Ajab Gajab: प्रकृति ने धरती पर रहने वाले हर जीव को कुछ न कुछ दिया है. सभी जीवों में से प्राकृतिक चीजों का सबसे अधिक इस्तेमाल मनुष्य कर रहे हैं. लेकिन प्राकृतिक वस्तुओं के अलावा जो सबसे जरूरी है वो है पैसा. हर किसी की ख्वाहिश होती है कि वो धनवान बने. लोगों की कल्पना भी होती है कि कहीं कोई खजाना मिल जाए, जिससे फटाफट अमीर बना जा सके. यह पूरी तरह से एक कल्पना है, लेकिन सच तो यह है कि यह कल्पना हकीकत बन सकती है.
नासा को एक ऐसा खजाना मिला है जिससे धरती पर रहने वाले सभी मनुष्य अमीर बन सकते हैं. कुछ साल पहले नासा ने एक मिशन लॉन्च किया था. अब यह मिशन पूरा हो गया है. नासा को मंगल और बृहस्पति की कक्षाओं में एक एस्टेरॉयड मिला है, जिसकी कीमत इतनी है कि अगर धरती के सारे लोगों में बांट दिया जाए तो सभी अमीर बन सकते हैं. सीधी बात की वैज्ञानिकों को अंतरिक्ष में साक्षात कुबेर का खज़ाना मिल गया है. अब धरती पर कोई गरीब नहीं बचेगा.
यह भी पढ़ें: Darbhanga: दरभंगा में मोहर्रम का झंडा लगाने पर विवाद, जमकर हुई पत्थरबाजी, कई लोग घायल
रिपोर्ट के मुताबिक, नासा को अंतरिक्ष में मार्स और जुपिटर ग्रहों के बीच में एक ऐसा उल्कापिंड ( एस्टेरॉयड) मिला है जिसकी कीमत इतनी है कि पूरे धरती पर रहने वाले लोगों की गरीबी मिट सकती है. कहा जाता है कि उल्कापिंड का एक टुकड़ा भी कीमती होता है. इसमें कीमती खनीज भरे होते हैं. कहा जा रहा है कि किसी भी तरह अगर ये किमती उल्कापिंड धरती तक आ जाए तो हर इंसान करोड़पति बन सकता है.
रिपोर्ट के मुताबिक, यह उल्कापिंड करीब 140 मील चौड़ा है. फोर्ब्स के अनुसार, एस्टेरॉयड में लोहे, निकल और सोने से बना एक कोर हो सकता है जिसकी कीमत 10,000 क्वाड्रिलियन डॉलर है. वर्तमान वैश्विक अर्थव्यवस्था 74 ट्रिलियन डॉलर का है, जो इस क्षुद्रग्रह ( उल्कापिंड) के मूल्य की तुलना में कुछ भी नहीं है.
सफला एकादशी पौष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को मनाई जाती है. मान्यता है…
Yeti Airlines Flight 691 Crash: एक मामूली सी चूक, और यति एयरलाइंस फ्लाइट 691 कुछ…
सोनिया सिंह, 1996 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं, जो नागालैंड कैडर से ताल्लुक रखती हैं।…
कोलकाता के महामिलन मठ में आयोजित क्षेत्रीय वेद सम्मेलन के समापन सत्र में स्वामी अभिषेक…
एयरबस A330 बड़े आकार का अत्याधुनिक यात्री विमान था, जो 10 घंटे से अधिक की…
ST महिला सांसद कोन्याक ने अपने बयान में कहा कि राहुल गांधी ने मेरे साथ…