दुनिया

US द्वारा गाजा के लिए प्रस्तावित तत्काल युद्धविराम को UNSC ने किया पास, इजरायल ने कही ये बात

Israel-Gaza War: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में गाजा में युद्ध विराम के लिए अमेरिका का प्रस्ताव पारित कर दिया गया है. इसके तहत बंधकों की रिहाई के बदले में इजरायल के साथ संघर्ष को समाप्त करने की जिम्मेदारी हमास पर डाल दी गई है. हालांकि कहा जा रहा है कि हमास ने इस प्रस्ताव का स्वागत किया है. अमेरिका द्वारा लाये गए प्रस्ताव पर सोमवार को चीन सहित 14 सदस्य देशों ने वोट दिया था, जबकि रूस ने मतदान में हिस्सा ही नहीं लिया. इसी के साथ ही ये प्रस्ताव पारित हो गया है.

इसके तहत तीन-चरण में गाजा में शांति प्रस्ताव लागू किया जाएगा, जिसमें कतर और मिस्र की भूमिका भी होगी. अमेरिकी स्थायी प्रतिनिधि लिंडा थोमा-ग्रीनफील्ड ने मतदान के बाद कहा, “आज इस परिषद ने हमास को एक स्पष्ट संदेश दिया है. युद्ध विराम समझौते को स्वीकार करो.”

ये भी पढ़ें-मलावी के उपराष्ट्रपति Saulos Chilima को ले जा रहा विमान हुआ लापता, राष्ट्रपति ने रद्द की बहामास की यात्रा

इजरायल पहले ही हो चुका है सहमत

लिंडा थोमा-ग्रीनफील्ड ने कहा, “इजरायल पहले ही इस समझौते पर सहमत हो चुका है और अगर हमास भी ऐसा ही करता है तो लड़ाई आज ही रुक सकती है.” उन्होंने कहा, “मिस्र और कतर ने अमेरिका को भरोसा दिया है कि वे हमास के साथ रचनात्मक तरीके से जुड़ने के लिए काम करना जारी रखेंगे और अमेरिका यह सुनिश्चित करने में मदद करेगा कि इजरायल भी अपने दायित्वों को पूरा करे, बशर्ते कि हमास इस समझौते को स्वीकार कर ले.”

युद्ध समाप्त हो जाएगा

इजरायली राजनयिक रीट शापिर बेन-नफ्ताली ने परिषद से कहा, “अगर हमास बंधकों को रिहा कर दे और आत्मसमर्पण कर दे तो युद्ध समाप्त हो जाएगा. एक भी गोली नहीं चलेगी.” परिषद का यह प्रस्ताव अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के इजरायल पहुंचने के बीच आया है.

बेनी गैंट्ज़ ने नेतन्याहू पर लगाया है ये आरोप

बता दें कि ररिवार को इजरायली वॉर कैबिनेट में शामिल विपक्षी नेता बेनी गैंट्ज़ ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर बंधकों को वापस लाने और युद्ध को समाप्त करने के बजाय अपने राजनीतिक हितों को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया था. इसी के साथ ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया था.

इससे पहले शनिवार को इजरायली सेना ने गाजा में हमास के कब्जे वाले क्षेत्र से चार बंधकों को नाटकीय ढंग से बचा लेने की बात कही थी. बेन-नफ्ताली ने कहा, “हमास द्वारा बंधकों को रिहा करने से इनकार करने से यह साबित हो गया है कि बंधकों को वापस लाने के प्रयास में सैन्य साधनों को भी शामिल किया जाना चाहिए और यह शनिवार को साबित हो गया कि इसे कैसे हासिल किया जा सकता है.”

रियाद मंसूर ने दिया ये बयान

परिषद कक्ष के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए फिलिस्तीन के पर्यवेक्षक रियाद मंसूर ने कहा, “हम फिलिस्तीन के लोग देखना चाहते हैं कि यह प्रस्ताव कैसे लागू होगा.” इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि “हमने बड़ी संख्या में लोगों की जान जाते हुए देखा है.” उन्होंने ये भी कहा कि हत्याओं के लिए जवाबदेही तय होनी चाहिए.

36000 फिलिस्तीनी मारे गए

हमास द्वारा नियंत्रित गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायल के जवाबी हमलों में अब तक 36,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं. थॉमस-ग्रीनफील्ड के अनुसार, सुरक्षा परिषद द्वारा स्वीकृत योजना छह सप्ताह के युद्ध विराम के साथ शुरू होगी, जिसमें इजरायली बंधकों, जिसमें महिलाएं, घायल और बुजुर्ग हैं को छुड़ाया जाएगा और इसके बदले में इजरायली हिरासत से फिलिस्तीनियों को छोड़ा जाएगा. इसके बाद इजरायल को गाजा के आबादी वाले क्षेत्रों से अपने सैनिकों को वापस बुलाना होगा और नागरिकों को अपने घरों में लौटने की अनुमति दी जाएगी.

परिवार को दिए जाएंगे अवशेष

दूसरे चरण में, “गाजा में मौजूद सभी अन्य बंधकों की रिहाई और गाजा से इजरायली सेना की पूरी तरह वापसी के बदले में शत्रुता का स्थायी अंत होगा.” अंतिम चरण में “गाजा के लिए एक पुनर्निर्माण योजना की शुरुआत होगी और गाजा में मौजूद इजरायली और अन्य लोगों के अवशेषों को उनके परिवारों को वापस किया जाएगा.”

इजरायल को आश्वस्त करते हुए थॉमस-ग्रीनफील्ड ने कहा, “जैसा कि राष्ट्रपति बाइडेन ने स्पष्ट किया है, हमास अब 7 अक्टूबर की घटना को फिर से दोहराने लायक नहीं है और इजरायल की आत्मरक्षा के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका की प्रतिबद्धता अटल है.” रूस के स्थायी प्रतिनिधि वसीली नेबेंजिया ने प्रस्ताव पर संदेह व्यक्त किया और कहा कि यह प्लान कितना सफल होता है, देखना बाकी है. हालांकि, उन्होंने कहा कि मास्को इसे रोकना नहीं चाहता, क्योंकि इसे अरब देशों का समर्थन प्राप्त है.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

देश की राजनीति के सबसे बड़े कोढ़ हैं राहुल गांधी, वो सियासत को सिर्फ मनोरंजन समझते हैं: मंत्री गिरिराज सिंह

भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर…

35 mins ago

19 जुलाई तक इन राशि वालों की होगी बल्ले-बल्ले! लक्ष्मी नारायण योग बदलकर रख देगा सबकुछ

Lakshmi Narayan Yog: कर्क राशि में धन के कारक शुक्र और बुध के मिलने से…

1 hour ago

दुनिया में पहली बार इस्तेमाल होने जा रहा है Death Capsule; 30 सेकेंड में बिना दर्द के हो जाएगी मौत

इस देश में मरने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति के सामने ये शर्त भी रखी…

2 hours ago

Sawan 2024: 72 साल बाद सावन में बनने जा रहा दुर्लभ संयोग, इस विधि से करेंगे शिवजी की पूजा तो होगा लाभ

Sawan 2024 Special Coincidence: वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल सावन में 72 साल बाद…

2 hours ago

Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मारे गए 6 आतंकी, 2 जवान शहीद, राजौरी में आर्मी कैंप पर हमला

जम्मू-कश्मीर में कुलगाम के फ्रिसल चिन्निगम इलाके में शनिवार (6 जुलाई) दोपहर में मुठभेड़ शुरू…

2 hours ago