चुनाव

‘कांग्रेस का घिनौना सच अब उनके ही नेता ने उजागर कर दिया’, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का राहुल गांधी पर पलटवार

केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें राहुल गांधी ने कहा कि हमारी लड़ाई भाजपा और आरएसएस से नहीं है, बल्कि इंडियन स्टेट से भी है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घिनौना सच अब उनके ही नेता ने उजागर कर दिया है. कांग्रेस भारत को बदनाम और अपमानित करना चाहती है.

जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ”अब और छिपाया नहीं जा सकता है, कांग्रेस का घिनौना सच अब उनके ही नेता ने उजागर कर दिया है. मैं राहुल गांधी की यह स्पष्ट रूप से कहने के लिए ‘प्रशंसा’ करता हूं कि वह इंडियन स्टेट से लड़ रहे हैं. यह कोई रहस्य नहीं है कि राहुल गांधी और उनके इकोसिस्टम के अर्बन नक्सल और डीप स्टेट के साथ घनिष्ठ संबंध हैं, जो भारत को बदनाम करना, अपमानित करना और बदनाम करना चाहते हैं.”

उन्होंने आगे कहा, ”उनकी बार-बार की हरकतों ने भी इस विश्वास को मजबूत किया है. उन्होंने जो कुछ भी किया या कहा है, वह भारत को तोड़ने और हमारे समाज को विभाजित करने की दिशा में है. सत्ता के लिए उनकी लालच का मतलब देश की अखंडता से समझौता करना और लोगों के विश्वास को धोखा देना था. लेकिन, भारत की जनता समझदार है. उन्होंने तय कर लिया है कि वो राहुल गांधी और उनकी सड़ी-गली विचारधारा को हमेशा खारिज करेंगे.”

कांग्रेस के नए मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ में पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि हमारी लड़ाई भाजपा और आरएसएस से ही नहीं इंडियन स्टेट से भी है.

राष्ट्रीय राजधानी में नए कांग्रेस मुख्यालय के उद्घाटन के बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “ऐसा मत सोचिए कि हम निष्पक्ष लड़ाई लड़ रहे हैं. अगर आप मानते हैं कि यह सिर्फ भाजपा या आरएसएस जैसे राजनीतिक संगठन के खिलाफ है, तो समझ लीजिए कि उन्होंने हमारे देश की लगभग हर संस्था पर कब्जा कर लिया है. अब हमारी लड़ाई भारतीय राज्यों से भी है.”

वैचारिक लड़ाई का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने भारत के दो परस्पर विरोधी विचारधाराओं पर जोर दिया. उन्होंने कहा, “यह भारत में होने वाली मुख्य लड़ाई है. दो विचारधाराओं में टकराव है. एक हमारा विचार है संविधान का विचार और दूसरा आरएसएस का विचार है.”

यह भी पढ़िए: AAP सुप्रीमो केजरीवाल, भाजपा नेता प्रवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी और सतीश उपाध्याय ने भरा चुनावी नामांकन

आईएएनएस

Recent Posts

Maha Kumbh 2025: त्रिवेणी के संगम पर 1.7 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया पहला अमृत स्नान, बनेंगे नित नए रिकॉर्ड

महाकुंभ की शुरुआत में 1.7 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम के ठंडे पानी में आस्था की…

9 mins ago

सुप्रीम कोर्ट ने बर्खास्त IAS पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर रोक लगाई, UPSC और दिल्ली सरकार से जवाब मांगा

पूर्व ट्रेनी IAS पूजा खेडकर ने सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी,…

19 mins ago

Fitch Ratings: इस वित्‍त वर्ष के दौरान ब्याज दरों में कटौती से देश के कॉर्पोरेट्स को मिलेगा बड़ा फायदा

Infrastructure Spending: फिच रेटिंग्स का कहना है कि भारत की जीडीपी वृद्धि, बैंकिंग क्षेत्र की…

24 mins ago

ट्रंप सरकार में ये बनेंगे अमेरिका के NSA? भारत को बताया भविष्य का सबसे ‘महत्वपूर्ण साझेदार’

फ्लोरिडा के सांसद माइक वॉल्ट्ज ने भारत को अमेरिका का भविष्य का महत्वपूर्ण साझेदार बताया…

25 mins ago

SC ने मायावती के खिलाफ 15 साल पुराना केस किया बंद, मूर्तियों पर जनता के पैसे के दुरुपयोग का था आरोप

सुप्रीम कोर्ट ने बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ दर्ज 15 साल पुराने मामले को बंद…

29 mins ago

दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क बनी इंडियन मेट्रो सर्विस, PM मोदी के नेतृत्व में 1000 KM का विस्तार

Indian Metro Expansion : भारत का मेट्रो नेटवर्क 1000 किलोमीटर के विस्तार के साथ तीसरा…

39 mins ago