चुनाव

Uttar Pradesh: लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ी BJP की टेंशन, Rajput Mahapanchayat ने किया बहिष्कार का ऐलान, CM योगी को लेकर कह दी ये बात

Rajput Mahapanchayat: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होने जा रहा है. इससे पहले राजपूत समाज ने तमाम भाजपा नेताओं का बहिष्कार कर बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है. मंगलवार को उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के खेड़ा गांव में राजपूत समाज ने स्वाभिमान महापंचायत का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग इकट्ठा हुए.

महापंचायत के बाद भाजपा का विरोध करने का निर्णय लिया गया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को छोड़कर अन्य नेताओं के बहिष्कार की घोषणा की गई. यह भी घोषणा की भाजपा प्रत्याशी को हराने वाले कैंडिडेट को वोट किया जाएगा.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से को जीतने के लिए हर राजनीतिक दल अपने-अपने हिसाब से दांव चलता रहा है. पहले भी कई बार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में राजपूत समाज बीजेपी के खिलाफ पंचायत कर चुका है. मंगलवार को मेरठ जिले की सरधना विधानसभा क्षेत्र के गांव खेड़ा में महापंचायत की गई. ये गांव मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र के तहत आता हैं.

ये भी पढ़ें-Ram Navami-2024: “यह पहली रामनवमी है, जब अयोध्या के भव्य और दिव्य राम मंदिर में…” PM मोदी ने रामलला को लेकर शेयर की भावुक पोस्ट, Video

इन मुद्दों पर हुई महापंचायत

बता दें कि राजपूत समाज ने इस महापंचायत को बुलाकर कई मुद्दे उठाए हैं. समाज का कहना है कि लोकसभा चुनाव में टिकट वितरण में उनको पूछा नहीं गया. समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने को लेकर भी ये महापंचायत हुई.

महापंचायत के निर्णय के बारे में पूरन सिंह ने मीडिया को जानकारी दी कि पंचों ने तय किया है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा का बहिष्कार किया जाएगा. जो भी राजनीति पार्टी समाज को हिस्सेदारी देगी और भाजपा प्रत्याशी को हराएगी, राजपूत समाज का वोट उसे ही जाएगा. उन्होंने ये भी बताया कि फिलहाल ये फैसला सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और कैराना लोकसभा सीट को लेकर किया गया है.

योगी को लेकर कही ये बात

इस मौके पर राजपूत समाज के कई वक्ताओं ने एक दल के उम्मीदवार का समर्थन किया. समाज ने भाजपा पर सरकारी योजनाओं को लागू न करने, बढ़ती बेरोजगारी, अग्निवीर योजना और समाज का अपमान करने का आरोप लगाया. हालांकि समाज ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बहिष्कार नहीं किया जाएगा. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी आवाज को केंद्रीय भाजपा नेतृत्व द्वारा नहीं सुना जा रहा है.

इनको क्यों नहीं दिया गया भारत रत्न

महापंचायत के दौरान राजपूत समाज ने समुदाय से आने वाले दो पूर्व प्रधानमंत्रियों – वीपी सिंह और चंद्रशेखर का नाम लेते हुए कहा कि अब तक इनको भारत रत्न क्यों नहीं दिया गया है? महापंचायत में शामिल बबली शर्मा ने कहा कि 2013 में एक पंचायत हुई थी, जिसने भाजपा को आगे बढ़ने और सरकार बनाने में मदद की थी लेकिन बाद में उन्होंने ऊंची जातियों की अनदेखी की. यहां तक कि युवाओं के लिए न तो कोई नौकरी है और न ही कोई काम हो रहा है. लोग अग्निवीर योजना के खिलाफ हैं. अब यही धरती भाजपा के पतन का कारण बनेगी.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलकर दी बधाई

भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…

7 hours ago

कुवैत यात्रा के समापन पर PM Modi को कुवैत के प्रधानमंत्री ने दी विशेष विदाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…

8 hours ago

भारत के बिना दुनिया वास्तव में आगे नहीं बढ़ सकती: पूर्व जर्मन राजदूत वाल्टर जे. लिंडनर

वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…

8 hours ago

Mahakumbh 2025: CM योगी के निर्देश पर महाकुंभ में स्वच्छता के विशेष इंतजाम, स्पेशल ऑफिसर करेंगे संतों और श्रद्धालुओं की हिफाजत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…

9 hours ago

UP में फिर चली IPS तबादला एक्सप्रेस, कई जिलों के कप्तान इधर से उधर..!

ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…

9 hours ago

World’s Most Expensive Cities: दुनिया में रहने के लिए इस साल कौन-से शहर सबसे महंगे? Forbes से जानिए

लीडिंग कंसल्टिंग फर्म मेरसर (Mercer) द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए कॉस्‍ट ऑफ…

9 hours ago