विश्लेषण

तुगलकी फरमान से NGT के आदेशों की अनदेखी की परिवहन विभाग ने

दिल्ली परिवहन विभाग ने NGT के आदेश पर तैयार मोटर वाहन स्क्रैपिंग पॉलिसी के तहत जारी लाइसेंस मनमाने तरीके से रद्द कर दिए हैं. क्योंकि इन सभी की स्क्रैपिंग यूनिट दिल्ली से बाहर हैं. दावा किया गया है कि केंद्र सरकार द्वारा पुराने वाहनों का निस्तारण करने वाली नई पॉलिसी के कारण ऐसा करना पड़ा. क्योंकि इस पॉलिसी के तहत किसी राज्य में पंजीकृत स्क्रैप लाइसेंस डीलर को उसी राज्य में स्क्रैपिंग यूनिट स्थापित करनी होगी. मगर हकीकत यह है कि केंद्र की नई पॉलिसी में ऐसी कोई शर्त ही नहीं है. ऐसे में परिवहन विभाग की कार्यशैली संदेह के घेरे में आ गई है.

NGT के आदेश पर बनी थी योजना

दिल्ली में 24 अगस्त 2018 को NGT के आदेश पर दिल्ली में पुराने मोटर वाहनों की स्क्रैपिंग की पालिसी तैयार की गई थी. इसके तहत कुल आठ कंपनियों को वाहनों की स्क्रैपिंग का लाइसेंस मिला हुआ था. पॉलिसी में भी स्पष्ट था कि लाइसेंस धारक NCR एरिया में भी यूनिट लगा सकता है. चूंकि दिल्ली में यूनिट लगाने के लिए प्रदूषण संबंधी अनापत्ति प्रमाणपत्र मिलने में बहुत अड़चनें थी तो इन सभी कंपनियों ने अपनी यूनिट दिल्ली में नहीं लगाई.

रद्द किए सभी लाइसेंस

मगर परिवहन विभाग ने 18 जनवरी को केंद्र सरकार के नए दिशा-निर्देशों देकर सभी आठ लाइसेंस रद्द कर दिए. कारण बताया गया है कि अब स्क्रैपिंग का लाइसेंस लेने वाली कंपनी को यूनिट भी उसी राज्य में लगानी होगी. लेकिन केंद्र के दिशा निर्देशों में ऐसा कहीं भी नहीं लिखा है. बल्कि मार्च 2022 में अधिसूचित Motor Vehicles (Registration and Functions of Vehicle Scrapping Facility Amendment) Rules, 2022 की धारा 8 (X) में तो उल्लेख किया गया है कि स्क्रैप यूनिट किसी भी राज्य में पंजीकृत वाहन को स्क्रैप कर सकती है.

एक विशेष आयुक्त की कारस्तानी

विभागीय सूत्रों की माने तो एक विशेष आयुक्त ने यह पूरी कारस्तानी की है. उसने 26 जनवरी के बाद उत्तर प्रदेश के कुछ स्क्रैप डीलरों के साथ मिलकर उन्हें दिल्ली में मौजूद पुराने वाहन उठाकर ले जाने के लिए अधिकृत करने की कोशिश भी की थी. लेकिन कानूनी विवाद बढ़ने की आशंका के कारण उस पर अमल नहीं हो पाया. उधर परिवहन के तुगलकी फरमान के खिलाफ एक लाइसेंस धारक कंपनी पाइनव्यू टेक्नोलॉजी ने उच्च न्यायालय में अपील भी दायर कर दी. जिसके बाद न्यायालय ने परिवहन विभाग को आठ हफ्ते के भीतर कंपनी का प्रतिवेदन निपटाने तब तक कंपनी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने का आदेश दिया है. यही वजह है कि वह कंपनी अभी भी पुराने वाहन स्क्रैप करने के लिए उन्हें जब्त कर रही है.

