विश्लेषण

Israel-Hamas War: फिलिस्तीनियों की ‘हमदर्द’ कांग्रेस फूंक-फूंककर रख रही कदम, क्या 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सता रहा डर?

Israel-Hamas War: हमास और इजरायल के बीच भीषण जंग जारी है. शनिवार को हमास ने इजरायल के रिहायशी इलाकों में महज 20 मिनट में 5000 रॉकेट दागे. इस हमले में 350 इजरायली नागरिकों की मौत हो गई. इसके तुरंत बाद इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध की घोषणा कर दी. जवाबी कार्रवाई के दौरान हमास के 17 ठिकानों को तबाह कर दिया गया. गाजा पट्टी में हमास के कई लड़ाके को मार गिराया गया. दुनिया भर के देशों ने इजरायल पर हुए इस आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया दी है.

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच बड़ी तनातनी के बाद कांग्रेस ने एक बयान जारी कर इजराइल में आतंकी हमलों की निंदा की, जिसके बाद बीजेपी-कांग्रेस के बीच बहस छिड़ गई. बीजेपी ने आरोप लगाया कि 2004-14 के बीच भारत को भी ऐसा ही झेलना पड़ा था. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस का हमेशा मानना रहा है कि फिलिस्तीनी लोगों की आकांक्षाएं बातचीत के जरिए ही पूरी होनी चाहिए. कांग्रेस ने कहा, किसी भी प्रकार की हिंसा कोई समाधान नहीं देती. भारत ने हमले की निंदा की है और पीएम मोदी ने कहा कि भारत इजराइल के साथ खड़ा है.

BJP ने कांग्रेस पर साधा निशाना

मुंबई आतंकी हमले सहित देश भर में विभिन्न आतंकी घटनाओं का उदाहरण देते हुए, भाजपा ने कहा, “इजरायल आज जो झेल रहा है, वही भारत ने 2004-14 के बीच झेला. कभी माफ मत करो, कभी मत भूलो…”. बीजेपी की ओर से जारी किए गए वीडियो में राहुल गांधी का एक बयान भी था जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘हर एक आतंकवादी हमले को रोकना बहुत मुश्किल है.”

भारत में कांग्रेस सतर्क

बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस फूंक-फूंककर कदम रख रही है. कांग्रेस नहीं चाह रही है कि कुछ ऐसा बयान दिया जाए जिससे विवाद खड़ा हो. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश कहते हैं, “कांग्रेस का हमेशा यह मानना रहा है कि फिलिस्तीन के लोगों की वैध आकांक्षाएं बातचीत के माध्यम से अवश्य ही पूरी की जानी चाहिए, वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी इजरायली चिंताओं का भी समाधान सुनिश्चित किया जाना चाहिए.” सबसे खास बात ये कि कांग्रेस ने इजरायल के समर्थन वाले पीएम मोदी के बयान की निंदा भी नहीं की है.

यह भी पढ़ें: Israel-Hamas War: इजरायल-हमास की ‘जंग’ में कौन सा देश किसके साथ…दो खेमे में बंटी दुनिया!

फिलिस्तीनियों की ‘हमदर्द’ कांग्रेस

कांग्रेस आज भले ही इजरायल पर हुए हमले की निंदा कर रही हो पर एक समय में फिलिस्तियों की हमदर्द रही है. कुछ महीने पहले कांग्रेस बीजेपी सरकार पर फिलिस्तीन के साथ किए गए कमिटमेंट से हटने का आरोप लगाया था. इसके अलावा साल 2021 के जून महीने में कांग्रेस ने गाजा में इजरायल और फिलिस्तीनियों के बीच चल रहे संघर्ष पर भारत के रुख की आलोचना की थी.

2024 के लोकभा चुनाव पर असर

बता दें कि फिलिस्तीन और इजरायल के बीच का विवाद मुस्लिम समुदाय की भावनाओं से जुड़ा है. मुसलमान,यहूदी और ईसाइयों के बीच पश्चिमी दीवार को लेकर जबरदस्त विवाद है. यह विवाद अल-अक्सा मस्जिद से जुड़ी है. इस विवाद से भारत के मुसलमानों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं. कोई भी पार्टी इस मुद्दे पर फिलीस्तीन के खिलाफ जाकर यहां पर मुसलमानों के गुस्से का शिकार नहीं होना चाहती हैं. शायद यही वजह है कि कांग्रेस ने यूटर्न लिया है.

-भारत एक्सप्रेस

 

Rakesh Kumar

Sr. Sub-Editor

Recent Posts

UP के झांसी मेडिकल कॉलेज में बड़ा हादसा: शिशु वार्ड में भीषण आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत, बचाव कार्य जारी

झांसी के महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष में शुक्रवार…

2 hours ago

Gomati Book Festival 2024: गोमती पुस्तक महोत्सव में बढ़ी पुस्तकों की ​बिक्री

Gomati Book Festival 2024: गोमती पुस्तक मेला में पिछले वर्षों की तुलना में लगभग 30…

4 hours ago

NCB ने दिल्ली से कई सौ करोड़ की कोकिन पकड़ी, ऑस्ट्रेलिया भेजने की फिराक में था आरोपी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नशा मुक्त भारत के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते…

4 hours ago

भारत बनेगा चीन की तरह प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता: Mark Mobius

हाल ही में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 10,900 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रावधान के साथ पीएम…

5 hours ago

भारत की 3.5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था हर पांच साल में दोगुनी होगी: विशेषज्ञ

मास्टरकार्ड के एशिया पैसिफिक के अध्यक्ष अरी सरकार ने इस बात को हाईलाइट किया कि…

5 hours ago

भारतीय रेलवे 96 प्रतिशत विद्युतीकरण के करीब; अफ्रीकी देशों को होगा डीजल इंजन का निर्यात

भारतीय रेलवे स्टील और खनन उद्योगों में उपयोग के लिए अफ्रीका को 20 डीजल इंजन…

6 hours ago