दुनिया

दक्षिण कोरिया: हिरासत केंद्र के बाथरूम में पूर्व रक्षा मंत्री ने खुद को फांसी लगाने की कोशिश की

पूर्व रक्षा मंत्री किम योंग-ह्यून ने हिरासत केंद्र में बंद रहने के दौरान आत्महत्या करने का प्रयास किया, हालांकि उन्हें समय रहते बचा लिया गया. न्याय मंत्रालय ने बुधवार (12 दिसंबर) को जानकारी दी कि फिलहाल उनकी हालत स्थिर है.

मंत्रालय ने बताया कि किम को मंगलवार (11 दिसंबर) रात 11:52 बजे पूर्वी सोल में डोंगबू हिरासत केंद्र के बाथरूम में इनरवियर से बनाई गई रस्सी से खुद को फांसी लगाने की कोशिश करते हुए पाया गया. उन्हें तुरंत नियंत्रण में लिया गया.

गिरफ्तार करने का वॉरंट


मंत्रालय ने कहा, ‘मेडिकल जांच से पता चला कि उनकी हालत स्थिर है और उनमें कोई असामान्यता नहीं है तथा उन्हें अभी सामान्य परिस्थितियों में रखा गया है.’ इससे कुछ समय पहले अदालत ने किम को गिरफ्तार करने का वॉरंट जारी किया था और बुधवार की सुबह उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने रविवार (8 दिसंबर) को पूर्व रक्षा मंत्री किम योंग-ह्यून को हिरासत में लिया था. उन पर पिछले सप्ताह मार्शल लॉ लागू करवाने में अहम भूमिका निभाने और राष्ट्रपति यून सूक योल की विद्रोह में मदद करने का आरोप है.

मार्शल लॉ की घोषणा का प्रस्ताव

अभियोजकों को संदेह है कि तत्कालीन रक्षा मंत्री ने यून को मार्शल लॉ की घोषणा का प्रस्ताव दिया था. इसके साथ ही नेशनल असेंबली परिसर और राष्ट्रीय चुनाव आयोग मुख्यालय में सैनिकों की तैनाती का आदेश दिया था. कानून के अनुसार, विद्रोह की साजिश रचने वालों को मौत, आजीवन कारावास या कम से कम पांच साल की जेल की सजा हो सकती है. कोरिया सुधार सेवा के आयुक्त जनरल शिन योंग-हे ने संसदीय कानून समिति की बैठक में बताया कि किम को खुद पर हुए हमले के बाद एक सुरक्षात्मक सेल में रखा गया है.

क्यों उठाया कदम

मुख्य विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रतिनिधि जंग चुंग-राय, जो समिति के अध्यक्ष हैं, ने कहा कि पूर्व रक्षा मंत्री ने यह चरम कदम इसलिए उठाया होगा, क्योंकि उन्हें लगा होगा कि कथित विद्रोह के मामले में अभियोजन पक्ष यून को नहीं, बल्कि उन्हें निशाना बना रहा है. हालांकि न्याय मंत्री पार्क सुंग-जे ने इस धारणा को खारिज कर दिया. उन्होंने बैठक के दौरान कहा, ‘मेरे पास इसके लिए कोई आधार नहीं है, लेकिन जिस व्यक्ति ने आत्महत्या करने की कोशिश की, उसके कई कारण हो सकते हैं, और मेरे पास यह जानने का कोई तरीका नहीं है.’

कुछ घंटों लागू रहा मार्शल लॉ


किम को बुधवार को हिरासत केंद्र में अभियोजकों द्वारा आगे की पूछताछ के लिए लाया गया. बता दें राष्ट्रपति यून सूक योल ने मंगलवार (03 दिसंबर) रात को आपातकालीन मार्शल लॉ की घोषणा की थी, लेकिन बुधवार को संसद द्वारा इसके खिलाफ मतदान किए जाने के बाद इसे निरस्त कर दिया गया. मार्शल लॉ कुछ घंटों के लिए ही लागू रहा. हालांकि चंद घटों के लिए लागू हुए मार्शल लॉ ने देश की राजनीति को हिला कर रख दिया. यून के मार्शल लॉ लगाने की विपक्षी पार्टियों के साथ ही सत्तारूढ़ पीपुल्स पावर पार्टी ने भी आलोचना की.

-भारत एक्सप्रेस

आईएएनएस

Recent Posts

पोर्ट ब्लेयर, अंडमान और निकोबार: नशीली दवाओं के विनाश पर बड़ा कदम

डीजीपी ने बताया कि इस सफलता में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, गृह मंत्रालय, और स्थानीय अधिकारियों…

12 mins ago

पीएम मोदी के नेतृत्व में जो बदलाव हुए, वह दिखावे तक सीमित नहीं : जॉन्टी रोड्स

हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैचों में विराट कोहली और रोहित शर्मा की…

14 mins ago

हिंदी सिनेमा का वो खूंखार विलेन, जो मुहमांगी फीस न मिले तो छोड़ देता था फिल्म, इन मशहूर डायलॉग से मिली अलग पहचान

बॉलीवुड के खूंखार विलेन कहे जाने वाले एक्टर ने अपने करियर में 400 से ज्यादा…

22 mins ago

सारी दुनिया प्रयागराज के महाकुंभ में आने को आतुर है : डॉ. दिनेश शर्मा

उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि 144 वर्षो के बाद…

52 mins ago