अजब-गजब

पिरामिड के अंदर छुपा 4500 साल पुराना राज, जानें कैसे बना ‘ग्रेट पिरामिड ऑफ गीजा’

4500 साल पुराने और जमीन से 480 फीट ऊंचे इस पिरामिड के अंदर ऐसा क्या था जिसे देखने के लिए रिसर्चर्स ने रोबोटिक कैमरा भेजा? रोबोट ने पिरामिड के अंदर जाकर एक जगह पर रुककर पत्थर का एक स्लैब पाया. रिसर्चर्स को लगा कि इस स्लैब के पीछे कोई बड़ा राज छिपा है. इसे जानने के लिए उन्होंने रोबोट में एक ड्रिल मशीन लगाई. ड्रिल से पत्थर में छोटे-छोटे छेद किए गए और उन छेदों के जरिए कैमरा अंदर भेजा गया. इस कैमरे ने जो दिखाया, वह 4500 साल से किसी ने नहीं देखा था.

माना जाता है कि पिरामिड को फराओ (मिस्र के राजा) के मकबरों के रूप में बनाया गया था. ये पिरामिड उनकी ताकत और काबिलियत का प्रतीक थे. मिस्र में कुल 138 पिरामिड हैं. इन सभी ने भूकंप और तूफानों का सामना किया है, लेकिन इनमें से एक भी हिला तक नहीं.

सबसे बड़ा और ऊंचा पिरामिड ग्रेट पिरामिड ऑफ गीजा (Great Pyramid of Giza) है. इसका बेस 13 एकड़ में फैला है. यानी इसमें 9 फुटबॉल ग्राउंड समा सकते हैं. इस पिरामिड को बनाने में 23 लाख से अधिक पत्थर लगे. हर पत्थर का वजन 50 टन से भी ज्यादा था. अनुमान है कि पिरामिड का कुल वजन करीब 60 लाख टन है. यह वजन 12 बुर्ज खलीफा जितना है.

पिरामिड बनाने की तकनीक

हजारों साल पहले, जब आधुनिक उपकरण नहीं थे, तब इन पिरामिड्स को कैसे बनाया गया? कैसे पत्थरों को 480 फीट ऊंचाई तक ले जाया गया? कैसे इनकी दीवारों को सटीक 51.5 डिग्री के कोण पर सेट किया गया?

सबसे पहले ऐसी जमीन चुनी गई, जो भारी पत्थरों का वजन सह सके. फिर तारों की मदद से चारों दिशाओं को चिह्नित किया गया. इसके लिए कंपास या किसी अन्य उपकरण का उपयोग नहीं किया गया. जिस जमीन पर पिरामिड बना, उसका एकदम सपाट होना जरूरी था. इसके लिए जमीन के चारों तरफ गड्ढे किए गए और उनमें पानी भरा गया. फिर पानी के स्तर के आधार पर ऊंची जमीन को काटकर बराबर किया गया.

पत्थरों को काटने और ढोने की चुनौती

पचास टन वजनी पत्थरों को काटने और आकार देने के लिए उस समय तांबे और आर्सेनिक से बनी छेनी का उपयोग किया गया. इन पत्थरों को काटने में मजदूरों को घंटों मेहनत करनी पड़ती थी. पिरामिड में इस्तेमाल किए गए खास पत्थर 250 किलोमीटर दूर तोरा से लाए गए. इन भारी पत्थरों को लाने के लिए न तो उस समय जानवरों का उपयोग हो सकता था, न ही ट्रक थे. इसलिए इन पत्थरों को नील नदी के जरिए बड़ी-बड़ी नावों में ढोया गया. पत्थरों को नाव पर लादने और उतारने के लिए 500 मजदूरों की टीम काम करती थी.

सबसे बड़ी चुनौती थी भारी पत्थरों को 480 फीट की ऊंचाई तक ले जाना. एक्सपर्ट्स का मानना है कि पत्थरों को स्पाइरल ट्रैक या जिगजैग रैंप की मदद से ऊपर ले जाया गया होगा. मजदूरों की बड़ी टीमें पत्थरों को रस्सों से खींचकर ऊपर ले जाती थी.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

आंध्र प्रदेश: तिरुपति मंदिर के वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ में भगदड़, 4 लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर के पास बुधवार को वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट वितरण…

7 mins ago

Meta ने फैक्ट चेक टीमों को हटाने की घोषणा की, नोबेल विजेता ने फैसले पर कहा- इससे बन सकती है बिना तथ्यों की दुनिया

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में मेटा प्लेटफॉर्म के सीईओ मार्क…

25 mins ago

गंगाजल का आचमन कर प्लास्टिक मुक्त महाकुम्भ के लिए की गई बड़े हनुमान की विशेष पूजा

सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री ने महाकुम्भ…

33 mins ago

भारत और ब्राजील दोनों मिलकर भर सकते हैं पूरी दुनिया का पेट

"साझे प्रयासों से हर क्षेत्र में हरियाली संभव है." यह उक्ति भारत और ब्राजील जैसे…

59 mins ago

नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप के उद्घाटन पर सीएम धामी ने कहा, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को दी जाएगी नौकरी

50वीं राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप का उद्घाटन करते हुए सीएम धामी ने बताया कि राज्य में…

2 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट का दिल्ली छावनी में फुटओवर ब्रिज के निर्माण के लिए निर्देश मांगने वाली याचिका सुनने से इनकार

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश विभु बाखरू और जस्टिस तुषार राव गडेला की खंडपीठ ने याचिका का…

2 hours ago