Bharat Express

मलावी के उपराष्ट्रपति Saulos Chilima को ले जा रहा विमान हुआ लापता, राष्ट्रपति ने रद्द की बहामास की यात्रा

राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा, “पूरी स्थिति साफ होने के बाद ही घटनाक्रम के बारे में जनता को जानकारी दी जाएगी.”

Saulos Chilima

फोटो-IANS

Saulos Chilima: मलावी से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां के उप-राष्ट्रपति साउलोस चिलिमा और नौ अन्य लोगों को ले जा रहा विमान लापता हो गया है. इसकी पुष्टि राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा की गई है.

उतरना था मज़ूज़ू अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर

इस घटना को लेकर बीबीसी ने बताया है कि मलावी रक्षा बल का विमान सोमवार सुबह राजधानी लिलोंग्वे से रवाना होने के बाद “रडार से गायब हो गया.” विमान से संपर्क न होने के बाद राष्ट्रपति ने खोज और बचाव अभियान का आदेश दिया. विमान को स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे के बाद देश के उत्तर में स्थित मज़ूज़ू अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरना था.

ये भी पढ़ें-इजरायल के वॉर कैबिनेट मंत्री Benny Gantz ने दिया इस्तीफा, चुनाव के लिए किया आह्वान, प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कही ये बड़ी बात

राष्ट्रपति ने रद्द की अपनी यात्रा

घटना की जानकारी के बाद मलावी के राष्ट्रपति लाज़रस चकवेरा ने बहामास की अपनी यात्रा रद्द कर दी है. राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा, “पूरी स्थिति साफ होने के बाद ही घटनाक्रम के बारे में जनता को जानकारी दी जाएगी.” बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, विमान के लापता होने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.

जारी है विमान की तलाश

मलावी के सूचना मंत्री मूसा कुंकुयू ने बीबीसी को बताया कि विमान को तलाश करने की कोशिश लगातार की जा रही है. उन्होंनेन ये भी बताया है कि “जिस हवाई अड्डे पर उन्हें उतरना था वो मज़ुज़ू के उत्तरी भाग में है.”

2022 में गिरफ्तार हुए थे चिलिमा

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, चिलिमा को 2022 में भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उन पर सरकारी अनुबंध देने के बदले में पैसे लेने का आरोप लगा था लेकिन पिछले महीने सबूत के अभाव में अदालत ने आरोपों को खारिज कर दिया था.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read