Sehore News: अपनी कथा और बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के जाने-माने कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन मामले में चुनाव आयोग से कांग्रेस द्वारा शिकायत की गई है.
कांग्रेस का आरोप है कि वह अपनी धार्मिक कथाओं में पार्टी विशेष और एक नेता का नाम लेकर वोट देने की अपील कर रहे हैं. यही नहीं पार्टी विशेष के नेताओं को बुलाकर धर्म का राजनीतिकरण भी कर रहे हैं. कथावाचक पंडित शर्मा की ओर से विठलेश सेवा समिति ने आरोपों का जवाब दिया है.
भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के नाम संबोधित एक पत्र जिला कांग्रेस के पूर्व महासचिव पंकज शर्मा द्वारा लिखा गया है और इसे कलेक्टर कार्यालय में दिया गया है. ये पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इसमें लिखा गया है, ‘पिछले दिनों सीहोर के कथावाचक प्रदीप मिश्रा का महाराष्ट्र के परतवाड़ा में एक धार्मिक कार्यक्रम था, जिसके पहले दिन 6 मई को उन्होंने सीधे-सीधे प्रधानमंत्री और भाजपा का नाम लेकर उनके लिए वोट मांगे थे, जो कि चुनाव आयोग के निर्देशों का उल्लंघन है और संविधान विरोधी है.’
पत्र के अनुसार, ‘इसी कथा कार्यक्रम में आखिरी दिन 12 मई को अमरावती की निर्दलीय सांसद और भाजपा सांसद प्रत्याशी नवनीत राणा ने भी धर्म के नाम पर वोट मांगे थे और भाषण दिया था.’ पत्र में दोनों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किए जाने की मांग की गई है.
कांग्रेस नेता पंकज शर्मा ने कथावाचक प्रदीप मिश्रा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह पहले भी देश के संविधान को बदलने, लोकतंत्र को खत्म करने और हिंदू राष्ट्र बनाने संबधी अनर्गल बयान दे चुके हैं और जान-बूझकर अपनी धार्मिक कथाओं में भाजपा नेताओं को बुलाकर धर्म के नाम पर वोट मांगकर भोली-भाली जनता को गुमराह कर रहे हैं. कांग्रेस नेता ने ये भी कहा है कि परतवाड़ा की कथा में भी उन्होंने भाजपा व प्रधानमंत्री के नाम पर वोट मांगा था और एक भाजपा सांसद प्रत्याशी को बुलाया था.
कथावाचक प्रदीप मिश्रा की ओर से इन आरोपों का जवाब विठलेश सेवा समिति ने दिया है. समिति के समीर शुक्ला ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि पंडित प्रदीप मिश्रा ने किसी पार्टी विशेष को वोट देने के लिए नहीं कहा था. उन्होंने सनातन के लिए मतदान करने की बात कही थी.
-भारत एक्सप्रेस
प्रदूषण की स्थिति बिगड़ने के बाद 16 दिसंबर से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ग्रेडेड…
महाराष्ट्र के पुणे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. पुणे में एक…
प्रदर्शनकारियों ने अल्लू अर्जुन के घर के बाहर तोड़फोड़ की और अभिनेता के घर पर…
हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में ठंड काफी बढ़ गई है. मौसम विभाग ने बिलासपुर,…
भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…