अजब-गजब

ब्रिटेन में अपनों का अंतिम संस्कार भी नहीं करा रहे हैं लोग! चौंका देने वाली वजह आई सामने

Britain News: ब्रिटेन से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. मीडिया सूत्रों के मुताबिक यहां पर लोग अपने परिजनों का अंतिम संस्कार विधि-विधान से न करा कर शवों को दफनस्थल पर यूहीं रखकर वापस लौट जा रहे हैं. ताकि कम खर्चे में ही अंतिम संस्कार किया जा सके. इसकी वजह महंगाई बताई जा रही है. इस तरह से कहा जा सकता है कि महंगाई पूरी दुनिया पर हावी है, जिससे अंतिम संस्कार तक करना महंगा हो गया है. यूरोपीय देश भी इसकी चपेट में हैं. हर चीजों की कीमतें आसमान छू रही हैं. यही कारण है कि यहां पर लोग पारंपर‍िक तरीके से अंत‍िम संस्‍कार नहीं करवा रहे हैं.

इसको लेकर मिरर की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि वित्त समूह सनलाइफ ने अंत‍िम संस्‍कार में आने वाले खर्च पर एक रिपोर्ट तैयार की है. इससे मालूम चलता है कि अब अधिकतर लोग डायरेक्‍ट क्र‍िमिनेशन करा रहे हैं. इसका मतलब होता है कि एक ऐसा अंत‍िम संस्‍कार ज‍िसमें पर‍िवार का कोई भी सदस्य शामिल न हो. इस पर खर्च भी बहुत थोड़ा ही आता है. रिपोर्ट में ये बताया गया है कि 2019 में जहां सिर्फ 3 प्रतिशत लोग ही अपने मृत पर‍िजनों का डायरेक्‍ट क्र‍िमिनेशन कराते थे तो वहीं अब यानी 2023 में यह संख्‍या बढ़कर 20 प्रतिशत हो गई है. अंतिम संस्कार के सामानों पर भी महंगाई ने ऐसा उछाल मारा है कि अधिक से अधिक लोग अपने परिवार के लोगों को अंतिम समय में अलविदा तक नहीं कह रहे हैं. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि बढ़ती महंगाई के बीच इसमें भी घोटाला होने लगा है. कई बार फ्यूनरल डायरेक्‍टर पैसे तो ले लेते हैं, लेकिन पूरी प्रक्र‍िया से अंत‍िम संस्‍कार भी नहीं करते क्योंकि वहां पर मृतक का कोई अपना मौजूद नहीं होता है.

ये भी पढ़ें-कोई लड़की पहाड़ पर सो रही है…जानें क्या है स्लीपिंग लेडी माउंटेन की सच्चाई? वायरल हुई अजब-गजब तस्वीर ने डाला हैरत में

उठाना पड़ रहा है इतना खर्चा

रिपोर्ट में बताया गया है कि अगर कोई अपने परिजन का अंतिम संस्कार खुद की मौजूदगी में करवाना चाहता है, तो उसे 4.29 लाख रुपये का खर्चा उठाना पड़ रहा है. जब‍क‍ि डायरेक्ट क्रिमिनेशन यानी बिना किसी की मौजूदगी में अंत‍िम संस्‍कार करवाने का खर्च केवल 1.5 लाख रुपये आ रहा है. रिपोर्ट में बताया गया है कि इससे फूलों और खानपान में बहुत कम खर्च होता है.

अंतिम संस्कार के लिए लेना पड़ रहा है कर्जा

अंतिम संस्कार की महंगाई के कारण यहां पर गरीबों को खासी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. गरीबों का अंतिम संस्कार कराने वाली संस्‍था डाउन टू अर्थ की लिंडसे मेस ने एक बयान में कहा है कि अंतिम संस्कार में अधिक पैसा खर्च होने की वजह से लोग गरीब होते जा रहे हैं. लोगों को कर्ज लेकर अंत‍िम संस्‍कार कराना पड़ रहा है. एक सर्वे में सामने आया है कि 60 प्रतिशत लोग सस्ते फूल और सस्ता ताबूत खरीद रहे हैं. ताकि कम पैसे में अंतिम संस्कार कराया जा सके. यहां पर दो गज जमीन भी इतनी महंगी हो गई है कि लोग अपनों के अंतिम संस्कार कराने से भी डरने लगे हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

Kyrgyzstan: मेडिकल की पढ़ाई के लिए पाकिस्तानी छात्रों का बना पहली पसंद, पढ़ रहे हैं इतने हजार स्टुडेंट्स, जानें क्या है इसका पाक से जुड़ाव

किर्गिस्तान का बॉर्डर नॉर्थ में कज़ाख़िस्तान, वेस्ट में उज़्बेकिस्तान, साउथ वेस्ट में ताजिकिस्तान और ईस्ट…

20 mins ago

सुकन्या समृद्धि योजना में कितने साल बाद खाता खुलवाने से मिलता है पूरा फायदा, जानिए क्या है नियम

Sukanya Samriddhi Yojana: बेटियों के लिए सरकार नई-नई योजनाएं शुरू करती हैं, इन्हीं में से…

2 hours ago

धन के कारक शुक्र देव करेंगे अपनी राशि में प्रवेश, इन 7 राशि वालों को होगा अचानक ये बड़ा लाभ!

Shukra Rashi Parivartan 2024 Effect: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को सुख और ऐश्वर्य का करक…

2 hours ago