दुनिया

Quran Burning: स्वीडन में कुरान जलाए जाने पर लश्कर ने दी आत्मघाती हमले की धमकी, ईसाइयों में खौफ

Sweden Quran Burning: यूरोपीय देश स्वीडन में बकरीद के मौके पर कुरान जलाने की घटना से इस्‍लामिक मुल्‍कों के लोग भड़के हुए हैं. पड़ोसी मुल्‍क पाकिस्‍तान में सक्रिय आतंकवादी संगठनों ने इस घटना के जवाब में ईसाइयों पर हमले की धमकी दी है. सुन्नी आतंकवादी समूह लश्कर-ए-झांगवी की ओर से कहा गया है कि हम अल्‍लाह-ताला की शान में गुस्‍ताखी करने वालों को सबक सिखाएंगे. UCA न्‍यूज के मुताबिक, लश्‍कर ईसाइयों को निशाना बनाते हुए उन पर आत्मघाती हमला कर सकता है.

इस्‍लामिक कट्टरपंथियों की धमकियों से पाकिस्‍तान में अल्‍पसंख्‍यक डरे हुए हैं. पाकिस्तान में मौजूद चर्च के अनुयायियों ने वहां की हुकूमत से सुरक्षा की मांग की है. पाकिस्तान के कैथोलिक बिशप सम्मेलन के दौरान एक अधिकारी ने कहा कि सुन्नी आतंकवादी समूह लश्कर-ए-झांगवी ने ईसाइयों पर आत्मघाती हमले करने की धमकी दी है और कहा है कि स्‍वीडन की घटना का पाकिस्तान में जल्‍द रिएक्‍शन देखने को मिलेगा. कुछ पाकिस्‍तानी कट्टरपंथियों की ओर से ये तक कहा गया है कि वे ईसाइयों को जहन्‍नुम में भेज देंगे.

ईसाई समुदाय ने की कुरान जलाये जाने की निंदा
बिशप आयोग के कार्यकारी निदेशक नईम यूसुफ गिल ने कहा कि पाकिस्तान का ईसाई समुदाय स्वीडन में कुरान के अपमान की निंदा करता है. उन्होंने कहा कि एक धार्मिक अल्पसंख्यक के रूप में हम भाईचारे और शांति से रहते हैं और हमने हमेशा बहुसंख्यकों का समर्थन किया है. उन्होंने आगे कहा कि हम संवेदनशील कानूनों का उल्लंघन करने की कल्पना नहीं कर सकते.’ वहीं, दूसरी ओर कमीशन फॉर इंटरफेथ डायलॉग एंड इकोमेनिज्म के फैसलाबाद डायोकेसन निदेशक फादर खालिद रशीद ने मदीना टाउन में पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की, जहां लगभग 4,000 ईसाई रहते हैं. फादर खालिद ने कहा कि आप सभी को अपने संबंधित पुलिस स्टेशनों के संपर्क में रहना चाहिए.

फैसलाबाद डायोकेसन निदेशक फादर खालिद ने कहा कि कुछ लोग जिन्‍होंने कुरान को जलाया, उन्‍हें सजा मिलनी चाहिए. कुरान जलाना बंद होना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम सभी को पवित्र पुस्तकों का सम्मान करना चाहिए और शांति और सद्भाव की संस्कृति के लिए प्रयास करना चाहिए. पाकिस्‍तान में 2009 में पंजाब प्रांत में लश्कर-ए-झांगवी समर्थकों ने ईसाइयों के घरों पर हमला किया था, जिसमें 10 कैथोलिक मारे गए थे.

यह भी पढ़ें: दिवालिया होने से अब बच जाएगा पाकिस्‍तान? IMF ने दी 3 अरब डॉलर के लोन की मंजूरी, जानिए क्‍या हैं इस डील के मायने

Vijay Ram

ऑनलाइन जर्नलिज्म में रचे-रमे हैं. हिंदी न्यूज वेबसाइट्स के क्रिएटिव प्रेजेंटेशन पर फोकस रहा है. 10 साल से लेखन कर रहे. सनातन धर्म के पुराण, महाभारत-रामायण महाकाव्यों (हिंदी संकलन) में दो दशक से अध्ययनरत. सन् 2000 तक के प्रमुख अखबारों को संग्रहित किया. धर्म-अध्यात्म, देश-विदेश, सैन्य-रणनीति, राजनीति और फिल्मी खबरों में रुचि.

Recent Posts

टीम इंडिया को अपनी Spin बॉलिंग से नचाने वाला ये गेंदबाज ICC Player Of The Month अवार्ड के लिए हुआ नामित

अमेलिया केर, डिएंड्रा डॉटिन और लॉरा वोल्वार्ट अक्टूबर के लिए आईसीसी  प्लेयर ऑफ द मंथ…

28 mins ago

सलमान खान को धमकी देने वाले एक और शख्स का मुंबई पुलिस ने लगाया पता

कुछ दिनों पहले मुंबई ट्रैफिक पुलिस को सलमान खान को मारने की धमकी वाला एक…

1 hour ago

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बीच किम जोंग की दहशत, उत्तर कोरिया ने दागी बैलिस्टिक मिसाइल

उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर में छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों को लॉन्च किया है.…

1 hour ago