बिजनेस

NIPL अगले साल UPI को चार से छह अतिरिक्त देशों में लॉन्च करने की योजना बना रहा

एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स (एनआईपीएल), जो एनपीसीआई के घरेलू भुगतान उत्पादों को वैश्विक स्तर पर लागू करने के लिए जिम्मेदार संस्था है, एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, 2025 तक यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) की पहुंच को मौजूदा सात से बढ़ाकर चार से छह अतिरिक्त देशों तक विस्तारित करने की प्रक्रिया में है.

NIPL, जो कि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की पूरी तरह से स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, भारतीय पर्यटकों के लिए महत्वपूर्ण देशों जैसे कतर, थाईलैंड और दक्षिण-पूर्वी एशिया के अन्य देशों में UPI को लाइव करने की योजना बना रहा है.

NIPL के CEO रितेश शुक्ला ने मनीकंट्रोल फिनटेक कॉन्क्लेव में एक पैनल चर्चा के दौरान कहा, “जहां NPCI भारत में तेज गति से काम कर रहा है, वहीं हमारे पास बाहर के साझीदार हैं जिनकी परियोजना पूरी करने का अपना तरीका है. हमें उम्मीद है कि हम अगले साल 3-4 और देशों में UPI को लाइव कर पाएंगे, और अगर परियोजनाएँ समय पर पूरी होती हैं, तो छह देशों तक पहुंचने का लक्ष्य है.”

वर्तमान में, UPI भुगतान सात देशों में स्वीकार किए जाते हैं, जिनमें भूटान, मौरिशस, नेपाल, सिंगापुर, श्रीलंका और फ्रांस शामिल हैं. बीएचआईएम, फोनपे, पेटीएम और गूगल पे जैसे तीसरे पक्ष के एप्लिकेशन प्रोवाइडर्स सहित 20 ऐप्स इन अंतरराष्ट्रीय लेनदेन का समर्थन करते हैं.

शुक्ला ने आगे कहा, “हम अब उन बाजारों में ट्रैक्शन बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जहां हमने UPI को लाइव किया है. इसका मतलब है व्यापारियों और उपभोक्ताओं दोनों के बीच जागरूकता बढ़ाना. हम भारतीय बैंकों के साथ मिलकर ग्राहकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर UPI का उपयोग करने के बारे में जागरूक कर रहे हैं, और हम फिनटेक कंपनियों के साथ मिलकर उपयोगकर्ताओं को विदेशी बाजारों में पहुंचने पर सूचनाएं भेजने पर काम कर रहे हैं. हम अब तक छह एयरपोर्ट्स के अंतरराष्ट्रीय टर्मिनलों में लाइव हैं.”

NIPL के द्वारा UPI को अन्य देशों में लाने के अलावा, इसने पेरू, नामीबिया और त्रिनिदाद और टोबैगो जैसे देशों के साथ साझेदारी की है, ताकि भारत के रियल-टाइम भुगतान प्रणाली जैसा भुगतान ढांचा विकसित किया जा सके.

शुक्ला ने आगे कहा, “इन्फ्रास्ट्रक्चर स्तर पर, हम अन्य देशों को उनके घरेलू भुगतान आवश्यकताओं में आत्मनिर्भर बनने में मदद कर रहे हैं. एक बार ये प्रणालियाँ तैयार हो जाएं और फल-फूल जाएं, तो हम इन्हें भारत से जोड़ने पर विचार करेंगे ताकि दो देशों के बीच सीमा पार लेनदेन को दोनों बाजारों के बीच द्विपक्षीय आधार पर किया जा सके.”

इस संगठन ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और मौरिशस जैसे देशों के साथ मिलकर उनके लिए रूपे जैसा कार्ड योजना बनाने में भी मदद की है. NIPL अब उन विदेशी उपयोग के मामलों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है जो भारत में UPI जैसे पी2पी (P2P) और पी2एम (P2M) लेनदेन से संबंधित हैं. P2P लेनदेन के लिए, NIPL द्विपक्षीय और बहुपक्षीय प्रयासों पर काम कर रहा है.

ये भी पढ़ें- मध्य दिसंबर तक प्रत्यक्ष कर संग्रह 16.45% बढ़कर 15.82 लाख करोड़ रुपये पहुंचा

शुक्ला ने कहा, “उदाहरण के लिए, द्विपक्षीय प्रयासों में हमने भारत में UPI को सिंगापुर के PayNow से जोड़ दिया है. हम यूएई के Aani, जो UPI के समान एक तेज भुगतान प्रणाली है, के साथ चर्चा में हैं. हम एक और देश के साथ तैयार हैं, जहां एक महीने के भीतर लॉन्च होने की संभावना है.”

बहुपक्षीय प्रयासों में बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स (BIS) के तहत प्रोजेक्ट नेक्सस जैसी योजनाएं शामिल हैं, जिसमें भारत, मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर और थाईलैंड के केंद्रीय बैंक मिलकर काम कर रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

Year Ender 2024: इस साल लॉन्च हुए इन स्टार्टअप कंपनियों के IPO ने निवेशकों को किया मालामाल

2024 में भारत में कई कंपनियों ने आईपीओ लॉन्च किए, जिनमें स्टार्टअप्स भी शामिल थे.…

14 mins ago

Ambedkar को लेकर BJP-Congress आमने-सामने, Rahul Gandhi ने Amit Shah का इस्तीफा मांगा, यहां जानें पूरा अपडेट

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बीआर आंबेडकर को लेकर दिए गए बयान के कारण…

42 mins ago

यूपी में खुलेगा एक और मेडिकल कॉलेज: मेडिकल की पढ़ाई के साथ लोगों के इलाज की भी सुविधा मिलेगी, 430 बेड होंगे

वाराणसी का पंडित दीन दयाल उपाध्याय जिला अस्पताल अब मेडिकल कॉलेज बनेगा. वहां कॉलेज परिसर…

52 mins ago

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को ठोस कचरा प्रबंधन और पटाखों पर प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए

दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण से जुड़ी सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार ने पटाखों की…

1 hour ago

भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल को लेकर पंजाब सरकार को फटकार, सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल रिपोर्ट मांगी

मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया गया कि डल्लेवाल 24 दिनों से हड़ताल…

2 hours ago