विश्लेषण

Israel-Hamas War: फिलिस्तीनियों की ‘हमदर्द’ कांग्रेस फूंक-फूंककर रख रही कदम, क्या 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सता रहा डर?

Israel-Hamas War: हमास और इजरायल के बीच भीषण जंग जारी है. शनिवार को हमास ने इजरायल के रिहायशी इलाकों में महज 20 मिनट में 5000 रॉकेट दागे. इस हमले में 350 इजरायली नागरिकों की मौत हो गई. इसके तुरंत बाद इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध की घोषणा कर दी. जवाबी कार्रवाई के दौरान हमास के 17 ठिकानों को तबाह कर दिया गया. गाजा पट्टी में हमास के कई लड़ाके को मार गिराया गया. दुनिया भर के देशों ने इजरायल पर हुए इस आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया दी है.

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच बड़ी तनातनी के बाद कांग्रेस ने एक बयान जारी कर इजराइल में आतंकी हमलों की निंदा की, जिसके बाद बीजेपी-कांग्रेस के बीच बहस छिड़ गई. बीजेपी ने आरोप लगाया कि 2004-14 के बीच भारत को भी ऐसा ही झेलना पड़ा था. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस का हमेशा मानना रहा है कि फिलिस्तीनी लोगों की आकांक्षाएं बातचीत के जरिए ही पूरी होनी चाहिए. कांग्रेस ने कहा, किसी भी प्रकार की हिंसा कोई समाधान नहीं देती. भारत ने हमले की निंदा की है और पीएम मोदी ने कहा कि भारत इजराइल के साथ खड़ा है.

BJP ने कांग्रेस पर साधा निशाना

मुंबई आतंकी हमले सहित देश भर में विभिन्न आतंकी घटनाओं का उदाहरण देते हुए, भाजपा ने कहा, “इजरायल आज जो झेल रहा है, वही भारत ने 2004-14 के बीच झेला. कभी माफ मत करो, कभी मत भूलो…”. बीजेपी की ओर से जारी किए गए वीडियो में राहुल गांधी का एक बयान भी था जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘हर एक आतंकवादी हमले को रोकना बहुत मुश्किल है.”

भारत में कांग्रेस सतर्क

बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस फूंक-फूंककर कदम रख रही है. कांग्रेस नहीं चाह रही है कि कुछ ऐसा बयान दिया जाए जिससे विवाद खड़ा हो. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश कहते हैं, “कांग्रेस का हमेशा यह मानना रहा है कि फिलिस्तीन के लोगों की वैध आकांक्षाएं बातचीत के माध्यम से अवश्य ही पूरी की जानी चाहिए, वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी इजरायली चिंताओं का भी समाधान सुनिश्चित किया जाना चाहिए.” सबसे खास बात ये कि कांग्रेस ने इजरायल के समर्थन वाले पीएम मोदी के बयान की निंदा भी नहीं की है.

यह भी पढ़ें: Israel-Hamas War: इजरायल-हमास की ‘जंग’ में कौन सा देश किसके साथ…दो खेमे में बंटी दुनिया!

फिलिस्तीनियों की ‘हमदर्द’ कांग्रेस

कांग्रेस आज भले ही इजरायल पर हुए हमले की निंदा कर रही हो पर एक समय में फिलिस्तियों की हमदर्द रही है. कुछ महीने पहले कांग्रेस बीजेपी सरकार पर फिलिस्तीन के साथ किए गए कमिटमेंट से हटने का आरोप लगाया था. इसके अलावा साल 2021 के जून महीने में कांग्रेस ने गाजा में इजरायल और फिलिस्तीनियों के बीच चल रहे संघर्ष पर भारत के रुख की आलोचना की थी.

2024 के लोकभा चुनाव पर असर

बता दें कि फिलिस्तीन और इजरायल के बीच का विवाद मुस्लिम समुदाय की भावनाओं से जुड़ा है. मुसलमान,यहूदी और ईसाइयों के बीच पश्चिमी दीवार को लेकर जबरदस्त विवाद है. यह विवाद अल-अक्सा मस्जिद से जुड़ी है. इस विवाद से भारत के मुसलमानों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं. कोई भी पार्टी इस मुद्दे पर फिलीस्तीन के खिलाफ जाकर यहां पर मुसलमानों के गुस्से का शिकार नहीं होना चाहती हैं. शायद यही वजह है कि कांग्रेस ने यूटर्न लिया है.

-भारत एक्सप्रेस

 

Rakesh Kumar

Sr. Sub-Editor

Recent Posts

सीएम योगी आदित्यनाथ ने चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती पर किसानों को किया सम्मानित

Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की…

22 mins ago

Delhi HC 24 दिसंबर को बीजेपी की याचिका पर करेगा सुनवाई, CAG रिपोर्ट विधानसभा में पेश करने की मांग

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट…

39 mins ago

पीएम मोदी ने 71 हजार युवाओं को बांटा नियुक्ति पत्र, बोले- भारत का युवा, नए आत्मविश्वास से भरा हुआ

पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के…

44 mins ago

लैंड फॉर जॉब घोटाले पर सीबीआई और ईडी के मामलों की सुनवाई 16 और 17 जनवरी को

इस मामले में लालू प्रसाद यादव सहित उनके परिवार के पांच सदस्य आरोपी है. इसमें…

1 hour ago

राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश ‘भाईजी’ की 9वीं पुण्यतिथि कल, इंदौर में मीडिया सेमिनार का होगा आयोजन, भारत एक्सप्रेस के सीएमडी उपेन्द्र राय होंगे मुख्य अतिथि

राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश 'भाईजी' ब्रह्माकुमारीज संस्था के मीडिया प्रभाग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इंदौर…

2 hours ago

Sunny Leone बनी ‘महतारी वंदन योजना’ की लाभार्थी! जानें, बस्तर से जुड़ी इस हैरान कर देने वाली खबर का सच

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत सनी लियोनी को हर महीने…

2 hours ago