NGT में हो सकती है अवमानना की कार्रवाई

परिवहन विभाग के ही एक अधिकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने जो पालिसी बनाई है उसमे वाहन मालिकों को अपनी इच्छा से वाहन स्क्रैप कराना है. जबकि दिल्ली में यह पालिसी वायु प्रदूषण पर रोकथाम के लिए NGT के आदेश के आधार पर बनाई गई थी. इसके बाद परिवहन विभाग और यातायात पुलिस के अतिरिक्त दिल्ली नगर निगम, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद और दिल्ली छावनी बोर्ड को भी पुराने वाहन जब्त करने का अधिकार दिया गया था. यह सभी विभाग जब्त वाहनों को स्क्रैपिंग यूनिट को सौंपते है. यदि विभाग को इस मामले में कोई कदम उठाना था तो NGT को जानकारी देकर अनुमति लेनी चाहिए थी.

कैसे लगेंगी दिल्ली में यूनिट

परिवहन विभाग दावा कर रहा है कि वह नए सिरे से स्क्रैपिंग यूनिट के लाइसेंस के लिए आवेदन आमंत्रित करेगा. मगर सवाल यह है कि दिल्ली में स्क्रैपिंग यूनिट कैसे लग पाएंगी ? परिवहन विभाग ने स्क्रैपिंग यूनिट के लिए न्यूनतम एक हजार वर्ग गज भूमि का अनिवार्य प्रावधान रखा है. लेकिन वास्तव में स्क्रैपिंग यूनिट के लिए न्यूनतम सात से दस हजार गज भूखंड की जरुरत होती है. सबसे बड़ी बात है कि यह यूनिट दिल्ली में केवल मौजूदा 24 कंफर्मिंग औद्योगिक क्षेत्रों में स्थापित हो सकती है और दिल्ली के इन क्षेत्रों में फ़िलहाल डेढ़-दो एकड़ के भूखंड उपलब्ध ही नहीं हैं.

यह है असली मुसीबत

दरअसल 2018 तक प्रदूषण संबंधी मापदंडों के तहत स्क्रैपिंग यूनिट को रेड श्रेणी में शामिल किया गया था. जिसे बाद में ऑरेंज कर दिया गया. सूत्रों के अनुसार परिवहन विभाग ने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) से नोटिफाइड क्षेत्रों में स्क्रैपिंग यूनिट लगाने की अनुमति देने का दबाव डाला था. लेकिन NGT की तलवार को ध्यान में रखते हुए DPCC ने इसकी अनुमति देने से इंकार कर दिया।

सुबोध जैन

Recent Posts

SC ने अरविंद केजरीवाल और आतिशी को मानहानि मामले में दी राहत, निचली अदालत की सुनवाई पर रोक जारी

दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आपराधिक मानहानि के मामले में…

9 mins ago

कपिल देव ने भारतीय क्रिकेट टीम और गौतम अडानी पर रखी बेबाक राय, अश्विन के संन्यास को बताया बड़ा बदलाव

अहमदाबाद में अडानी ग्रुप के कार्यक्रम में कपिल देव ने भारतीय क्रिकेट टीम के हालिया…

20 mins ago

चीनी मिलों ने 70 दिनों में गन्ना किसानों को 8,126 करोड़ का किया भुगतान

खाद्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि 13 दिसंबर…

26 mins ago

भारत ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी में वैश्विक सहयोग बढ़ाने के लिए शुरू किया G20 टैलेंट वीजा, जानें क्या होंगे इसके फायदे

यह वीजा G20 देशों के विद्वानों, शोधकर्ताओं और पेशेवरों को भारत के वैज्ञानिक और शैक्षणिक…

31 mins ago

आईजीआई एयरपोर्ट टीम की सतर्क कोशिशों से बड़ी सफलता, यूपी के एक एजेंट को गिरफ्तार किया

IGI एयरपोर्ट की टीम की सतर्कता और प्रयासों ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की है,…

44 mins ago

New Year 2025: नये साल से पहले घर से इन चीजों को जल्द हटाएं, दूर हो जाएंगी सारी परेशानियां

New Year 2025: नए साल 2025 की शुरुआत से पहले घर से टूटे बर्तन, खराब…

1 hour ago