Jamnagar : भारत के सबसे बड़े औद्योगिक समूहों में से एक रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने गुजरात स्थित जामनगर रिफाइनरी के 25 साल पूरे होने का जश्न मनाया. इस अवसर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं एमडी मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने रिलायंस कर्मचारियों और उनके परिवारों को संबोधित किया.
इस अवसर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने रिफाइनरी की उपलब्धियों का जिक्र किया और इस परियोजना को इंजीनियरिंग का चमत्कार बताया. वहीं, नीता अंबानी ने अपने संबोधन में अपने स्वर्गीय ससुर धीरूभाई अंबानी को याद किया और उनसे मिली प्रेरणा को श्रेय दिया. उन्होंने इस यात्रा को रिलायंस परिवार की एकता और मेहनत का प्रतीक बताया.
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की ओर से बीते 29 दिसंबर को सोशल मीडिया पर रिफाइनरी की कुछ तस्वीरें साझा की गई थीं. उनके बयान में कहा गया, “आज हम जामनगर रिफाइनरी के 25 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं – यह इनोवेशन, पैमाने और प्रभाव की एक असाधारण उपलब्धि है. इस इंजीनियरिंग चमत्कार के पीछे कई तथ्य रहे हैं.”
रिलायंस ने गुजरात के जामनगर में अपनी पहली रिफाइनरी 28 दिसंबर 1999 को शुरू की थी. इस रिफाइनरी ने रातों-रात भारत को ईंधन की कमी वाले देश से आत्मनिर्भर (Self-sufficient) और बाद में Surplus वाले देश में बदल दिया, जिससे यूरोप और अमेरिका को Gasoline और Gasoil का निर्यात किया जाने लगा.
यह भी पढ़िए: ग्लोबल सप्लाई चेन में भारत अहम भूमिका निभाने के लिए तैयार- Mahindra Group के चेयरमैन आनंद महिंद्रा
वर्ष 2025 का 18वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 8 से 10 जनवरी 2025 के बीच…
दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सुधार के चलते CAQM ने GRAP के स्टेज III के तहत…
जांच के दौरान NIA ने आरोपी के घर से कई डिजिटल उपकरण जैसे मोबाइल फोन,…
उत्तर प्रदेश में युवा चेतना संगठन द्वारा बलिया के अंदर मकर संक्रांति मिलन समारोह का…
पुलिस के जवानों की कागज पर दर्ज होने वाली हाजिरी महाकुम्भ में डिजिटल हाजिरी हो…
13 दिसंबर को बिहार में 912 केंद्रों पर बीपीएससी प्री परीक्षा आयोजित की गई थी,…