अजब-गजब

कहां बहता है खूनी झरना? जिसको लेकर 100 साल तक रिसर्च करते रहे वैज्ञानिक, सामने आए चौंकाने वाले तथ्य

नदियों, तालाबों और झरनों में पानी बहता है. जिससे हर कोई वाकिफ है, लेकिन अगर आप से कहा जाए कि एक ऐसा भी झरना है जिसे खूनी झरना कहा जाता है तो आप चौंक जाएंगे. तो आइये आपको बताते हैं कि ये झरना कहां पर बहता है और ऐसा क्यों हो रहा है?

अंटार्कटिका महाद्वीप पर है खूनी झरना

दरअसल, पृथ्वी के दक्षिणी छोर पर अंटार्कटिका महाद्वीप स्थित है. जहां पर एक लाल रंग का झरना बहता है. जिसे खूनी झरना कहा जाता है. जिसे देखकर हर कोई हैरत में पड़ जाता है. अंटार्कटिका का ये वो इलाका है, जहां पर सूरज की किरणें महीनों तक नहीं पहुंचती हैं.

1911 में खूनी झरने के बारे में पता चला

इस झरने के बारे में वैज्ञानिकों को 1911 में पता चला था. बर्फ से निकलने वाले इस लाल रंग के पानी को देखकर वैज्ञानिक हैरान थे. झरने में लाल रंग के बह रहे दृव्य के बारे में पता लगाने के लिए अध्ययन में जुट गए. जिसपर करीब 100 सालों तक रिसर्च होती रही. कुछ लोग इसे दैवीय प्रकोप मानते रहे, तो कुछ लोग इसे इतिहास की किसी त्रासदी से जोड़कर देख रहे थे. इसके लाल रंग को देखकर इसपर रिसर्च करने वाले वैज्ञानिकों से इसका नाम लाल झरना रखा.

यह भी पढ़ें- मरने के बाद फिर जिंदा हुआ शख्स, बताई चौंकाने वाली बातें, पढ़ें उस दौरान उसने क्या देखा

लोहे की खदान मौजूद है

तमाम रिसर्च और अध्ययन के बाद वैज्ञानिकों ने दावा किया कि जिस इलाके में ये झरना बहता है, वहां पर लगभग तीन मील तक लोहे की खदान मौजूद है. जब झील का पानी लोहे की इस खदान के ऊपर से बहता है तो ऑक्सीजन के संपर्क में आने से इसके पानी का रंग लाल हो जाता है.

-भारत एक्सप्रेस

Shailendra Verma

Recent Posts

इस गांव के हर शख्स के पास है प्राइवेट जेट, ऑफिस जाना हो या बाजार, प्लेन से करते हैं सफर, जानें वजह

यहां की सड़कें और इन्फ्रास्ट्रक्चर खास तौर पर विमानों के टेकऑफ और लैंडिंग के लिए…

3 hours ago

दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला: सशस्त्र बलों में गर्भवती महिला अभ्यर्थियों के लिए मेडिकल जांच कराने की नीति अनुचित

कोर्ट ने कहा कि गर्भवती महिला उम्मीदवार के लिए हमेशा यह संभव नहीं हो सकता…

3 hours ago

Jammu and Kashmir Assembly Election: कांग्रेस के घोषणापत्र में महिलाओं को हर महीने 3,000 रुपये, युवाओं को बेरोजगारी भत्ते का वादा

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने सोमवार को अपना घोषणापत्र जारी किया. इस घोषणापत्र…

4 hours ago