंग के दौरान उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया. जिसमें उनकी मौत हो गई. जेम्स क्राउन की मौत से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों ने कहा कि परिवार सदमे में है. इसलिए उनकी निजता का सम्मान किया जाए.
जानकारी के मुताबिक, रेस के दौरान हेनरी क्राउन एंड कंपनी के अध्यक्ष जेम्स क्राउन की कार एक बैरियर से टकरा गई. जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई. जेम्स क्राउन के निधन के बाद पिटकिन काउंटी कोरोनर कार्यालय ने एक प्रेस रिलीज जारी की है. जिसमें कहा गया है कि अभी मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया है. रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा कि मौत किन वजह से हुई है. हालांकि उनकी मौत की वजह एक्सीडेंट को ही बताया जा रहा है.
गौरतलब है कि जेम्स क्राउन का परिवार एक एस्पेन स्कीइंग कंपनी का मालिक है और शिकागों के सबसे अमीर परिवारों में से एक है. पिछले हफ्ते जेम्स क्राउन ने पीएम मोदी के साथ व्हाइट हाउस में आयोजित किए गए स्टेट डिनर में भी शामिल हुए थे. जेम्स क्राउन के पास 10.2 बिलियन डॉलर की संपत्ति विरासत में मिली थी. बता दें कि जब बराक ओबामा अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे तो उन्होंने साल 2014 में जेम्स क्राउन को प्रेसीडेंट के खुफिया सलाहकार बोर्ड में नियुक्त किया था. कहा जाता है कि बराक ओबामा का जेम्स के साथ काफी लगाव था. जेम्स क्राउन की मौत पर बराक ओबामा ने कहा कि ये खबर सुनकर वे और उनकी पत्नी काफी दुखी हैं.
-भारत एक्सप्रेस
RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…
गुयाना से भारत लौटने के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट…
महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…
पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…
देश के विभिन्न राज्यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…
एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…