विश्लेषण

Maharashtra Assembly Elections 2024: महाविकास अघाड़ी का DMK समीकरण और प्रमुख मुद्दे

प्रशांत त्यागी | वरिष्ठ संवाददाता, दिल्ली


Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 का माहौल अब तेज होता जा रहा है, और महाविकास अघाड़ी (MVA) ने अपनी पूरी ताकत इस चुनावी संघर्ष में झोंक दी है. एमवीए, जिसमें कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) का गठबंधन शामिल है, इस बार अपने खास डीएमके (दलित, मुस्लिम, कुनबी) समीकरण पर पूरा भरोसा कर रहा है. लोकसभा चुनावों में इस समीकरण के आधार पर उन्हें अच्छा समर्थन मिला था, और अब विधानसभा चुनावों में इसी रणनीति को आगे बढ़ाने की कोशिश की जा रही है.

लोकसभा चुनावों में सफलता और विधानसभा की चुनौतियां

2024 के लोकसभा चुनावों में, एमवीए ने दलित, मुस्लिम, और मराठा मतदाताओं के समर्थन के दम पर महाराष्ट्र की 48 में से 30 सीटों पर जीत दर्ज की थी. यह बड़ी सफलता थी ,लेकिन विधानसभा चुनावों के समीकरण और मुद्दे आमतौर पर लोकसभा चुनावों से अलग होते हैं. लोकसभा में जहां राष्ट्रीय मुद्दे हावी रहते हैं, वहीं विधानसभा चुनावों में स्थानीय मुद्दों और क्षेत्रीय समीकरणों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है.

प्रदेश कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार, दलित और मुस्लिम मतदाता इस चुनाव में भी एमवीए के साथ बने हुए हैं. लेकिन मराठा वोटरों का रुख इस बार थोड़ा असमंजसपूर्ण है, क्योंकि इस समुदाय का समर्थन एमवीए और महायुति (भाजपा और शिवसेना का गठबंधन) में बंट सकता है. मराठा बहुल्य क्षेत्रों में समर्थन को सुनिश्चित करने के लिए एमवीए ने वरिष्ठ नेता शरद पवार और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को जिम्मेदारी सौंपी है. ये दोनों नेता मराठवाड़ा और अन्य मराठा बहुल क्षेत्रों में धुआंधार प्रचार कर रहे हैं.

सूत्रों से मिले आंकड़ों के अनुसार, लोकसभा चुनावों में ओबीसी वोटरों का समर्थन महायुति और एमवीए दोनों में लगभग बराबर बंटा था, जबकि 58 प्रतिशत मराठा मतदाताओं ने महायुति का समर्थन किया था, वहीं 38 प्रतिशत ने एमवीए को चुना था. 46 प्रतिशत दलितों और 55 प्रतिशत आदिवासियों ने एमवीए को समर्थन दिया था.

आरक्षित सीटों पर एमवीए ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को प्रचार की कमान सौंपी है. ये नेता संविधान, आरक्षण और सामाजिक न्याय के मुद्दों को उठाकर दलित और आदिवासी समुदायों का समर्थन हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. उनका मानना है कि इन मुद्दों से दलित और आदिवासी मतदाता एमवीए के पक्ष में लामबंद होंगे और गठबंधन को विधानसभा में बहुमत के जादुई आंकड़े तक पहुंचा सकते हैं.

मुस्लिम वोट और एमवीए की रणनीति

मुस्लिम वोटरों का समर्थन इस चुनाव में भी एमवीए के लिए एक मजबूत आधार माना जा रहा है. लोकसभा चुनावों में करीब 72 प्रतिशत मुस्लिम मतदाताओं ने एमवीए के पक्ष में वोट दिया था, जबकि महायुति को मात्र 12 प्रतिशत मुस्लिम वोट मिले थे.


ये भी पढ़ें- PM Modi ने ‘जनजातीय गौरव दिवस’ पर 6,640 करोड़ रुपये की योजनाओं का दिया तोहफा, Bihar में ली खास सेल्फी


 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एमवीए ने डीएमके समीकरण और संविधान तथा आरक्षण जैसे मुद्दों को अपने प्रचार की धुरी बनाया है. दलित, मुस्लिम और आदिवासी समुदायों में अपनी पकड़ को मजबूत बनाकर, एमवीए बहुमत हासिल करने की कोशिश में है. हालांकि, मराठा वोटों के बंटवारे और ओबीसी समुदाय के रुख को देखते हुए यह कहना जल्दबाजी होगी कि एमवीए को बहुमत मिलेगा. दोनों गठबंधनों के बीच इस चुनाव में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है .

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

भारत के रियल एस्टेट सेक्टर में संस्थागत निवेशों ने 2024 में नया रिकॉर्ड स्थापित किया, देखिए आंकड़े

Indian Realty Institutional Investments: वर्ष 2024 में भारत का रियल एस्टेट सेक्‍टर अभूतपूर्व गति पकड़…

7 mins ago

2030 तक देश की GDP में 120 अरब डॉलर का योगदान दे सकते हैं Startups: Kalaari Capital

2023 में भारतीय स्टार्ट-अप्स ने देश की GDP में 35 अरब डॉलर का योगदान दिया…

10 mins ago

Mahakumbh 2025: सीएम योगी के निर्देश पर स्वच्छता का रखा जा रहा विशेष ध्यान, 24 घंटे अलर्ट रहेगी स्वास्थ्य विभाग की Vector Control Unit

Mahakumbh 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप महाकुंभ को स्वस्थ और स्वच्छ महाकुंभ…

12 mins ago

MahaKumbh 2025: महाकुंभ पुलिस को गाइड करेगा ऐप, Quick Response में होगा मददगार

MahaKumbh 2025: पुलिस मोबाइल ऐप विकसित करने का उद्देश्य इस बड़े आयोजन के दौरान पुलिस…

14 mins ago

राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल ने बचाए 3,431 करोड़ रुपये, करीब 10 लाख शिकायतों का हुआ समाधान

यह पोर्टल लोगों के पैसे को सुरक्षित रखने और साइबर अपराध रोकने में मदद कर…

16 mins ago

PE-VC फंड्स के निवेश में 156% की वृद्धि, नवंबर में 4 बिलियन डॉलर का निवेश

नवंबर 2024 में प्राइवेट इक्विटी (PE) और वेंचर कैपिटल (VC) फंड्स ने कुल 4 बिलियन…

21 mins ago