दुनिया

तीसरी बार PM बनने के बाद नरेंद्र मोदी की पहली विदेश यात्रा गुरुवार से, 11वीं बार G-7 समिट में शामिल होगा भारत

PM Modi G-7 Summit: लगातार तीसरी बार पदभार ग्रहण करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को इटली की यात्रा पर जाएंगे. अपनी इस पहली विदेश यात्री के दौरान वे 13-15 जून को पुगलिया में आयोजित जी—7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.

आज भारतीय विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने प्रधानमंत्री मोदी के विदेश दौरे के बारे में मीडिया को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के न्योते पर प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को जी—7 शिखर सम्मेलन के आउटरीच सेशन में हिस्सा लेंगे. क्वात्रा ने कहा, “यह यात्रा PM मोदी को जी—7 समिट में मौजूद ग्लोबल लीडर्स के साथ भारत और ग्लोबल साउथ के लिए कई अहम मुद्दों पर बातचीत करने का अवसर प्रदान करेगी.”

ग्लोबल लीडर्स के साथ होगी मीटिंग

क्वात्रा ने कहा, “भारत शांति, सुरक्षा, विकास और पर्यावरण संरक्षण सहित कई वैश्विक चुनौतियों को हल करने की कोशिश में लगातार काम कर रहा है. जी—7 शिखर सम्मेलन में भारत की नियमित भागीदारी साफ तौर पर इन्हीं प्रयासों का नतीजा है.”

G7 शिखर सम्मेलन में लगातार 5वीं बार PM

यह 11वीं बार होगा जब भारत जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेगा और इसमें प्रधानमंत्री मोदी की लगातार पांचवीं भागीदारी होगी. आउटरीच सेशन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ऊर्जा, अफ्रीका और भूमध्य सागर पर फोकस किए जाने की उम्मीद है.

स्विट्जरलैंड भी जा सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री मोदी दौरान कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे. विदेश सचिव ने कहा कि भारत इस सप्ताह के अंत में स्विट्जरलैंड में आयोजित यूक्रेन ‘शांति शिखर सम्मेलन’ में भी भाग लेगा. उन्होंने कहा, “भारत शांति शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेगा. अभी इस पर बातचीत चल रही है और कोई फैसला होने पर जरूर साझा करेंगे.”

यह भी पढ़िए: PM मोदी की शपथ देखेंगे पड़ोसी देशों के राष्ट्राध्यक्ष, बांग्लादेश से दिल्ली आईं शेख हसीना, मालदीव से मुइज्जू भी आएंगे

— भारत एक्सप्रेस

Vijay Ram

वेब जर्नलिज्म में रचे-रमे. इनका हिंदी न्यूज वेबसाइट के क्रिएटिव प्रजेंटेशन पर फोकस रहा है. 2014 में राजस्थान पत्रिका-जयपुर से बतौर प्रशिक्षु शुरूआत हुई. उसके बाद 7-8 शहरों से होते हुए वनइंडिया हिंदी, एबीपी न्यूज समेत कई पोर्टल पर कार्य किया. जुलाई 2023 से भारत एक्सप्रेस में सेवाएं दीं. पत्रकारिता में बचपन से दिलचस्पी रही, अत: सन् 2000 तक के अखबारों, साप्ताहिक-मासिक पत्रिकाओं को संग्रहित किया. दो दशक से सनातन धर्म के पुराणों, महाभारत-रामायण महाकाव्यों (हिंदी संकलन) में भी अध्ययनरत हैं. धर्म-अध्यात्म, वायरल-ट्रेंडिंग, देश-विदेश, सैन्य-रणनीति और राजनीति की खबरों में रुचि है.

Recent Posts

दिल्ली हाईकोर्ट ने RSS सदस्य शांतनु सिन्हा पर दर्ज मानहानि के मामले में BJP नेता अमित मालवीय को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…

4 hours ago

अफगानिस्तान में महिलाएं क्यों नारकीय जीवन जीने के लिए अभिशप्त हैं?

महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…

4 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने चांदनी चौक के आसपास के क्षेत्रों से अवैध गतिविधियों को हटाने का दिया निर्देश

पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…

4 hours ago

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

6 hours ago

जब एक हाथी को भीड़ के सामने दे दी गई थी फांसी, अमेरिका का ये काला इतिहास आपको झकझोर देगा

एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…

7 hours ago