Lok Sabha Election: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार के समस्तीपुर में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सवाल किया कि अगर उनके आरोप के अनुसार उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी कांग्रेस को काला धन भेज रहे थे तो उनकी सरकार ने इस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्ल्कार्जुन खड़े ने कहा कि मोदी भारत के प्रधानमंत्री केवल इसलिए बन सके क्योंकि कांग्रेस ने इसकी आजादी के लिए लड़ाई लड़ी. प्रधानमंत्री कहते हैं कि हम अंबानी और अडानी पर चुप हैं, हम चुप नहीं हैं… मैं पूछ रहा हूं कि अगर उनके आरोप के अनुसार, हमें इन उद्योगपतियों से काला धन प्राप्त हुआ तो उनकी सरकार ने इस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की. क्या ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्होंने स्वयं काला धन प्राप्त किया था.
देश के लिए कांग्रेस के योगदान को याद करते हुए खड़गे ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्रियों इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने देश की एकता के लिए अपने जीवन का बलिदान दे दिया और महात्मा गांधी तथा राजेंद्र प्रसाद सहित अन्य लोगों के संघर्षों के कारण भारतीयों को मताधिकार का इस्तेमाल करने का अधिकार मिला.
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा की जानी चाहिए क्योंकि इसने एक चाय बेचने वाले के बेटे को प्रधानमंत्री और एक मजदूर के बेटे को विपक्षी दल का नेता बनाया. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री भगवान राम से ज्यादा कांग्रेस और गांधी परिवार का नाम लेते हैं.
-भारत एक्सप्रेस
केंद्रीय मंत्री खट्टर ने भारत के बिजली और आवास क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए…
शारदा सिन्हा की गायकी में एक खास बात यह है कि उन्होंने लोक संगीत को…
चुनावी अभियान से वापस लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में…
लोक गायिका शारदा सिन्हा का दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. उन्होंने 72 वर्ष…
दिल्ली हाईकोर्ट ने कई चेतावनी के बावजूद सुनवाई में बाधा डालने को लेकर एक वकील…
दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई से राजेन्द्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी…