चुनाव

तमिलनाडु की राजनीति के राइजिंग स्टार हैं के अन्नामलाई, क्या भाजपा को दिला पाएंगे सीटों की संजीवनी?

K Annamalai is rising star of Tamil Nadu politics: चुनाव आयोग शनिवार दोपहर 3 बजे लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने वाला है. इससे ठीक एक दिन पहले पीएम मोदी तमिलनाडु के कन्याकुमारी पहुंचे. यहां उन्होंने विवेकानंद काॅलेज ग्राउंड में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उनके साथ तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष के अन्नामलाई भी मौजूद रहे. इस दौरान मंच पर पीएम मोदी अन्नामलाई को कुछ कहते नजर आए. वहीं अन्नामलाई भी मुंह पर हाथ रखकर उन्हें कुछ कह रहे थे. दोनों के बीच क्या बातचीत हुई इसका तो अंदाजा नहीं है लेकिन बिहार में चिराग पासवान की तरह वे तमिलनाडु में पीएम मोदी के हनुमान बन गए हैं. इससे पहले पीएम ने तिरुपुर में अन्नामलाई की पीठ थपथपाते हुए उनकी तारीफ की थी.

आईपीएस की नौकरी से वीआरएस लेकर राजनेता बने अन्नामलाई तमिलनाडु में भाजपा के लिए संजीवनी की तरह काम कर रहे हैं. उन्होंने 39 लोकसभा और 234 विधानसभाओं में मेरी भूमि मेरे लोग यात्रा के जरिए भाजपा को तमिलनाडु में घर-घर पहुंचाने का काम किया है. इस दौरान उन्होंने करीब 10 किलोमीटर की पद यात्रा की. भाजपा की तमिलनाडु में छवि हिंदू और हिंदी समर्थक की रही है. आजादी के बाद कांग्रेस और पेरियार स्थानीय लोगों के मन में यह छवि बनाने में कामयाब रहे कि भाजपा हिंदी थोप रही है. ऐसे में वहां के लोगों ने भी राष्ट्रीय दलों की बजाय क्षेत्रीय दलों को प्राथमिकता दी.

युवाओं में काफी लोकप्रिय हैं अन्नामलाई

भाजपा को तमिलनाडु में पिछले लोकसभा चुनाव में 3.6 प्रतिशत वोट मिले थे. भाजपा के नेताओं की रैलियों में कभी भाड़े की भीड़ जुटाई जाती थी. लेकिन आज आलम यह है कि पीएम मोदी की रैली में मैदान छोटे पड़ने लगे हैं. ऐसे में दशकों से भाजपा को तमिलनाडु में एक ऐसे नेता की तलाश थी जो पार्टी को स्थानीय राजनीति की मुख्य धारा में ला सके. तमिलनाडु में आज युवाओं के बीच अन्नामलाई एक विशेष पहचान कायम कर चुके हैं. वे काॅलेजों में छात्रों के बीच पहुंच जाते हैं तर्क के साथ उनके सवालों के जवाब देते हैं. उन्हें बताते हैं कि तमिलनाडु के लिए भाजपा क्यों जरूरी है. और उनके मन में जो डर है कि भाजपा हम पर हिंदी थोप देंगी. यह गलत है वह सभी भाषाओं की आजादी का सम्मान करती है.

कुल मिलाकर अन्नामलाई भाजपा और तमिलनाडु की राजनीति में राइजिंग स्टार हैं. उनकी पदयात्रा ने भाजपा को तमिलनाडु में घर-घर तक पहुंचाने का काम किया है. अन्नामलाई की मेहनत भाजपा का वोट प्रतिशत तो बढ़ेगा लेकिन यह सीटों में कन्वर्ट हो पाता है या नहीं. यह तो वक्त ही बताएगा.

Rakesh Choudhary

राकेश चौधरी भारत एक्सप्रेस वेबसाइट में सीनियर कंटेट राइटर के पद कार्यरत हैं। पिछले 6 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में काम कर रहे हैं। मूलरूप से जोधपुर (राजस्थान) के रहने वाले हैं। दिल्ली से पत्रकारिता और पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2018 में अमर उजाला डिजिटल (नोएडा) से की। इसके बाद समाचार प्लस, दैनिक जागरण, Inshorts मीडिया, News 24 और डीडी स्पोर्ट्स में भी अपनी सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया में रहने हुए पाॅलिटिकल बीट पर काम किया।

Recent Posts

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन अशोक पी. हिंदुजा ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

केंद्रीय मंत्री खट्टर ने भारत के बिजली और आवास क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए…

4 hours ago

चुनावी सभा से लौटे योगी तो कसे अफसरों के पेंच, कहा- जनहित के लिए बजट की कमी नहीं, परियोजनाओं को समय पर पूरा करें: मुख्यमंत्री

 चुनावी अभियान से वापस लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में…

6 hours ago

लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, कई दिनों से AIIMS में चल रहा था इलाज

लोक गायिका शारदा सिन्हा का दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. उन्होंने 72 वर्ष…

7 hours ago

सुनवाई में बाधा डाल रहे वकील को दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया ये आदेश, अब अगली Hearing पर करना होगा ये काम

दिल्ली हाईकोर्ट ने कई चेतावनी के बावजूद सुनवाई में बाधा डालने को लेकर एक वकील…

7 hours ago

Rau’s Coaching case: फुटेज और सेटेलाइट इमेज सुरक्षित रखने की मांग, कोर्ट ने CBI को दिए ये निर्देश

दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई से राजेन्द्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी…

7 hours ago